Move to Jagran APP

160 परिवारों के लिए खाद्य सामग्री का भरा ट्रक रवाना

आज विजय इंद्र नगर डाबा रोड के आराधना भवन से दूसरा ट्रक खाद्य सामग्री का 160 परिवारों के लिए रवाना हुआ। इससे पहले घर घर जाकर जिन परिवारों की पहले से छानबीन की जा चुकी है उन्हें पहुंचाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Apr 2020 02:06 AM (IST)Updated: Fri, 03 Apr 2020 02:06 AM (IST)
160 परिवारों के लिए खाद्य सामग्री का भरा ट्रक रवाना
160 परिवारों के लिए खाद्य सामग्री का भरा ट्रक रवाना

संस, लुधियाना : विजय इंद्र नगर डाबा रोड के आराधना भवन से वीरवार को दूसरा ट्रक खाद्य सामग्री का 160 परिवारों के लिए रवाना हुआ। घर-घर जाकर जिन परिवारों की पहले से छानबीन की जा चुकी है, उन्हें यह राशन पहुंचाया जा रहा है। प्रोजेक्ट के को-ऑर्डिनेटर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा यह सेवा का कार्य कोई एहसान नहीं, सामाजिक कर्तव्य है। इसमें शहर की प्रमुख संस्थाएं राष्ट्रीय संस्था लीगा परिवार सोसायटी के अध्यक्ष विपिन जैन एवं महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी के अध्यक्ष नीलम जैन, कंगारू ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, महामंत्री रिचा जैन के पूर्ण सहयोग दे रहीं हैं। इसके अलावा औद्योगिक घरानों में अंकित -विदुषी जैन ट्यूडर ग्रुप परिवार, जैन फैब्रिक्स, हिमांशु क्वात्रा, विजय कुमार सिगला इंटरप्राइजेज, अभय कुमार जैन, डॉ. प्राण गुप्ता, नीलम जैन, सुनील धींगरा, रिचा जैन , हजारी लाल जैन, विनय, जैन, शिवाली जैन, काका जैन, दीपक जैन, सत्यनारायण जैन, सुदेश जैन, सुदर्शन लाल जैन, नीतू जैन, भावना मेनी, अनिल जैन बॉबी, सीए सुभाष जैन, संजय बोधराज, साहित्य रत्न डॉ. मुलख राज जैन, विजय कुमार जैन, रविंद्र जैन, महावीर ट्रेडर परिवार, गगन जैन, पुरुषोत्तम लाल जैन, डॉ. रोशन लाल, सुभाष सिगला, डॉ. बबीता जैन, अनिल जैन, हेमंत जैन, विवेक जैन, अरुण जैन, निखिलेश जैन, नंद लाल, अनिश कपूर, सुरुचि जैन, मोनिका जैन, पूनम जैन, अनीता जैन, मधु जैन, जैन युगल संघ, नीरू जैन, राजेश जैन राजू, संजीव, अनु जैन, अनुज जैन, कुणाल जैन, हिमांशु जैन, सुदर्शन लाल जैन, सुरेंद्र सिगला और राकेश सिगला परिवार सेवा कार्य में सहयोग दे रहा है। वीरवार को दूसरा खाद्य सामग्री का ट्रक किरण जैन, अरिहंत जैन, यशपाल जैन, सुषमा जैन, मोहित जैन, विनय जैन, मनीष जैन, अमन जैन, भावना जैन, शिवम, निलेश गुप्ता, रूही जैन, दीक्षा जैन, जिनेश जैन और चिकू विवेक की मौजूदगी में रवाना किया गया।

loksabha election banner

----------

फोटो 103: कंजक पूजन कर कोरोना के प्रकोप को खत्म करने की प्रार्थना की

संस, लुधियाना : शिव वेल्फेयर सोसायटी ने वीरवार को करीब 2500 लोगो को भोजन व सैकड़ो परिवारों को राशन पंजाब मंडी बोर्ड के चैयरमैन दर्शन लाल लड्डू व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में भेंट किया । इस दौरान बच्चों को बिस्कुट, चॉकलेट व टॉफियां समेत अन्य सामान भी वितरित किया। इसके अलावा सोसायटी सदस्यों ने स्लम एरिया में जाकर कंजक पूजन कर मां भगवती से इस आपदा को जल्द खत्म करने की प्रार्थना की। शिव वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर ने बताया कि सोसायटी प्रतिदिन हजारों लोगों को लंगर व सैकड़ों परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध करवा रही है। पंजाब मंडी बोर्ड के चैयरमैन दर्शन लाल लड्डू ने शिव वेलफेयर सोसायटी के कार्य की प्रशंसा की।

-------

जरूरी : फोटो 105 : विद्या चेरिटेबल सोसायटी ने 21000 परिवार को बांटा भोजन

संस, लुधियाना : विद्या चेरिटेबल सोसायटी, केयर एंड शेयर वेलफेयर सोसायटी और आइआइएनएफडी ने नवरात्र के दिनों में क‌र्फ्यू के कारण वीरवार को जरूरतमंदों के लिए गुरु नानक देव भवन में लंगर लगाया। इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंचे ग्लाडा सीनियर अधिकारी हरप्रीत सिंह सेखों ने कहा कि इस भोजन को चार जोनों में विभाजित किया गया। खासकर भोजन ग्रामीण एरियों में भेज जा रहा है, इसके अलावा मंदिरों के बाहर बैठे जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे प्रयास विद्या चेरिटेबल सोसायटी, आइआइएनएफडी व केयर एंड शेयर वेलफेयर सोसायटी का अहम योगदान है। इस अवसर पर संजीव जैन सीए, अरविंद गुप्ता ने कहा कि इस मुहिम में कुल 21 हजार जरूरतमंदों को खाना पहुंचाया गया। इस अवसर पर जिनका अहम योगदान रहा, उनमें महेश गोयल जनपथ एस्टेट, डॉ. अशोक भाटिया इंटरनेशनल मार्केटिंग कारपोरेशन, अरविंद गुप्ता चेयरमैन निफ्ड, अश्वनी जैन बिट्टू, श्रीपाल बरड़, रिटायर्ड एक्साइज सहायक कमिश्नर एके शर्मा, भारत भूषण कौशल, रजत जैन, सुरेंद्र खट्टा यूएसए, अशोक जैन गुडगांव, सुनील जैन मेरठ, नरेंद्र जैन दिल्ली समेत अन्य ने पूरा सहयोग दिया। इस अवसर पर अनिल जैन, सुशील जैन चंडीगढ़, अरिवंद जैन ने विधायक कुलदीप वैद्य, पार्षद नरेंद्र काला, पार्षद ममता आशु, भूपिंदर सिंह, ग्लाडा सीनियर अधिकारी हरप्रीत सिंह सेखों अमनप्रीत बैंस पीसीएस आदि को पूरे दिल से सहयोग के लिए व अन्य लोग जो नेक काम के लिए जुड़े हुए हैं, उन सबका धन्यवाद किया।

---------

फोटो 107

एकजुटता दिखाकर इंसानियत की सच्ची मिसाल पैदा करे सभी : संजय जैन एमसंस

संस, लुधियाना वि : समाज में कोई विषमता आए, तो सभी को एकजुटता दिखाकर इंसानियत की एक सच्ची मिसाल पैदा करनी चाहिए। कोविड-19 हेल्पिग हैंडस ने जरूरतमंदों को राशन बांटा। इस दौरान संजय जैन एमसंस ने कहा कि जैन समुदाय द्वारा गठित कोविड-19 हेल्पिग हैंडस ने गत दिनों से जरुरतमंदों को भोजन खिलाने की मुहिम शुरू की है। जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर जरूरतमंदों को राशन बांटा गया। राशन बांटने की सेवा का लाभ विनोद कुमार जैन वस्तुपाल जम्मू परिवार ने लिया। इस अवसर पर अश्वनी जैन बिटू ने कहा कि पूरा जैन समुदाय के परिवार इस सेवा में योगदान दे रहा है, जो निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर चंद्रेश जैन प्रभात थैडर्स, मुनीष जैन, अरुण जैन बबला, रमेश जैन, श्रीपाल जैन, भूषण जैन, वीएसआर, पप्पू सेठिया, रामपाल मैफ्रिक, विनोद जैन, राजेश जैन, अनिल सोनी, हितेश जैन आदि सेवाएं निभा रहे है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.