Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में तेज धूप से बढ़ा गर्मी का प्रकाेप बढ़ा, दोपहर बाद बदलेगा मौसम

Weather Forecast Ludhiana मौसम विभाग का कहना है कि दोपहर बाद मौसम बदलने की संभावना जताई है। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बादल छाएंगे और बूंदाबांदी हो सकती है। जल्द ही माैसम में बदलाव के आसार दिख रहे हैं।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Thu, 29 Apr 2021 11:12 AM (IST)
Hero Image
महानगर में पारा चरम पर है। (सांकेतिक फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। Weather Forecast Ludhiana: महानगर में पारा चरम पर है। बुधवार काे लू के थपेड़ों की वजह से 15 साल का रिकॉर्ड टूटा था। वीरवार सुबह भी सूरज के तेवर नरम नहीं पड़े। सुबह आठ बजे ही पारा 31 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। धूप विचलित कर रही थी। हालांकि राहत की बात है कि मौसम विभाग ने दोपहर बाद मौसम बदलने की संभावना जताई है। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बादल छाएंगे और बूंदाबांदी हो सकती है। जल्द ही माैसम में बदलाव के आसार हैं।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में टूटे कर्फ्यू और कोरोना से बचाव के नियम, रात 3 बजे से ही सब्जी मंडी में लगने लगता है जमावड़ा

घराें से बाहर कम ही निकल रहे लाेग

गर्मी के माैसम में लाेग घराें से बाहर कम ही निकल रहे हैं। पंजाब में काेराेना के चलते भी बाजाराें में लाेग कम ही आ रहे हैं। लुधियाना में काेराेना के सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। इसके अलावा शहर की सड़काें पर ट्रैफिक भी कम ही दिख रहा है। लाेग कम ही बाहर निकल रहे हैं। वहीं बाजाराें में भी चहल-पहल कम हाे गई है।

बीते सप्ताह कई दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने व तेज हवाओं के बाद  बारिश से किसानों की फसल प्रभावित हुई थी। मौसम विशेषज्ञ डा. दलजीत सिंह बताते हैं कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी बंद होने के बाद तेज धूप खिल रही है। आने वाले दिनाें में गर्मी और बढ़ सकती है। इसका असर निश्चित रूप से मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें-Night Curfew in Punjab: पांच बजे दुकानें बंद होने से कारोबार फीका, लुधियाना में 30 % तक गिरी सेल

यह भी पढ़ें-SAD अध्यक्ष सुखबीर बादल के घर कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन, SOI प्रधान राबिन बराड़ सहित 150 पर केस

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें