Move to Jagran APP

कैप्टन का गडकरी को पत्र, भारतमाला परियोजना में शामिल हों 13 पंजाब के प्रोजेक्ट

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नितिन गडकरी से पंजाब के सात सड़क प्रोजेक्टों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने व 13 प्रोजेक्टों को भारतमाला परियोजना में शामिल करने की मांग की है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 17 May 2018 09:54 AM (IST)Updated: Fri, 18 May 2018 08:53 PM (IST)
कैप्टन का गडकरी को पत्र, भारतमाला परियोजना में शामिल हों 13 पंजाब के प्रोजेक्ट

जेएनएन, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के सात सड़क प्रोजेक्टों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के अलावा राज्य के 13 सड़क प्रोजेक्टों को भारतमाला परियोजना में शामिल करने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय राजमार्ग और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को इस संबंध में पत्र लिखा है। उन्‍होंने कहा है कि इससे लोगों को बेहतर सड़क संपर्क उपलब्ध होने के अलावा उनको बिना किसी अड़चन के आने-जाने की सुविधा मिल सकेगी।

loksabha election banner

पत्र में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि एनएच-64 पर भवानीगढ़ कस्बे में 250 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे पुल के निर्माण में तेजी लाया जाए। औद्योगिक शहर मंडी गोबिंदगढ़ का संपर्क 800 करोड़ रुपये की लागत से आर्थिक गलियारे के साथ जोडऩे का भी मुद्दा भी उठाया।

अमरिंदर सिंह ने पत्र में लिखा है कि केंद्र सरकार भारतमाला परियोजना के अधीन आर्थिक गलियारों, अंतर-गलियारों व फीडर रूट्स को विकसित कर रही है। अजमेर-लुधियाना आर्थिक गलियारा, जो मालेरकोटला-संगरूर-सुनाम-मूनक से गुजरता है, उसे स्वीकृत किया गया है। इस गलियारे को मंडी गोबिंदगढ़ के साथ जोड़े जाने से इसके इस्पात उद्योग को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि इसके लिए सीधा संपर्क संगरूर के नजदीक अमलोह-बाबरपुर-छिंटांवाला-भलवान फीडर रूट के साथ उपलब्ध करवाया जा सकता है।

इन सड़क प्रोजेक्टों को शामिल करने की मांग-

-लुधियाना-हंबड़ा-सिधवां बेट-धर्मकोट-कोट इसे खां (70 किमी)

-पातड़ां-मूनक (24 किमी)

-फिल्लौर-राहों (31.50 किमी)

-मोरिंडा-काईनौर-रोपड़ (18.03 किमी)

-पक्खों कैंचियां-भगता भाईका (35 किमी)

-अबोहर-हनुमानगढ़ (21 किमी)

-कोहाड़-साहनेवाल-डेहलों-पक्खोवाल से दाखा-बरनाला (63.35 किमी)

-भवानीगढ़-समाना (23 किमी)

-समराला-पायल-राड़ा-जगाड़ा (40.38 किमी)

-अमृतसर-फतेहगढ़ चूडिय़ां-डेरा बाबा नानक (45.75 किमी)

-बटाला-कादियां (15.50 किमी)

-लंबी-गिद्दड़बाहा (16.75 किमी)

-फिरोजपुर-फरीदकोट 31.22 (किमी)

-इन सड़कों की लंबाई 436.48 किलोमीटर है। इनकी लागत 1737.20 करोड़ रुपये है।

------

इन सात सड़क प्रोजेक्टों को नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग

-पटियाला-पातड़ां-मूनक (90 किमी)

-लांडरां-सरहिंद (32 किमी)

-गुरदासपुर-श्री हरगोबिंदपुर (40 किमी)

-ब्यास-मेहता-बटाला (35 किमी)

-लुधियाना-मत्तेवाड़ा-राहों (23 किमी)

-कपूरथला-नकोदर-नूरमहल-फिल्लौर (66 किमी)

-कपूरथला-करतारपुर-किशनगढ़-आदमपुर (35 किमी)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.