Move to Jagran APP

फीके-फीके से लग रहे जिला बार एसोसिएशन चुनाव, उम्मीदवार उत्साहित, मतदाता खामोश

प्रधान पद के उम्मीदवार हरजोत सिंह हरिके द्वारा चुनावों को स्थगित करने के लिए माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की गई रिट पेटीशन पर सभी वकीलों की नजरें टिकी हुई है। इसकी सुनवाई बुधवार तक स्थगित हो गई है ।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Tue, 03 Nov 2020 08:46 PM (IST)Updated: Tue, 03 Nov 2020 08:46 PM (IST)
फीके-फीके से लग रहे जिला बार एसोसिएशन चुनाव, उम्मीदवार उत्साहित, मतदाता खामोश
अदालतों में कामकाज सुचारू रूप से न चलने के कारण कम संख्या में वकील कोर्ट कांप्लेक्स में आ रहे है।

लुधियाना, जेएनएन। जिला बार एसोसिएशन लुधियाना के छह नवंबर को होने वाले चुनावों को लेकर प्रत्याशियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है लेकिन वोटर बिलकुल शांत होकर बैठे हैं । कोरोना महामारी के चलते चुनाव फीके-फीके से लग रहे है । अदालतों में कामकाज सुचारू रूप से न चलने के कारण काफी कम संख्या में वकील कोर्ट कांप्लेक्स में आ रहे है। 

loksabha election banner

चुनाव अधिकारियों ने भी पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ वकीलों के लिए अलग से बूथ बनाए जाएंगे ताकि उनको किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस बीच प्रधान पद के उम्मीदवार हरजोत सिंह हरिके द्वारा चुनावों को स्थगित करने के लिए माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की गई रिट पेटीशन पर सभी वकीलों की नजरें टिकी हुई है। इसकी सुनवाई बुधवार तक स्थगित हो गई है । चुनाव कोमेटी के चेयरमैन जगमोहन सिंह, रिटर्निंग अधिकारी अमरदीप भाटिया व सहायक रिटर्निंग अधिकारी ललिता जैन ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार अधिक बूथ बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि करीब 20 बूथों को बनाकर चुनावों को संपन्न कराया जाएगा ताकि करोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते चुनावों को स्वास्थ्य विभाग के तहत जारी निर्देशों के मुताबिक करवाया जाएगा। वहीं, जिला बार संघ के चुनावों में कुछ दिन शेष रहने के चलते सभी उम्मीदवारों द्वारा अपने चुनाव प्रचार को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी गई है। संघ के चुनाव में प्रधान पद को लेकर तीन उम्मीदवारों अंकुर घई, हरजोत सिंह हरिके व गुरुकृपाल सिंह गिल का आपस में त्रिकोणीय मुकाबला होगा। इसके अलावा सचिव पद के लिए भी चुनावी मैदान में तीन उम्मीदवारों गगनदीप सिंह सैनी, सुखविंदर सिंह भाटिया व गुरुमुख सिंह के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान है।

उपप्रधान पद के लिए भी परविंदर सिंह परी, रजनीश महाजन व करण वर्मा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। संयुक्त सचिव पदों पर दविंदर सिंह ग्रेवाल व सचिन बाबा के बीच सीधा मुकाबला होगा, जबकि वित्त सचिव पद के लिए यादवद्र सिंह पहले ही चुनाव मैदान से हटने की घोषणा कर चुके हैं और इस संबंध में वो अपना नाम वापस लेने के लिए रिटर्निंग अधिकारियों को लिख भी चुके हैं। हालांकि रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा मामला पंजाब हरियाणा बार काउंसिल के समक्ष भेजा गया है। कार्यकारिणी के छह सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में कुल आठ उम्मीदवार अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.