इस अवसर पर कॉलेज कमेटी की अध्यक्ष रूप बराड़, सीनियर उप प्रधान जोगेश्वर सिंह मांगट, पवित्र पाल सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी आदर्श पाल बेक्टर, कॉलेज प्रिंसपल नरिंदर सिंह सिद्धू द्वारा सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने बीएससी की 18, बीए जनरल की 93, बीए ऑनर्स की 11, बीबीए की 19, बीसीए की 8, बीकॉम की 80, एमए पंजाबी की 10, एमए राजनीति शास्त्र की 8, एमए सोशोलॉजी की 9, पीजीडीसीए की 10, एमकॉम की 38, एमएससी फिजिकल की 33 डिग्रियां प्रदान की गईं। इसके अलावा सभ्याचार, खेल व अकादमिक क्षेत्र में प्राप्तियां करने वाले छात्रों को रोल ऑफ ऑनर व कॉलेज कलर से सम्मानित किया। इनमें हरजोत सिंह, गुरकीरत कौर राय, गगन प्रीत कौर, अमृतपाल सिंह, गोबिंद सिंह, वंशिता शर्मा, गगनदीप कौर, रमिंदर कौर, सुखविंदर कौर व साहिल कुमार को रोल ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।
इसके अलावा वार्षिक परीक्षा में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया। फिर कॉलेज का वार्षिक मैगजीन उडार रिलीज की गई। इस मौके रविंदर सिंह, नवनीत सिंह, जोगिंदर सिंह, राजिंदर सिंह खालसा, प्रेम सिंह मल्हीपुर, शिव कुमार सोनी, गुरबख्श सिंह भी उपस्थित हुए।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप