Move to Jagran APP

भादों की पहली झड़ी ने दिलाई उमस से राहत, जलभराव ने बढ़ाई आफत Ludhiana News

घंटाघर चौड़ा बाजार समराला चौक समेत शहर के अलग-अलग हिस्सों में जलभराव हो गया। इस वजह से जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई और लोग घंटों सड़कों पर फंसे रहे।

By Edited By: Published: Sun, 18 Aug 2019 04:30 AM (IST)Updated: Sun, 18 Aug 2019 10:46 AM (IST)
भादों की पहली झड़ी ने दिलाई उमस से राहत,  जलभराव ने बढ़ाई आफत Ludhiana News
भादों की पहली झड़ी ने दिलाई उमस से राहत, जलभराव ने बढ़ाई आफत Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। भादों की शुरुआत में मानसून की पहली झड़ी ने लोगों को भिगो दिया। बारिश से लोगों को कुछ दिनों से बढ़ी उमस से राहत तो जरूर मिली परंतु जगह-जगह हुए जलभराव से लोगों के लिए आफत बन गई। शनिवार को दोपहर बाद चार बजे शुरू हुई झमाझम बारिश देर रात तक जारी रही। बरसात के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया। घंटाघर, चौड़ा बाजार, समराला चौक समेत शहर के अलग-अलग हिस्सों में जलभराव हो गया। इस वजह से जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई और लोग घंटों सड़कों पर फंसे रहे।

loksabha election banner

मौसम विभाग की मानें तो शाम को चार बजे से साढ़े पांच बजे तक सिर्फ डेढ़ घंटे में ही 48.8 एमएम बारिश हो गई। अनुमान के मुताबिक रात 12 बजे तक 150 एमएम के करीब बारिश हो चुकी है। वहीं बुड्ढा दरिया में भी धीरे-धीरे पानी बढ़ता जा रहा है। दरिया का पानी रिहायशी इलाकों में न घुसे इसके लिए निगम की तरफ से संवेदनशील इलाकों में प्रबंध किए जा रहे हैं।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को अलर्ट जारी कर लुधियाना जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी थी। शनिवार सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही। सुबह हल्की बूंदाबंदी हुई लेकिन दोपहर बाद चार बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई जो देर रात तक भी जारी रही। भारी बारिश के कारण ढोलेवाल, शेरपुर चौक, आरके रोड, ¨लक रोड, जनकपुरी, समराला चौक, जालंधर बाईपास, पुरानी सब्जी मंडी, घंटाघर, बस स्टैंड, प्रीत पैलेस, गिल रोड, दोमोरिया पुल, चौड़ा बाजार, किताब बाजार, केसरगंज मंडी, साबुन बाजार, तालाब बाजार, गुड़मंडी समेत शहर के अंदरूनी बाजारों में पानी भर गया। चौड़ा बाजार के साथ लगते अन्य बाजारों में शाम पांच बजे जब पानी भरने लगा तो ज्यादातर दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी।

बुड्ढा दरिया के किनारे डटे रहे निगम अफसर

अलर्ट मिलते ही नगर निगम कमिश्नर कंवलप्रीत कौर बराड़ अफसरों के साथ बुड्ढा दरिया के किनारे पहुंच गई, क्योंकि एक अगस्त को हुई बारिश के दौरान भी शहर में पानी भर गया था और बुड्ढा दरिया का पानी तीन जगहों से रिहायशी इलाकों में जाने लगा था। इसलिए कमिश्नर ने इस बार बुड्ढा दरिया के सबसे संवेदनशील प्वाइंट न्यू कुंदन पुरी के पास पहले ही रेत की बोरियां लगवा दी थीं, ताकि पानी रिहायशी इलाकों में न घुसे। इसके अलावा जहां-जहां पुलियों पर कूड़ा जमा होता है वहां पर सफाई के लिए मशीनें तैनात की गई ताकि साथ-साथ सफाई होती रहे और पानी आगे निकलता रहे। देर रात करीब नौ बजे न्यू कुंदन पुरी में दरिया का पानी पुली तक पहुंच गया था। इसकी वजह से न्यू कुंदन पुरी की तरफ का बरसाती पानी दरिया में नहीं गिर पाया और इलाके में जलभराव हो गया।

अलर्ट के कारण बारिश शुरू होते ही सहमे लोग

मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी होने के कारण लोग पहले ही सहमे हुए थे। मौसम विभाग ने लुधियाना में 120 एमएम बारिश होने का अंदेशा जताया था। शनिवार को जैसे ही सुबह बादल छाए तो लोगों में दहशत फैलने लगी, लेकिन देर शाम जब लगातार मूसलाधार बारिश होती रही, तो लोग सहमे रहे।

फैक्टरियों में भी घुसा पानी, काम ठप

लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई फैक्ट्रियों में भी पानी भर गया। इस वजह से उद्यमियों को फैक्ट्रियां बंद करनी पड़ी। फोकल प्वाइंट, शेरपुर, इंडस्ट्रियल एरिया समेत अलग-अलग इलाकों में स्थित कई फैक्ट्रियों में पानी घुस गया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.