Move to Jagran APP

Coronavirus Vaccination Ludhiana : लुधियाना में आज इन 162 स्थानों पर लगेगी वैक्सीन, यहां देखें पूरी लिस्ट

Coronavirus Vaccination Ludhiana लुधियाना में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 3382400 पहुंच गया है। वीरवार को 277 वैक्सीनेशन सेंटर पर कुल 31546 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। शुक्रवार को फिर से वैक्सीनेशन होगी और आंकड़ा 34 लाख छूने की संभावना है।

By Vinay KumarEdited By: Published: Fri, 22 Oct 2021 08:46 AM (IST)Updated: Fri, 22 Oct 2021 08:46 AM (IST)
लुधियाना में आज 12 जगहों पर कोवैक्सीन लगाई जाएगी।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 33,82,400 पहुंच गया है। वीरवार को 277 वैक्सीनेशन सेंटर पर कुल 31,546 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें सरकारी केंद्रों पर 29,214, निजी अस्पतालों में 424 और उद्योगों में 1908 लोगों की वैक्सीनेशन हुई। शुक्रवार को फिर वैक्सीनेशन होगी और आंकड़ा 34 लाख छूने की संभावना है। 12 स्थानों पर कोवैक्सीन और 150 स्थानों पर कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। यूसीएचसी सुभाष नगर, गुरुद्वारा साहिब किशोर नगर, गुरुद्वारा साहिब एमकेके कालोनी, यूपीएचसी महाराणा प्रताप नगर, नवल जैन करमसर कालोनी, न्यू भगवान नगर नानक सर, यूपीएचसी मुरादपुरा, अंबेडकर कालोनी, सीएचसी डेहलों, सब सेंटर पक्खोवाल, सीएचसी मलौद और पीएचसी सिहाड़ में कोवैक्सीन लगेगी।

loksabha election banner

शुक्रवार को इन स्थानों पर कोविशील्ड लगेगी

गुरु रविदास गुरुद्वारा पीरू बंदा, डिसेंट पब्लिक स्कूल अशोक नगर, यूपीएचसी शिवपुरी, गाबा गारमेंट््स सब्जीमंडी, यूपीएचसी सुभाष नगर, गुरुद्वारा साहिब किशोर नगर, गुरुद्वारा साहिब एमकेके कालोनी, यूपीएचसी महाराणा प्रताप नगर, नवल जैन करमसर कालोनी, न्यू भगवान नगर नानकसर गुरुद्वारा, सिविल अस्पताल लुधियाना एमसीएच बिल्डिंग, स्लम एरिया डिस्पेंसरी किदवई नगर, आरसी माधोपुरी, आरसी फील्डगंज, यूसीएचसी सीएस आफिस, एवरेस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्यासपुरा, आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल, यूपीएचसी भगवान नगर, यूपीएचसी ढोलेवाल, यूपीएचसी जनता नगर, एसएडी कोट मंगल सिंह, यूपीएचसी अब्दुल्लापुर बस्ती, यूपीएचसी दुगरी, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, आरसी माडल ग्राम, यूसीएचसी जवद्दी, यूपीएचसी सुनेत, सिविल अस्पताल जगराओं, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज व गल्र्स जगराओं, सिविल अस्पताल खन्ना, लेडी अस्पताल खन्ना, माडल टाउन डिस्पेंसरी, एसडीएच समराला, गुरु गोबिंद सिंह गुरुद्वारा समराला, विश्वकर्मा गुरुद्वारा समराला, गुरुद्वारा बाबा जोरावर सिंह फतेह सिंह रायकोट, एसडीएच रायकोट, सब सेंटर शेरपुर माछीवाड़ा, गवर्नमेंट स्कूल तखरां, सीएचसी डेहलों, सीएचसी पायल, पीएचसी विलेज रामपुर, दोराहा सीडी, एचडब्ल्यूसी लक्खा, एचडब्ल्यूसी भाम्मीपुरा, पीएचसी मणूका, एचडब्ल्यूसी रसूलपुर, एचडब्ल्यूसी कमलापुरा, एचडब्ल्यूसी डोल्हन, एचडब्ल्यूसी मीरपुर हंस, एचडब्ल्यूसी कोठे शेर जंग, कोठे पौना, चचरारी, एचडब्ल्यूसी मलक, आंगनबाड़ी सेंटर रत्तनगढ़ कूमकलां, पीएचसी मत्तेवाड़ा, बाबा श्री चंद गुरुद्वारा, एचडब्ल्यूसी अयाली खुर्द, पीएचसी लाडोवाल, बल्लोके, कृष्णा कालोनी, गणपति एनक्लेव नूरवाला, एचडब्ल्यूसी ख्वाजके, पीएचसी बस्सियां, एचडब्ल्यूसी नत्थेवाल, एचडब्ल्यूसी झोरडां, एचडब्ल्यूसी बिंजल, एचडब्ल्यूसी तलवंडी राय, एचडब्ल्यूसी बुर्ज हरि सिंह, एचडब्ल्यूसी हेरां, एचडब्ल्यूसी हलवारा, एचडब्ल्यूसी एतियाना, एचडब्ल्यूसी अकालगढ़, एचडब्ल्यूसी टूसा, सीएचसी सुधार, एचडब्ल्यूसी जस्सोवाल, एचडब्ल्यूसी कलसियां, पीएचसी लोहटबद्दी, एचडब्ल्यूसी जोहलां, एचडब्ल्यूसी धाधाहूर, एचडब्ल्यूसी कलसां, एचडब्ल्यूसी मुल्लांपुर, प्रम नगर मुल्लांपुर, एचडब्ल्यूसी दाखा, एचडब्ल्यूसी रकबा, पीएचसी मुल्लांपुर, पीएचसी मोही, एचडब्ल्यूसी सहोली, एचडब्ल्यूसी खंडूर, एचडब्ल्यूसी हिस्सोवाल, एचडब्ल्यूसी घुम्मन, सीएचसी पक्खोवाल, नूरपुरा, ताजपुर, गोंदवाल, बरूंडी, भैणी रोड़ा, फल्लेवाल, जंड, कालख, मेहमा सिंह वाला, बल्लोवाल, जोधां छोकर, जस्सोवाल, पमाली, डोलन खुर्द, सब सेंटर गिल, सब सेंटर आलमगीर, सब सेंटर संगोवाल, सब सेंटर कन्नीच, सब सेंटर कटानी कलां, सब सेंटर जमालपुर, सब सेंटर कोहाड़ा, सब सेंटर मंगली ऊंची, सब सेंटर खाकट, सब सेंटर शेररपुर, सब सेंटर डाबा, सब सेंटर लोहारा, सब सेंटर धांधरा, सब सेंटर जवद्दी, सब सेंटर ढंडारी कलां, डीवीएम स्कूल ग्यासपुरा, कोटला भारी, कुल्लेवाल, मोहनपुर, रहोन, गंगा एक्रोवुल, सीएचसी सिधवां बेट, एचडब्ल्यूसी शेरपुर खुर्द, एचडब्ल्यूसी लीला मेघ सिंह, एचडब्ल्यूसी सवद्दी कलां, एचडब्ल्यूसी कान्निया हुसैनी, एचडब्ल्यूसी बिर्क, एचडब्ल्यूसी मुंडियानी, पीएचसी हंबड़ा, एचडब्ल्यूसी भैणी आरियां, एचडब्ल्यूसी भुंदड़ी, एचडब्ल्यूसी बेर कलां, एचडब्ल्यूसी पंधेर खेरी, एचडब्ल्यूसी ङ्क्षटबर वाल, एचडब्ल्यूसी कुलार, एचडब्ल्यूसी भिक्खी, एचडब्ल्यूसी खुहली खुर्द, एचडब्ल्यूसी सेखां, एचडब्ल्यूसी बाबरपुर, एचडब्ल्यूसी सिहा दाउद, सीएचसी मलौद, ईएसआई माडल हास्पिटल और पीएयू (पीएयू कर्मचारियों के लिए)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.