Move to Jagran APP

लोक गीत में दोराहा का गुरु नानक नेशनल कॉलेज अव्वल

श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित माता गंगा खालसा कालेज कोटां में कराए जा रहे पंजाब यूनिवर्सिटी के •ाोन ए यूथ फेस्टिवल के पहले और दूसरे दिन के नतीजे बुधवार को दूसरे दिन जारी किए गए। इनमें लोक गीत में गुरू नानक नेशनल कालेज दोराहा की टीम ने पहला माता गंगा खालसा कालेज कोटां ने दूसरा और एएस कालेज खन्ना ने तीसरा स्थान हासिल किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 02 Oct 2019 08:48 PM (IST)Updated: Wed, 02 Oct 2019 08:48 PM (IST)
लोक गीत में दोराहा का गुरु नानक नेशनल कॉलेज अव्वल
लोक गीत में दोराहा का गुरु नानक नेशनल कॉलेज अव्वल

जागरण संवाददाता, खन्ना : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित माता गंगा खालसा कॉलेज कोटां में करवाए जा रहे पंजाब यूनिवर्सिटी के जोन ए यूथ फेस्टिवल के पहले और दूसरे दिन के नतीजे बुधवार को दूसरे दिन जारी किए गए। लोक गीत में गुरु नानक नेशनल कॉलेज दोराहा की टीम ने पहला, माता गंगा खालसा कालेज कोटां ने दूसरा और एएस कालेज खन्ना ने तीसरा स्थान हासिल किया।

loksabha election banner

प्रकाशन में गुरु नानक नेशनल कॉलेज दोराहा का मनप्रीत सिंह पहले, श्री आत्म वल्लभ जैन कॉलेज हुसैनपुरा का मनदीप सिंह दूसरे और एमसीडी सरकारी कॉलेज लुधियाना का राम सिंह तीसरे, नान प्रकाशन में जीएनएन दोराहा की रतन कौर पहले और एमसीडी सरकारी कॉलेज लुधियाना का मनजिदर सिंह दूसरे स्थान पर रहे। क्रिएटिव राइटिग (शार्ट स्टोरी) में माता गंगा खालसा कॉलेज कोटा की रतनजोत कौर को पहला, एएस कालेज खन्ना की सुखमनी को दूसरा और माता गंगा खालसा कालेज की जसप्रीत कौर को तीसरा स्थान मिला।

सुंदर हिदी लिखाई में एएस कॉलेज खन्ना की ज्योति कमल पहले, श्री आत्म वल्लभ जैन कॉलेज हुसैनपुरा का मीतल जैन दूसरे और सरकारी कॉलेज करमसर की अमनदीप कौर तीसरे स्थान पर रहे। क्लासिकल म्यूजिक वोकल में आर्या कॉलेज लुधियाना का तनवीर सिंह पहले, एमसीडी सरकारी कॉलेज लुधियाना का तरन सिंह दूसरे और एएस कॉलेज खन्ना की श्वेता रानी तीसरे स्थान पर रहे।

निबंध लेखन में आर्या कॉलेज लुधियाना का अंकित प्रथम

क्रिएटिव राइटिग (निबंध लेखन) में आर्या कॉलेज लुधियाना के अंकित सहजपाल को पहला, पीयू रिजनल सेंटर लुधियाना की मनमीत कौर को दूसरा और अरविदो कॉलेज आफ कामर्स लुधियाना की विद्या सूद को तीसरा। इंडियन आर्केस्ट्रा में जीएएन कॉलेज दोराहा को पहला, एमसीडी सरकारी कॉलेज लुधियाना को दूसरा और मालवा कॉलेज बोंदली को तीसरा। इंडियन आर्केस्ट्रा (व्यक्तिगत) में जीएनएन दोराहा के राजबीर सिंह को पहला, मालवा कॉलेज बोंदली के गगनप्रीत सिंह को दूसरा और जीएनएन दोराहा के गौरव वर्मा को तीसरा।

क्रिएटिव राईटिग (कविता) में सरकारी कॉलेज करमसर के हरजोत सिंह को पहला, आर्या कॉलेज लुधियाना की मेघा मागो को दूसरा और जीजीएन खालसा कॉलेज लुधियाना की गुलीन संधू को तीसरा। अंग्रेजी की सुंदर लिखाई में श्री अरविदो कॉलेज आफ कामर्स लुधियाना की राजवीर कौर को पहला, जीजीएन खालसा कॉलेज लुधियाना की अलीशा को दूसरा और श्री अरविदो कॉलेज आफ कामर्स लुधियाना की अवनीत कौर को तीसरा।

समूह गान में जीएनएन दोराहा पहले, एमसीडी सरकारी कॉलेज लुधियाना दूसरे और मालवा कॉलेज बोंदली तीसरे स्थान पर रहे। समूह गान व्यक्तिगत में माता गंगा खालसा कालेज की रो•ाी को पहला, आर्या कालेज लुधियाना के धीरज चौहान को दूसरा और एएस कालेज खन्ना के साहिल खान को तीसरा। मुहावरेदार वार्तालाप में केएलएसडी कालेज लुधियाना पहले, एमसीडी सरकारी कॉलेज लुधियाना दूसरे और एएस कालेज खन्ना तीसरे स्थान पर रहे।

मुहावरेदार वार्तालाप व्यक्तिगत में केएलएसडी कालेज लुधियाना की हरकीरत कौर को पहला, श्री आत्म वल्लभ जैन कालेज हुसैनपुरा की रिया वर्मा को दूसरा और आर्या कालेज लुधियाना के हरमनप्रीत सिंह को तीसरा। पंजाबी की सुंदर लिखाई में सरकारी कालेज करमसर की हरजीत कौर को पहला, एससीडी सरकारी कालेज लुधियाना के विपिन कुमार को दूसरा और जीएनएन दोराहा की सीमा कुमारी व माता गंगा खालसा कालेज की कमलप्रीत कौर को तीसरा स्थाम मिला।

कविता में माता गंगा खालसा कॉलेज ने मारी बाजी

कविता उच्चारण में माता गंगा खालसा कॉलेज को पहला, जीएनएन दोराहा को दूसरा और आर्या कॉलेज लुधियाना को तीसरा। क्ले मॉडलिग में एससीडी सरकारी कॉलेज लुधियाना की हरप्रीत कौर को पहला, आर्या कॉलेज लुधियाना की सुनंदा वर्मा को दूसरा और सरकारी कॉलेज करमसर के रणजीत सिंह को तीसरा। फोटोग्राफी में श्री अरविदो कॉलेज आफ कामर्स लुधियाना के केशव गोयल को पहला, एससीडी सरकारी कॉलेज लुधियाना के बलजिदर सिंह को दूसरा और जीएनएन दोराहा के हरकीरत सिंह को तीसरा।

एसडीसी कॉलेज की सिमरदीप कौर आन द स्पाट पेंटिंग में अव्वल

आन द स्पाट पेंटिग में एससीडी सरकारी कॉलेज लुधियाना की सिमरदीप कौर को पहला, समला लोटिया एसडी कालेज लुधियाना के साहिल को दूसरा और श्री आत्म वल्लभ जैन कालेज हुसैनपुरा के यथार्थ हांडा को तीसरा। रंगोली में श्री आत्म वल्लभ जैन कालेज हुसैनपुरा के आदित्य वर्मा को पहला, माता गंगा खालसा कालेज कोटां के लवप्रीत सिंह को दूसरा और आर्या कालेज लुधियाना की सुशील कुमारी को तीसरा। कोलाज मेकिग में जीपीसी अलौड़ की प्रीति को पहला, एससीडी सरकारी कालेज लुधियाना की विधि गुप्ता को दूसरा और जीजीएन खालसा कालेज लुधियाना के दिलप्रीत सिंह को तीसरा स्थान मिला है। दूसरे दिन के मुकाबले

यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन थिएटर में नाटक और हिस्ट्रोनिक्स, संगीत में इंस्ट्रूमेंटल, म्यूजिक, इंडियन आर्केस्ट्रा, फोक आर्केस्ट्रा, फोक इंस्ट्रूमेंट्स, कला मुकाबलों में आन द स्पाट पेंटिग, फोटोग्राफी, कोलाज मेकिग, रंगोली, क्ले मॉडलिग, कार्टूनिग, पोस्टर मेकिग, इंस्टालेशन, लाइफ ड्राइंग और क्विज के मुकाबले हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.