Move to Jagran APP

Black Fungus in Ludhiana: लुधियाना में फिर बढ़ा ब्लैक फंगस का प्रकोप, व्यक्ति की मौत

Black Fungus in Ludhiana शहर के साथ ही अब देहात के माछीवाड़ा के पास गांव में 37 वर्षीय व्यक्ति की ब्लैक फंगस और कोरोना के चलते मौत हो गई। उसकी तबीयत खराब होने पर सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।

By Vipin KumarEdited By: Published: Tue, 06 Jul 2021 09:27 AM (IST)Updated: Tue, 06 Jul 2021 09:27 AM (IST)
Black Fungus in Ludhiana: लुधियाना में फिर बढ़ा ब्लैक फंगस का प्रकोप, व्यक्ति की मौत
शहर के साथ ही अब देहात में ब्लैक फंगस के केस बढ़े। (फाइल फाेटाे)

श्री माछीवाड़ा साहिब, (लुधियाना) जेएनएन। Black Fungus in Ludhiana: माछीवाड़ा के पास गांव में 37 वर्षीय व्यक्ति की ब्लैक फंगस और कोरोना के चलते मौत हो गई। उसकी तबीयत खराब होने पर सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां उसमें कोरोना के साथ ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई। हालत बिगड़ती देख उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

loksabha election banner

सोमवार को नौ हजार सैंपलों की जांच में महज 11 केस पाजिटिव पाए गए हैं। इस तरह पाॅजिटिविटी रेट 0.12 प्रतिशत रहा। सेहत विभााग के अधिकारियों के अनुसार दूसरी लहर में पहली बार सबसे कम मामले आए हैं। राहत की बात यह भी है कि लगातार पांचवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। जिले में एक्टिव भी कम घटकर केवल 223 रह गए हैं।

पांच दिन में 83 मामले

जिले में पिछले पांच दिनों कोरोना के 83 मामले आए हैं, जबकि मौत एक भी नहीं हुई। जिले में अब तक कोरोना के 87047 मामले आ चुके हैं। इनमें से 84737 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। इससे जिले में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.37 फीसद हो चुकी है।

क्या है ब्लैक फंगस ?

म्यूकरमायकोसिस एक तरह का काफी दुर्लभ फंगल इंफेक्शन है जो शरीर में बहुत तेजी से फैलता है। इसे ब्लैक फंगस भी कहा जाता है। म्यूकरमायकोसिस इंफेक्शन दिमाग, फेफड़े या फिर स्किन पर भी हो सकता है। इस बीमारी में कई के आंखों की रोशनी चली जाती है वहीं कुछ मरीजों के जबड़े और नाक की हड्डी गल जाती है। अगर इसे समय रहते कंट्रोल न किया गया तो इससे मरीज की मौत भी हो सकती है। यह मुख्य रूप से उन लोगों को प्रभावित करता है जो स्वास्थ्य समस्याओं के लिए दवा पर हैं जो पर्यावरणीय रोगजनकों से लड़ने की उनकी क्षमता को कम करता है।

यह भी पढ़ें-Power Crisis In Punjab: लुधियाना में पावर कट से इंडस्ट्री बेहाल, निर्यातकों को तीन दिन में 450 करोड़ का प्रोडक्शन लाॅस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.