Move to Jagran APP

पंजाब नंबरदार एसोसिएशन गालिक का प्रतिनिधिमंडल मंत्री अरूणा चौधरी से मिला, मागों को लेकर अवगत करवाया

पंजाब नंबरदार एसोसिएशन गालिब का प्रतिनिधमंडल माल मंत्री अरूणा चौधरी से मिला। सूबा प्रधान गालिब ने नंबरदारों की मांगों को मंत्री के आगे उठाया। मंत्री ने नंबरदारों को भरोसा दिलाया कि वह सीएम से बात कर जल्द मांगों को पूरी करवाएंगे।

By Vinay KumarEdited By: Published: Wed, 06 Oct 2021 02:40 PM (IST)Updated: Wed, 06 Oct 2021 02:40 PM (IST)
पंजाब नंबरदार एसोसिएशन गालिक का प्रतिनिधिमंडल मंत्री अरूणा चौधरी से मिला, मागों को लेकर अवगत करवाया
पंजाब नंबरदार एसोसिएशन गालिब के सूबा प्रधान परमिंदर सिंह की अगुआई में प्रतिनिधिमंडल अरूणा चौधरी को मांगपत्र देते हुए।

जागरण संवाददाता, जगराओं। पंजाब नंबरदार एसोसिएशन गालिब के सूबा प्रधान परमिंदर सिंह गालिब की अगुवाई में बुधवार को नंबरदारों का प्रतिनिधिमंडल पंजाब के नए बने माल मंत्री अरूणा चौधरी को मिला। प्रतिनिधिमंडल ने अरूणा चौधरी को माल मंत्री बनने पर बधाई देते हुए नंबरदारों की लंबे समय से रूकी मांगों से अवगत करवाया। सूबा प्रधान गालिब ने बताया कि नंबरदारों की मुख्य मांगों में नंबरदारी पैतृक करने, नंबरदारों का मानभत्ता बढ़ाकर पांच हजार रुपए करना, पांच लाख रुपए का सेहत बीमा, मुफत बस पास व टेक्स की सुविधा उपलब्ध करवाना, जिला शिकायत कमेटियों में सदस्यता देना, तहसीलों व जिला स्तर पर दफतर बनाने आदि नंबरदारों की मांगों को जोरदार ढंग से उठाया गया। जिनको अरूणा चौधरी ने नंबरदाराें को भरोसा दिलाया कि वह मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से बात कर उनकी मांगों को जल्द पूरा करवाएंगे।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें- DGP व AG को हटाने के मामले में बोले भाजपा महासचिव गुप्ता, कहा- कांग्रेसियों को साढ़े चार साल तक भ्रष्टाचार दिखाई नहीं दिया

इस मौके पर सूबा महासचिव आलमजीत सिंह चकौही, जगजीत सिंह खाई, महिंदर सिंह तूर संगरूर, रणजीत सिंह चांगली, बलवीर सिंह मलेरकोटला, हरनेक सिंह जगराओं, सुखविंदर सिंह, सुख अमृतसर, बलवंत सिंह फाजिल्का, मलकीत सिंह, जगजीत सिंह पटियाला, जरनैल सिंह बाजवा, मलकीत सिंह, सुरमुख सिंह, बलदेव सिंह, कुलवंत कौर, मलकीयत सिंह दृढ़बा, सतनाम सिंह बसूवाल, जसवंत सिंह शेखदौलत, गुरदेव सिंह, जगतार सिंह सहित अन्य नंबरदार मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- Strike in Ludhiana : लुधियाना में अगले 11 दिन सरकारी दफ्तरों में नहीं होगा काम, जानिए क्या है वजह

यह भी पढ़ें- रामलीला मंचन में श्रीराम व माता सीता जन्म के दृश्य दिखाए

श्री माछीवाड़ा साहिब में सर्वहितकारी सभा श्री रामलीला कमेटी द्वारा दशहरा मैदान में रामलीला के मंचन की दूसरी रात का उद्घाटन मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे आढ़ती प्रभदीप सिंह रंधावा, नरिंदर नागपाल और अमन अग्रवाल ने संयुक्त रूप में किया। इस दौरान राजा दशरथ द्वारा श्रवण को मारने और श्री राम व माता सीता के जन्म लेने के दृश्य दिखाए गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.