Move to Jagran APP

चार महीने में कोरोना के 865 मामले, जुलाई में आंकड़ा 2833 पहुंचा, अगस्त में और रफ्तार पकड़ेंगे

जिले में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है। मामलों का रोज शतक हो रहा है और हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 29 Jul 2020 04:15 AM (IST)Updated: Wed, 29 Jul 2020 04:15 AM (IST)
चार महीने में कोरोना के 865 मामले, जुलाई में आंकड़ा 2833 पहुंचा, अगस्त में और रफ्तार पकड़ेंगे

आशा मेहता, लुधियाना

loksabha election banner

जिले में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है। मामलों का रोज शतक हो रहा है और हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। शहर में 24 मार्च को कोरोना वायरस का पहला मामला आया था। तब से लेकर जून तक जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 865 थी, जबकि जुलाई में यह आंकड़ा 2687 तक पहुंच गया है। जुलाई के इन 28 दिनों में ही 1968 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जुलाई के दूसरे व तीसरे सप्ताह के खत्म होते ही रोज सौ से अधिक मरीज आने लगे। सेहत विभाग के अनुसार लॉकडाउन खुलने के बाद वर्क प्लेस से कोरोना संक्रमित मामले अधिक आ रहे हैं। खासकर बैंकिग सेक्टर, पोस्ट ऑफिस, हेल्थ केयर, कार्यालयों, बाजारों और फैक्ट्री से। अधिकारियों के मुताबिक इन स्थानों पर शारीरिक दूरी नहीं रखना, मास्क नहीं पहनना प्रमुख कारण हो सकता है। अगर लोगों ने अब भी सावधानी नहीं बरती तो अगस्त में कोरोना संक्रमण के मामलों में और बढ़ोतरी होगी। जून में 1000 सैंपल में 20 से 25 लोग आते थे पॉजिटिव, जुलाई में 100 से 120 हुए

जून में जहां रोजाना एक हजार सैंपलों की जांच में केवल 20 से 25 पॉजिटिव मामले आ रहे थे, वहीं जुलाई के अंतिम सप्ताह में रोज एक हजार सैंपलों में 100 से अधिक पॉजिटिव मामले आने लगे। एकाएक बढ़े मामलों को लेकर सेहत विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारी खासे चिता में हैं, क्योंकि जितने अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आएंगे, उतना ही लोड अस्पतालों पर बढ़ता जाएगा। कोरोना के मामले बढ़े, पर सैंपलिग नहीं

लॉकडाउन खुलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। सैंपलों की संख्या अब भी उतनी ही है। जून में सेहत विभाग रोज 700 से 1000 के बीच सैंपल ले रहा था। जुलाई में भी इतनी ही संख्या में सैंपल्स लिए जा रहे हैं। केवल तीन-चार दिन ही एक हजार से अधिक सैंपल लिए गए जबकि एक्सपर्ट का कहना है कि जब कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, तो सैंपलिग भी बढ़ाई जानी चाहिए जिससे कि संक्रमित मरीजों को ढूंढकर उन्हें बचाया जा सके। इसलिए बढ़ रहे मरीज

-लॉकडाउन खुलने के बाद वर्क प्लेस से मामले अधिक

-खासकर बैंकिग सेक्टर, पोस्ट ऑफिस, हेल्थ केयर, कार्यालयों, बाजारों और फैक्ट्री से।

-इन स्थानों पर शारीरिक दूरी नहीं रखी जा रही।

-लोगों की ओर से मास्क नहीं पहना जा रहा। अगर पहना हो तो गले में या फिर मुंह से नीचे।

- हाथों को सही ढंग साबुन से नहीं धोया जा रहा या सैनिटाइज नहीं किया जा रहा होगा। कोरोना वायरस को हल्के में लेना पड़ रहा भारी: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा जिले में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के लिए लोगों के व्यवहार को जिम्मेदार ठहराया है। वे कोरोना वायरस को हल्के में ले रहे हैं। लोग न तो शारीरिक दूरी रख रहे हैं और न ही सही ढंग से मास्क पहन रहे हैं। उन्होंने कई बार शहर के कई इलाकों व बाजारों का राउंड किया है, तो यह सब खुद देखा। मास्क पहनने के दौरान तो मुंह और नाक अच्छी तरह से कवर होने चाहिए। लोग बार-बार हाथ धोने की आदत को नहीं अपना रहे। बिना वजह बाहर निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पॉजिटिव मरीज की कांट्रेक्ट ट्रेसिग, टेस्टिग व ट्रेकिग लगातार कर रहा है। जुलाई में आए मामले

1 जुलाई- 25

2 जुलाई- 36

3 जुलाई- 60

4 जुलाई- 33

5 जुलाई- 77

6 जुलाइ- 22

7 जुलाइ- 41

8 जुलाइ- 48

9 जुलाई- 50

10 जुलाई- 39

11 जुलाई- 29

12 जुलाई- 31

13 जुलाई- 80

14 जुलाई- 97

15 जुलाई- 61

16 जुलाई- 57

17 जुलाई- 68

18 जुलाई- 76

19 जुलाई- 69

20 जुलाई- 79

21 जुलाई- 28

22 जुलाई- 104

23 जुलाई- 120

24 जुलाई- 105

25 जुलाई- 164

26 जुलाई- 127

27 जुलाई- 121

28 जुलाई- 146

------ जुलाई में लिए गए सैंपल

1 जुलाई- 1026

2 जुलाई- 1012

3 जुलाई- 806

4 जुलाई- 373

5 जुलाई- 719

6 जुलाइ- 819

7 जुलाइ- 879

8 जुलाइ- 725

9 जुलाई- 647

10 जुलाई- 871

11 जुलाई- 1049

12 जुलाई- 939

13 जुलाई- 616

14 जुलाई- 784

15 जुलाई- 1210

16 जुलाई- 1100

17 जुलाई- 1038

18 जुलाई- 1063

19 जुलाई- 1057

20 जुलाई- 923

21 जुलाई- 877

22 जुलाई- 902

23 जुलाई- 1018

24 जुलाई- 1124

25 जुलाई- 1163

26 जुलाई- 1068

27 जुलाई- 825

28-जुलाई -610 ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहर में कोरोना संक्रमण अधिक

सेहत विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक प्रभाव शहरी इलाकों में है।

शहरी एरिया-- मामले -- मौतें

लुधियाना वेस्ट - 1206- 23

लुधियाना ईस्ट- 1273- 40 ग्रामीण एरिया-- मामले -- मौतें

पायल क्षेत्र - 44 - 1

समराला - 45- 0

खन्ना - 130- 2

रायकोट - 44- 2

जगराओं - 99- 3 मार्च से जुलाई तक माह वाइज संक्रमितों का डाटा

मार्च- 3

अप्रैल- 68

मई में- 127

जून- 654

जुलाई-1968


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.