Move to Jagran APP

सत्संग सत्य के मार्ग पर चलने वाली प्रथम सीढ़ी : मुकेशानंद

सत्संग सत्य के मार्ग पर चलने वाली प्रथम सीढ़ी है। सत्य के मार्ग पर चलने से इंसान के पूर्व कर्मो के पाप स्वयं धुल जाते है।

By Edited By: Published: Wed, 20 Mar 2019 06:30 AM (IST)Updated: Wed, 20 Mar 2019 06:30 AM (IST)
सत्संग सत्य के मार्ग पर चलने वाली प्रथम सीढ़ी : मुकेशानंद
संसू, लुधियाना : सत्संग सत्य के मार्ग पर चलने वाली प्रथम सीढ़ी है। सत्य के मार्ग पर चलने से इंसान के पूर्व कर्मो के पाप स्वयं धुल जाते है। ये उदगार श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अनंत श्री विभूषित स्वामी मुकेशानन्द गिरी ने स्थानीय काकोवाल रोड स्थित श्री प्रेम धाम में आयोजित साप्ताहिक सत्संग में उपस्थित भक्तों को सत्संग करने व सुनने के महत्व से अवगत करवाते हुए व्यक्त किए। उन्होंने सत्संग को मानव जीवन का अभिन्न अंग बताया और कहा कि संतों-महापुरुषों की शरण में बैठकर सामूहिक रूप से की गई संगत ही सत्संग है। सत्संग मानव जीवन जीवन के संजीवनी बूटी के सामान है, जो कि इंसान के पूर्व में किए बुरे कर्मो को सदकर्मो में बदल कर मोक्ष की तरफ अग्रसर करता है। मोक्ष ही मानव जीवन का मूल लक्ष्य है। अगर इस अनमोल जीवन में भी हम मोक्ष को प्राप्त न कर सके तो एक बार फिर से चौरासी लाख योनिया भुगत कर आवागमन के चक्र में फंसना पड़ेगा। अगर आवागमन के कुचक्र से मुक्त होना चाहते हैं तो व्यस्त दुनियावी जीवन में कुछ फुर्सत के पल निकाल कर प्रभु नाम का सिमरन करो। अर्थात सत्संग श्रवण कर मानव जीवन सफल करो। इससे पूर्व श्री प्रेम धाम संकीर्तन मंडल ने सत्संग मानव जीवन का आधार.., तेरा नाम बिना कोई नहीं सहारा., भज मन राधे गो¨वदा.., राधे-राधे बोल.. की धुनों पर भक्तों को भाव भिवोर किया। सामूहिक आरती के साथ सत्संग सभा को विश्राम दिया गया। दिव्य प्रसाद व भंडारा भी वितरित हुआ। श्री प्रेम धाम में होली पर्व पर पुष्प होली समारोह 21 मार्च को होगा। रात्रि 8 बजे से श्री प्रेम धाम में आयोजित होने वाले महोत्सव में ब्रज, वृन्दावन, गोकुल जैसे नजारे देखने को मिलेंगे। सत्संग कार्यक्रम में ये रहे मौजूद इस अवसर पर गोपाल दास, दीपक मनचंदा, पंडित सोहन लाल, रवि गोयल, विनोद गोयल, प्रेम ¨सगला, सुमित गोयल, मनमोहन मित्तल, सुमित गोयल, सुदेश गोयल, इन्दर पाल ¨सह अरोरा, यदु ¨सगला रा¨जदर कुमार, अमित शर्मा, राहुल गर्ग, जसबीर भल्ला, रूबी ठाकुर, राजीव शर्मा, मनोज शर्मा, प्रदीप कुमार, लखवीर ¨सह, रा¨जदर ¨सह महेश ¨सगला, महेश ¨सगला, अमित शर्मा, अंकित गुप्ता, बृजेश कश्यप, हर¨जदर ¨सह, राहुल खन्ना, रा¨जदर मिगलानी, विजय ¨सगला, सतनाम ¨सह, राजेश कुमार, प्रेम बत्तरा, द¨वदर कलसी, गौरव गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.