Move to Jagran APP

लुधियाना सामूहिक दुष्‍कर्म के आरोपितों पर फूटा लोगों का गुस्‍सा, बदमाशों की ऐसी हालत की

पंजाब के लुधियाना में 10 बदमाशों द्वारा 21 साल की युवती से सामूहिक दुष्‍कर्म के मामले में अब तक पकड़े गए तीन आरोपितों पर लोगों का गुस्‍सा फूट पड़ा।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 13 Feb 2019 05:55 PM (IST)Updated: Thu, 14 Feb 2019 09:27 AM (IST)
लुधियाना सामूहिक दुष्‍कर्म के आरोपितों पर फूटा लोगों का गुस्‍सा, बदमाशों की ऐसी हालत की
लुधियाना सामूहिक दुष्‍कर्म के आरोपितों पर फूटा लोगों का गुस्‍सा, बदमाशों की ऐसी हालत की

लुधियाना/चंडीगढ़, जेएनएन। शहर के इस्‍सेबाल क्षेत्र के पास 21 साल की युवती को कार से खींचकर सामूहिक दुष्‍कर्म करने के मामले में पकड़े गए तीन लाेगों पर गुस्‍सा फूट पड़ा। पुलिस गिरफ्तार अारोपिताें को अदालत में पेश करने के लिए ले जा रही थी तो लोगों ने उनको गालियां दीं और जूतियां मारीं। इस मामले में अब तक तीन आरोपितों को पकड़ा गया है और सात अब भी फरार हैं। युवती से 10 लोगों ने शनिवार की रात सामूहिक दुष्‍कर्म किया था। युवती अपने दोस्त के साथ कार में घूमने जा रही थी। यह मामला बुधवार को विधानसभा में भी उठा। सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस मामले में अारोपितोें को बख्‍शा नहीं जाएगा आैर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

loksabha election banner

इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया और एक ने आत्‍मसमर्पण कर दिया। एक अारोपित बंगा (नवांशहर) निवासी सादिक अली को पुलिस ने  नवांशहर से गिरफ्तार किया। उसके साथी गांव जसपाल बांगड़ (लुधियाना) निवासी जगरूप सिंह ने थाने में सरेंडर कर दिया। तीसरे आरोपित सुरमू को जम्‍मू-कश्‍मीर के गांव चक्‍क से गिरफ्तार किया गया। वह वारदात के बाद पैतृक गांव कठुआ भाग गया था।

तीनों को बुधवार को लुधियाना की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने तीनों को सात दिनों के पुलिस रिमांड पर दे दिया। पुलिस आरोपितों को अदालत में पेश करने ले जा रही थी तो लोगों का गुस्‍सा फूट पड़ा। लोगों ने उनको गालियां दीं और जमकर कोसा। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर जूती भी मारी। पुलिस आरोपितों को लोगों से बचाकर अदालत में ले गई।

विधानसभा में गूंजा मामला, सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा- कड़ी कार्रवाई होगी

उधर, युवती से सामूहिक दुष्‍कर्म का मामला चंडीगढ़ में पंजाब विधानसभा में भी गूंजा। विपक्षी दलों ने इस पर सदन में चर्चा कराने की मांग की आैर हंगामा किया। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने सदन को विश्‍वास दिलाया कि इस मामले में किसी को बख्‍शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्‍‍होंने कहा कि राज्‍य में दुष्‍कर्म के मामलाें की तेजी से सुनवाई के लिए फास्‍ट ट्रैक कोर्ट बनाने पर विचार किया जा रहा है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश से अनुरोध किया जाएगा कि वह ऐसे मामलों में शीघ्र न्‍याय दिलाने के लिए व्‍यक्तिगत रूप से ध्‍यान दें।

10 ड्राइवरों ने युवती को कार से खींचकर किया सामू‍हिक दुष्कर्म, तीन काबू, छह के स्‍केच जारी

बता दें कि रविवार रात करीब साढ़े अाठ बजे कार में अपने दोस्‍त के साथ जा रही युवती को कार से खींचकर 10 लोगों ने उसके साथ दरिंदगी की। ये सभी पेशे ड्राइवर बताए जाते हैं। वे अपने पेशे की आड़ में लूटपाट करते थे और सभी कुख्‍यात अपराधी हैं। बदमाशों ने कार काे जबरन रुकवा कर युवती के दोस्‍त के हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद में वे युवती को खींचकर ले गए और उससे सामूहिक दुष्‍कर्म किया। इस घटना से शहर सहित पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पूरे मामले में राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी है।

बदमाशों ने सामूहिक दुष्‍कर्म के बाद युवक और युवती को छोड़ने के लिए दो लाख रुपये की फिरौती भी मांगी। बाद में फिरौती न मिलने पर बदमाश युवती और उसके दोस्‍त को छोड़कर फरार हो गए। सामूहिक दुष्‍कर्म करने वाले सभी आरोपित कुख्‍यात अपराधी हैं। पुलिस ने युवती और युवक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मंगलवार को छह बदमाशों के स्‍केच बनवाकर जारी किए थे।

बताया जाता है कि युवती के दोस्त ने एक अन्य दोस्त के माध्‍यम से घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि वह घटनास्थल तक नहीं पहुंची। घटना शनिवार रात की है। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। लापरवाही बरतने पर थाना दाखा के एएसआई विद्या रतन को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके बाद छह संदिग्धों के स्केच जारी किए गए। अपने बयान में 21 वर्ष की युवती ने कहा है कि वह ब्यूटीशियन का कोर्स करती है।

लापरवाही के आरोप में एएसआइ सस्पेंड, वारदात के बाद से बदमाश पकड़ से बाहर, केस दर्ज

रविवार रात आठ बजे वह दशमेश नगर निवासी अपने दोस्त के साथ उसकी कार में घूमने के लिए निकली थी। रात 8.30 बजे गांव इस्सेवाल नहर पुल से थोड़ा आगे जाने पर मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उन्हें जबरदस्ती रोक लिया। उनमें से एक ने पगड़ी बांधी हुई थी और मोने थे। आरोपितों ने ने उनकी कार के शीशे को ईंट मार कर तोड़ दिया और स्टेयरिंग पकड़ लिया।

पुलिस द्वारा जारी आरोपितों के स्कैच।

इसके बाद आरोपितों ने फोन करके अपने सात अन्य साथियों को बुला लिया। वह भी मोटरसाइकिलों पर वहीं पहुंचे। उनमें से दो ने उसके दोस्त को खींच कर कार की पिछली सीट के साथ बांध दिया। जबकि अन्य उसे उठा कर पास वाले एक चारदीवारी वाले प्लॉट के अंदर ले गए। जहां उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।

आरोपियों ने उन दोनों को छोड़ने के लिए उसके दोस्त से दो लाख रुपये की फिरौती भी मांगी। इसे लेकर उसके दोस्त के एक अन्य दोस्त को फोन किया गया। जब कोई फिरौती की रकम लेकर नहीं आया तो रात दाे बजे बदमाश उनकी कार की चाबी फेंक कर अपने मोटरसाइकिलों पर फरार हो गए।

दोस्त पहुंचा थाने, पुलिस ने नहीं की मदद

बदमाशों ने फिरौती की रकम के लिए पीडि़ता के दोस्त के एक अन्य दोस्त को फोन किया था। वह तुरंत थाना दाखा पहुंच गया और पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी। परंतु पुलिस उसके साथ घटनास्थल पर नहीं गई और बीच रास्ते से वापस लौट आई। जबकि सामूहिक दुष्कर्म के बाद बदमाश युवती का कैश, दो अंगूठियां और मोबाइल भी लूट ले गए।

----------

कुख्यात अपराधी निकले सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित

सामूहिक दुष्कर्म के इस मामले के आरोपित कुख्यात अपराधी हैं। पेशे से ड्राइवर इन आरोपितों में तीन आपस में रिश्तेदार हैैं। ये सभी गिरोह बनाकर लूटपाट की वारदातों के अंजाम देते रहे हैैं। पुलिस ने मंगलवार पीडि़ता के बताए हूलिये के मुताबिक छह आरोपितों सादिक अली, सादिक के चचेरे भाई गांव टिब्बा (लुधियाना) निवासी सैफ अली व सुरमू, उनके साथी अजय कुमार और एक अन्य साथी का स्केच जारी किया था।

डीआइजी रणबीर सिंह खटड़ा, एसएसपी (जगराओं) रविंदर सिंह, डीसीपी (क्राइम) गगनअजीत सिंह बताया कि कि आरोपित पेशे से ड्राइवर हैं और वे लूट की वारदातें करते हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दस टीमें लगातार छापामारी कर रही हैैं। दस में केवल छह की पहचान सामने आने पर डीआइजी ने कहा कि सादिक और जगरूप से शेष के बारे में पूछताछ जारी है।

मोबाइल डंप से पुलिस पहुंची आरोपितों तक

डीआइजी रणबीर सिंह खटड़ा ने कहा कि घटना स्थल से मोबाइल डंप उठाया गया था। इसी डंप से पुलिस को सादिक अली तक पहुंचने में मदद मिली। 16 लोगों को राउंडअप कर पूछताछ की गई। मोबाइल डंप से पुलिस सादिक अली तक पहुंची और उसने जुर्म कबूल किया।

महिला आयोग ने मांगी डीसी से रिपोर्ट

राष्ट्रीय महिला आयोग के प्रतिनिधि लुधियाना पहुंचे। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल से पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी है। आयाेग ने पूरे मामले को बेहद गंभीर बताया है और पुलिस की भूमिका पर भी नाराजगी जताई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.