Move to Jagran APP

अकाली दल ने कैप्टन के ओएसडी के साथ जारी की हेरोइन के साथ तस्कर राणों की तस्वीरें

पंजाब पुलिस की एसटीएफ टीम की तरफ से पूर्व अकाली सरपंच गुरदीप सिंह राणों को बड़ी मात्रा में हेरोइन के साथ पकड़ने से खन्ना की सियासत गर्मा गई है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 07 Nov 2020 08:32 PM (IST)Updated: Sat, 07 Nov 2020 08:32 PM (IST)
अकाली दल ने कैप्टन के ओएसडी के साथ जारी की हेरोइन के साथ तस्कर राणों की तस्वीरें
अकाली दल ने कैप्टन के ओएसडी के साथ जारी की हेरोइन के साथ तस्कर राणों की तस्वीरें

जासं, खन्ना : पंजाब पुलिस की एसटीएफ टीम की तरफ से पूर्व अकाली सरपंच गुरदीप सिंह राणों को बड़ी मात्रा में हेरोइन के साथ पकड़ने से खन्ना की सियासत गर्मा गई है। कांग्रेसियों की तरफ से अकाली लीडरशिप का रावणरूपी पुतला फूंकने के बाद अकाली दल ने भी पलटवार करते हुए कैप्टन अमरिदर सिंह के दो ओएसडी अंकित बांसल और दमनजीत सिंह मोही के साथ गुरदीप राणों की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी हैं। यह तस्वीरें राणों ने अपनी फेसबुक आइडी पर ही पोस्ट की हुई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि राणों की कांग्रेस नेताओं के साथ नजदीकियां हैं।

loksabha election banner

अकालियों ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की शह पर ही गुरदीप राणों पिछले चार साल से गनमैन लेकर घूम रहा है और कांग्रेसी उसके गैरकानूनी कामों में शामिल हैं। अकाली नेता यादविदर सिंह यादू ने शनिवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि खन्ना समेत पंजाब में पकड़े नकली शराब फैक्ट्रियों के मामले में चुप्पी साधने वाले कांग्रेसी लोगों को बताएं कि उन्होंने नकली शराब के मामले में अपनी जुबान क्यों नहीं खोली। इस मौके सर्वदीप सिंह कालीराव, परमप्रीत सिंह पोंपी, एडवोकेट जतिदर पाल सिंह, बाबा बहादुर सिंह, मोहन सिंह गिल, परमजीत सिंह बोबी, तेजिदर सिंह इकोलाहा, अनवार खान उपस्थित थे। अकाली नेताओं के पुतले फूंकने वालों पर करेंगे मानहानि का केस: यादू

यादविंदर यादू ने कहा कि अकाली नेताओं की तस्वीरें गुरदीप सिंह के साथ जोड़कर बदनाम करने वाले कांग्रेसियों पर मानहानि का केस किया जाएगा और गुरदीप राणों के मामलो की सीबीआइ से जांच करवाने की मांग की जाएगी। जिला यूथ अकाली दल प्रधान बलजिदर सिंह बबलू लोपों ने कहा कि कांग्रेस ने चार साल भ्रष्टाचार, नशे और नकली शराब के काम के सिवाय कुछ नहीं किया व अब बौखलाहट में आकर एक सोची समझी साजिश के अंतर्गत अकाली नेताओं का पुतला फूंका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.