Move to Jagran APP

Ludhiana Dengue Fever News: लुधियाना में डेंगू के मरीज बढ़ने से सेहत विभाग में हड़कंप, कई इलाकों में चेकिंग

Ludhiana Dengue Fever News शहर में डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 592 हो गई है। उधर स्टेट हेडक्वार्टर से एनवीबीडीसीपी चंडीगढ़ के सहायक प्रोग्राम आफिसर डा. मुनीर मोहम्मद डा. निजातिंदर सिंह डेंगू को लेकर जिले के सेहत विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करने पहुंचे।

By Vipin KumarEdited By: Published: Tue, 13 Oct 2020 08:13 AM (IST)Updated: Tue, 13 Oct 2020 08:52 AM (IST)
Ludhiana Dengue Fever News: लुधियाना में डेंगू के मरीज बढ़ने से सेहत विभाग में हड़कंप, कई इलाकों में चेकिंग
लुधियाना में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ रहा है। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Dengue Fever News: शहर में डेंगू के मामले बढ़ने से सेहत विभाग में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन अाैर सेहत विभाग अभी काेराेना से उबर भी नहीं पाया कि डेंगू ने परेशानी बढ़ा दी है। सोमवार को डेंगू के 69 मरीज सामने आए। अब डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 592 हो गई है। उधर स्टेट हेडक्वार्टर से एनवीबीडीसीपी चंडीगढ़ के सहायक प्रोग्राम आफिसर डा. मुनीर मोहम्मद, डा. निजातिंदर सिंह डेंगू को लेकर जिले के सेहत विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करने पहुंचे।

loksabha election banner

उन्होंने यह मीटिंग सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा, डिस्ट्रिक्ट एपिडिमोलाजिस्ट, हेल्थ सुपरवाइजरों के साथ की। उन्होंने अधिकारियों को डेंगू से बचाव व जागरूकता को लेकर गतिविधियों को तेज और स्टेट हेडक्वार्टर की गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा। इसके बाद टीम ने शहर के डेंगू प्रभावित इलाकों में मच्छरों की ब्रीडिंग चेक की।

डेंगू के अधिक मामले अाने वाले इलाकाें की बनेगी लिस्ट

डा. मुनीर ने आदेश दिए कि पूर्व के वर्षों में जिन इलाकों में डेंगू के अधिक मामले आए, उनकी एक सूची तैयार की जाए और उन इलाकों में एंटी लारवा टीम को भेजकर घरों में ब्रीडिंग चेक करवाई जाए। उन्हाेंने कहा कि डेंगू के मामलों को बढऩे से रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है।

सेहत विभाग ने डेंगू मच्छर से बचाव को लेकर पोस्टर व पंफलेट 

डा. राजेश बग्गा ने कहा कि पंजाब में सेहत विभाग ने कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया है और अब डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा पोस्टर व पंफलेट तैयार किए हैं, जिन्हें बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बांटा व लगाया जा रहा है। उन्हाेंने लोगों से अपील है कि कहीं भी पानी जमा न होने दें।

बीते सालों में मिले इतने मरीज

वर्ष-----मरीज

2010----1785

2011--- 689

2012---2009

2014----184

2015----1876

2016----755

2017----1083

2018----489

2019----1509

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.