Move to Jagran APP

पलकें बिछाकर संगत ने किया अंतराष्ट्रीय नगर कीर्तन का स्वागत Ludhiana News

नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह चाय फ्रूट पानी तथा मिठाई के लंगर लगाए गए थे। हर तरफ बोले सो निहाल के जयघोष गूंज रहे थे।

By Edited By: Published: Tue, 29 Oct 2019 08:00 AM (IST)Updated: Tue, 29 Oct 2019 02:38 PM (IST)
पलकें बिछाकर संगत ने किया अंतराष्ट्रीय नगर कीर्तन का स्वागत Ludhiana News

जगराओं, जेएनएन। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में लाहौर से चला अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन विभिन्न राज्यों से होते हुए अब वापस सुल्तानपुर लोधी जा रहा है। जगराओं के नजदीक गांव माणूके में इस नगर कीर्तन के पहुंचने पर शहर की संगत ने पलकें बिछाकर स्वागत किया। उनके दर्शन दीदार करने के लिए शहर की संगत में बेहद उत्साह रहा। संगत की तरफ से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। यह अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन बंदीछोड़ दिवस पर गुरुद्वारा टाहलीआणा साहिब रायकोट से आरंभ होकर जगराओं क्षेत्र के गांव माणूके में पहुंचा। नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह चाय, फ्रूट, पानी तथा मिठाई के लंगर लगाए गए थे। हर तरफ बोले सो निहाल के जयघोष गूंज रहे थे।

loksabha election banner

शिरोमणि कमेटी सदस्य गुरचरन सिंह ग्रेवाल ने नगर कीर्तन का स्वागत किया। पांच प्यारों को सिरोपा और गुरु साहिब के सत्कार के लिए पूर्व विधायक एसआर कलेर ने रुमाला साहिब भेंट किया। इस मौके शिारेमणि कमेटी सदस्य जगजीत सिंह तलवंडी, हरसुरिंदर सिंह गिल, कंवलजीत सिंह मल्ला, मैनेजर कर्मजीत सिंह नाभा, पूर्व सरपंच रेशम सिंह, निर्मल सिंह माणूके और गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व प्रधान जत्थेदार घण सिंह नगर कीर्तन में पहुंची शख्सियतों को सिरोपा भेंट किए। इस मौके दीपइंदर सिंह भंडारी, जसवीर सिंह देहडका, अमपजीत सिंह रसूलपुर, प्रिंसिपल चरनजीत सिंह भंडारी, गुरप्रीत सिंह, जत्थेदार प्रताप सिंह, कुलबीर सिंह, गुरचरन सिंह, रछपाल सिंह, हरचंद सिंह, सुरवेश कुमार, हरविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, एसएस चड्ढा, गुरप्रीत सिंह काउंके, गुरसेवक सिंह, हरप्रीत सिंह, चमकौर सिंह के अलावा भारी संख्या में संगत उपस्थित थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.