Move to Jagran APP

फुटबॉल : लड़कों के मुकाबले में किंडर गार्टन स्कूल समराला की टीम जीती

पंजाब सरकार, खेल विभाग की ओर से तंदुरुस्त पंजाब को समर्पित जिला स्तरीय मुकाबले (लड़के-लड़किया) अंडर-1

By JagranEdited By: Published: Fri, 19 Oct 2018 09:30 AM (IST)Updated: Fri, 19 Oct 2018 09:30 AM (IST)
फुटबॉल : लड़कों के मुकाबले में किंडर गार्टन स्कूल समराला की टीम जीती
फुटबॉल : लड़कों के मुकाबले में किंडर गार्टन स्कूल समराला की टीम जीती

जासं, लुधियाना : पंजाब सरकार, खेल विभाग की ओर से तंदुरुस्त पंजाब को समर्पित जिला स्तरीय मुकाबले (लड़के-लड़किया) अंडर-18 के मुकाबले गुरु नानक स्टेडियम में करवाए जा रहे हैं। वीरवार को हुए फुटबॉल लड़कों के फाइनल मुकाबले में किंडर गार्टन सीनियर सेकेंडरी स्कूल समराला की टीम पहले, गाव पखोवाल दूसरे और गुरु नानक पब्लिक स्कूल सराभा नगर तीसरे स्थान पर रहा।

loksabha election banner

मल्टीपर्पज हाल में हुए वालीबॉल लड़कों के मुकाबले में एएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खन्ना की टीम पहले, नरेश चंद्र स्टेडियम खन्ना की टीम दूसरे और गुरु नानक स्टेडियम की टीम तीसरे स्थान पर रही। वालीबॉल लड़कियों के फाइनल मुकाबले में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गिदड़विंडी पहले, सीनियर सेकेंडरी स्कूल राड़ा साहिब दूसरे और राधा वाटिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल खन्ना तीसरे स्थान पर रही।

शास्त्री हाल में हुए बैडमिंटन लड़कों के मुकाबले में सहज भारद्वाज पहले, सानिदया नोटियाल दूसरे और नितिश तीसरे स्थान पर रही। जबकि लड़कियों के फाइनल मुकाबले में संत कौर पहले, प्रमिला शर्मा दूसरे और प्रेरणा डावर तीसरे स्थान पर रही। लैय्यर वैली में हुए स्केटिंग लड़कियों के मुकाबले में 500 मीटर रेस में सिमरदीप कौर पहले, भूमिका मेहता दूसरे स्थान पर रही। 500 मीटर इंलाइन में काविया सूद पहले, तहदिल दूसरे और जसलीन कौर तीसरे स्थान पर रही। 1000 मीटर में गुरमहक कौर पहले, सिमरदीप कौर दूसरे स्थान पर रही। लड़कों के मुकाबले में 500 मीटर क्वार्ड में मीतकमल सिंह पहले, गुरजोत सिंह दूसरे और हरसिमर सिंह तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह 500 मीटर इंलाइन में गुरकीरत सिंह पहले, तुशवी मलिक दूसरे और चशमीत सिंह तीसरे स्थान पर रहे। 1000 मीटर में गुरजोत सिंह पहले, मीतकमल दूसरे स्थान पर रहा।

वेटलिफ्टिंग लड़कियों के मुकाबले में 76 किलोग्राम में जसमीन कौर पहले, कमलजीत कौर दूसरे और राजवीर कौर तीसरे स्थान पर, 81 किलोग्राम में जसपाल कौर पहले, राजवीर कौर दूसरे और दिलप्रीत कौर तीसरे स्थान पर, 81 से अधिक किलोग्राम वर्ग में गुरसिमरन पहले, नीलू दूसरे और कमलप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रही। जूडो लड़कों के मुकाबले में माइनस 66 किलोग्राम में हरकीरत पहले, रिधम दूसरे और शुभकीरत तीसरे स्थान पर, माइनस 73 किलोग्राम में प्रभजोत पहले, मुकुल दूसरे और सक्षम तीसरे स्थान पर, माइनस 81 किलोग्राम में अभिषेक पहले, अनमोल दूसरे और गुरबाज तीसरे स्थान पर रहा। बॉक्सिंग : लड़कियों में 44-46 किलोग्राम में किरनदीप पहले

बॉक्सिंग लड़कियों के मुकाबले में 44-46 किलोग्राम में किरनदीप कौर पहले, अमनदीप कौर दूसरे और जसप्रीत कौर तीसरे स्थान पर, 46-48 किलोग्राम में कंचन पहले, मलविका दूसरे और अमनप्रीत कौर व एकमनूर कौर तीसरे स्थान पर, 48-50 किलोग्राम में खुशप्रीत कौर पहले, नवजोत कौर दूसरे और प्रभलीन कौर व सहजमन कौर तीसरे स्थान पर, 50-52 किलोग्राम में नवजोत कौर पहले, सपना रानी दूसरे व राहत तीसरे स्थान पर, 52-54 किलोग्राम में तमन्ना पहले और रुचिका दूसरे, 57-60 किलोग्राम में स्नेहा पहले, लक्षिता दूसरे और जैसमीन तीसरे स्थान पर रही। बॉक्सिंग : लड़कों के 50-52 किलो वर्ग में एलिस प्रथम

बॉक्सिंग लड़कों के मुकाबले में 44-46 किलोग्राम में प्रथम पहले, तेजस्वी दूसरे और अमन कुमार व चंदन कुमार तीसरे स्थान पर, 46-48 किलोग्राम में अर्शप्रीत सिंह पहले, कर्मजीत सिंह दूसरे और करन व कर्मवीर सिंह तीसरे स्थान पर, 48-50 किलोग्राम में निदिश बख्शी पहले, सरप्रीत सिंह दूसरे और करनप्रीत सिंह तीसरे स्थान पर, 50-52 किलोग्राम में एलिस कुमार पहले, रघुवीर सिंह दूसरे और तरनजीत सिंह तीसरे स्थान पर, 52-54 किलोग्राम में अर्शदीप सिंह पहले, करन मोरेया दूसरे और गुरप्रीत सिंह तीसरे स्थान पर, 54-57 किलोग्राम में लवप्रीत सिंह पहले, मदन कुमार दूसरे स्थान पर, 57-60 किलोग्राम में मोहम्मद दानिश पहले, जसकीर सिंह दूसरे और गुरसरन तीसरे स्थान पर रहा। बास्केटबॉल : लड़कों में गुरु नानक अकादमी जीती

बास्केटबॉल लड़कों के फाइनल मुकाबले में गुरु नानक अकादमी पहले, केएल मेमोरियल स्कूल दूसरे और पुलिस डीएवी स्कूल तीसरे स्थान पर, लड़कियों के मुकाबले में खालसा ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहले, जीएनपीएस स्कूल दूसरे और बीसीएम आर्य मॉडल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। एथलेटिक्स : 100 मीटर में प्रकाश और रमनइंदर ने मारी बाजी

एथलेटिक्स लड़कों के मुकाबले में 100 मीटर में प्रकाश सिंह पहले, अमित दुग्गल दूसरे और आर्यन तीसरे स्थान पर, 400 मीटर में गुरकमल सिंह राय पहले, राजवीर सिंह दूसरे और अजय कुमार तीसरे स्थान पर, 1500 मीटर में अजय कुमार पहले, हरनूर सिंह दूसरे और अमरजोत सिंह तीसरे स्थान पर रहा। लड़कियों के 100 मीटर मुकाबले में रमनइंदर कौर पहले, तरनीत कौर दूसरे और लवजीत कौर तीसरे स्थान पर, 400 मीटर मुकाबले में करनप्रीत कौर पहले, तरनीत कौर दूसरे और लवजीत कौर तीसरे स्थान पर रही। कबड्डी : लड़कों में गवर्नमेंट स्कूल कोटाला प्रथम

कबड्डी लड़कों के फाइनल मुकाबले में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटाला पहले, श्री गुरु नानक देव स्कूल आडलू दूसरे और सरकारी हाई स्कूल रणिया तीसरे स्थान पर रहा। हैंडबाल लड़कियों के फाइनल मुकाबले में पीएयू लुधियाना पहले, अमृत इंडो कैनेडियन दूसरे और बीवीएम स्कूल किचलू नगर तीसरे स्थान पर रहा। हैंडबाल लड़कों में पीएयू लुधियाना पहले, बीवीएम ऊधम सिंह दूसरे और डीएवी बीआरएस नगर तीसरे स्थान पर रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.