Move to Jagran APP

60,441 ने लगवाया टीका, जिले में आज 231 जगहों पर होगी वैक्सीनेशन

सेहत विभाग की ओर से लगाए गए कैंपों में शुक्रवार को 60441 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसमें से 18 साल से अधिक उम्र के 19 हजार 733 लोगों ने पहली व 38415 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। 15 साल से अधिक उम्र के 1535 किशोरों ने वैक्सीन की पहली डोज ली।

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 06:39 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jan 2022 06:39 PM (IST)
60,441 ने लगवाया टीका, जिले में आज 231 जगहों पर होगी वैक्सीनेशन
60,441 ने लगवाया टीका, जिले में आज 231 जगहों पर होगी वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, लुधियाना : सेहत विभाग की ओर से लगाए गए कैंपों में शुक्रवार को 60,441 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसमें से 18 साल से अधिक उम्र के 19 हजार 733 लोगों ने पहली व 38,415 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। 15 साल से अधिक उम्र के 1535 किशोरों ने वैक्सीन की पहली डोज ली।

loksabha election banner

जिले में अब तक 28 लाख 43 हजार 809 लोगों को पहली डोज और 16 लाख 75 हजार 274 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। 15 साल से अधिक उम्र वाले 13837 किशोरों को पहली डोज लग गई है। दूसरी तरफ शनिवार को भी जिले में 231 जगहों पर वैक्सीनेशन होगी। जिसके तहत 15 से 18 साल के किशोरों के लिए 14 कैंप, 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाने के लिए 186 कैंप और 31 जगहों पर कोवैक्सीन कैंप लगेंगे। 15 साल से अधिक उम्र वालों को यहां लगेगी कोवैक्सीन

डा. आंबेदकर भवन सलेम टाबरी, यूसीएचसी सुभाष नगर, डीसीएम प्रेजीडेंसी स्कूल गोल मार्केट, सिविल अस्पताल लुधियाना, विश्वनाथ मंदिर मेट्रो रोड, यूसीएचसी सीएस आफिस, यूसीएचसी ग्यासपुरा, ईएसआइ डिस्पेंसरी नंबर सात शिमलापुरी, यूपीएचसी माडल टाउन, यूसीएचसी जवददी, सीएचसी डेहलो, सीएचसी माछीवाड़ा, सीएचसी मानपुर व सब सेंटर पक्खोवाल में कोवैक्सीन लगेगी। 18 साल से अधिक उम्र वालों को यहां लगेगी कोविशील्ड

टूटियां वाला मंदिर शिवपुरी, नागेश फैक्ट्री, राधा स्वामी सत्संग घर नूरवाला रोड, यूसीएचसी सुभाष नगर, चितपूर्णी मंदिर गुरमेल पार्क, इकबाल नगर गुरुद्वारा साहिब, चंडीगढ़ पब्लिक स्कूल जीएडी नगर, विश्वनाथ मंदिर मेट्रो रोड, सिविल अस्पताल लुधियाना, यूएसपीएस जैन अस्पताल, हैप्पी मार्केट माधोपुरी चौक, लाइब्रेरी गुरुद्वारा साहिब मोहल्ला इस्लामगंज, श्री बाला जी दरबार मंदिर न्यू शक्ति विहार, डिस्पेंसरी हैबोवाल खुर्द, भगत तरसेम लाल जी महाराज चेरिटेबिल अस्पताल जस्सियां, खालसा कालेज फार ब्वायज, यूसीएचसी सीएस आफिस, महाराणा प्रताप स्कूल ज्ञान चंद नगर ग्यासपुरा, यूपीएचसी ढोलेवाल, यूपीएचसी भगवान नगर, ईएसआइ नंबर सात शिमलापुरी, सन बीम इंडस्ट्रीज इंडस्ट्री एरिया बी, जीपीएस गलीनंबर आठ बरोटा रोड, दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल गली नंबर पांच दशमेशनगर, गुरुद्वारा गुरू नानक प्रकाश साहिब गली नंबर दो दुर्गा नगर न्यू जनतानगर, यूपीएचसी अब्दुलापुर बस्ती, आरसी माडल ग्राम, एच ब्लाक गुरुद्वारा, इ ब्लाक गुरुद्वारा बीआरए नगर, यूसीएचसी जवददी, यूपीएचसी सनेत, पीएचसी घवददी, सीएचसी डेहलो, एचडब्ल्यूसी किला रायपुर, भूटारी, जसपाल बांगड़ व रुड़का, लक्खा, पब्बियां, सोहियां, कुलार, रसूलपुर, गागरा, देहरका, कमालपुरा, गूडे़, सिविल अस्पताल जगराओं, खन्ना में एमसीएच, सिविल अस्पताल फीमेल वार्ड, माडल टाउन डिस्पेंसरी समराला रोड व अमलोह, लेडी अस्पताल व गुरुद्वारा अंगद देव जी कृष्ण नगर, कूमकलां में कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर, एचडब्ल्यूसी कोट गंगू राय, गाहेवाल, अयाली खुर्द व जस्सियां, कासाबाद, खेहरा बेट, सेंटर बीरमी, भटिटयां दाहा, जमालपुर लेली, बग्गा खुर्द, , ढोलनवाल, जीवनपुरा,गांव भैणी साहिब नामधारी दरबार, धर्मपुरा कालोनी मेहरबान,खांसी खुर्द, बूथगढ़, सिल्वर कुंज अपार्टमेंट, ताजपुर बेट, जीपीएस सिकंदपुरा व हेरियां, पीएचसी बस्सियां, हलवारा, बोपाराय, थरीके, अयाली कलां, नत्थोवाल, दाखा, एतिआणा, रूड़काकलां, मोहे, मुल्लांपुर, सीएचसी सुधार, कलसा, कलसियां, जोहलन, बुर्ज हरी सिंह, पीएचसी लताला, सीएचसी पक्खोवाल, लोपां, घुलाल में वैक्सीन लगेगी।

------------------

18 साल से अधिक उम्र वाले यहां लगवा सकते हैं कोवैक्सीन

टूटियां वाला मंदिर, नागेश फैक्ट्री, राधा स्वामी सत्संग घर नूरवाला रोड, यूसीएचसी सुभाष नगर, चितपूर्णी मंदिर गुरमेल पार्क, इकबाल नगर गुरुद्वारा साहिब, चंडीगढ़ पब्लिक स्कूल जीएडी नगर, डीसीएम प्रेजीडेंसी स्कूल गोल मार्केट, विश्वनाथ मंदिर मैट्रो रोड, सिविल अस्पताल लुधियाना, श्री बाला जी दरबार मंदिर न्यू शक्ति विहार, खालसा कालेज फार ब्वायज, यूसीएचसी सीएस आफिस, यूसीएचसी ग्यासपुरा, इएसआइ डिस्पेंसरी नंबर सात शिमलापुरी, सब बीम इंडस्ट्री, जीपीएस गली नंबर आठ बरोटा रोड, दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल गली नंबर पांच दशमेश नगर, गुरुद्वारा गुरू नानक प्रकाश साहिब न्यू जनता नगर, यूपीएचसी माडल टाउन, इ ब्लाक गुरुद्वारा बीआरएसनगर, यूसीएचसी जवददी, यूपीएचसी सनेत, सीएचसी माछीवाड़ा, सबसेंटर पक्खोवाल में कोवैक्सीन लगेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.