Move to Jagran APP

Coronavirus Vaccination: लुधियाना में वैक्सीनेशन का लक्ष्य बढ़ाया, अब तक साढ़े 26 लाख का टीकाकरण

Coronavirus Vaccination लुधियाना में दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की संख्या अधिक है। ऐसे में उन लोगों को भी वैक्सीन की डोज लगानी होगी। सितंबर के अंत तक 50 फीसद पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगा देंगे।

By Vipin KumarEdited By: Published: Sun, 19 Sep 2021 09:30 AM (IST)Updated: Sun, 19 Sep 2021 09:30 AM (IST)
Coronavirus Vaccination: लुधियाना में वैक्सीनेशन का लक्ष्य बढ़ाया, अब तक साढ़े 26 लाख का टीकाकरण
लुधियाना में दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की संख्या अधिक है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Coronavirus Vaccination: जिले में वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ रखी है। सितंबर में इसमें और तेजी आई है। मात्र 18 दिन में छह लाख दो हजार 14 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है। सेहत विभाग के अनुसार जिले में अब तक 26 लाख 65 हजार 799 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। शनिवार को भी 46 हजार 419 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई।

loksabha election banner

वैक्सीनेशन के नोडल अफसर डा. पुनीत जुनेजा का कहना है कि पहले जिले में 18 साल से अधिक उम्र के साढ़े 26 लाख पात्र लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। शनिवार को सिविल सर्जन डा. किरण आहलुवालिया ने कहा है कि जिले में 30 लाख लोगों को वैक्सीन लगाएंगे।

लुधियाना में दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की संख्या अधिक है। ऐसे में उन लोगों को भी वैक्सीन की डोज लगानी होगी। सितंबर के अंत तक 50 फीसद पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगा देंगे। इसके बाद सेहत विभाग का लक्ष्य सभी पात्र लोगों को दोनों डोज लगाने का है। लुधियाना वैक्सीनेशन के मामले में पंजाब में सबसे आगे चल रहा है।

यह भी पढ़ें-फील्डगंज मार्केट में दुकानदारों को त्योहारी सीजन से आस, पर कोरोना की तीसरी लहर का डर

---------------

पहली डोज : 19,13,584

हेल्थ केयर वर्कर : 33382

फ्रंटलाइन वर्कर : 1,10,973

18 से 44 साल : 979330

45 से 60 साल : 5,26,528

60 साल से अधिक : 2,63,371

---

दूसरी डोज : 7,50, 215

हेल्थ केयर वर्कर : 23,933

फ्रंटलाइन वर्कर- 33,355

18 से 44 साल : 308464

45 से 60 साल : 2,58,953

60 साल से अधिक : 1,25,510

---

आज नहीं लगेगी वैक्सीन :

जिले में कोविशील्ड व कोवैक्सीन का स्टाक खत्म हो गया है। रविवार को किसी भी सेंटर पर वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियाें ने दी।

यह भी पढ़ें-Honey Trap: पाकिस्तान की जासूसी करता बठिंडा MES का चपरासी गिरफ्तार, ISI काे भेजता था खुफिया सूचनाएं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.