Move to Jagran APP

अकाली कार्यकर्ताओं ने सुखबीर बादल का स्वागत किया

केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिलों के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल की ओर से निकाले गए मार्च का एडवोकेट परमजीत सिंह हलका इंचार्ज शिरोमणि अकाली दल कपूरथला और जत्थेदार जागीर सिंह वडाला जिला अध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल कपूरथला के नेतृत्व में गांव हमीरा के पास गर्मजोशी से स्वागत किया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 02 Oct 2020 12:28 AM (IST)Updated: Fri, 02 Oct 2020 12:28 AM (IST)
अकाली कार्यकर्ताओं ने सुखबीर बादल का स्वागत किया
अकाली कार्यकर्ताओं ने सुखबीर बादल का स्वागत किया

जागरण संवाददाता, कपूरथला : केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिलों के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल की ओर से निकाले गए मार्च का एडवोकेट परमजीत सिंह हलका इंचार्ज शिरोमणि अकाली दल कपूरथला और जत्थेदार जागीर सिंह वडाला जिला अध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल कपूरथला के नेतृत्व में गांव हमीरा के पास गर्मजोशी से स्वागत किया।

loksabha election banner

परमजीत सिंह हलका इंचार्ज शिरोमणि अकाली दल कपूरथला ने सुबह 9 बजे माल रोड के पास सैनिक स्कूल कपूरथला में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के कृषि कानून का विरोध किया। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल किसानों की पार्टी थी और हमेशा किसानों के साथ मजबूती से खड़ी रही। एडवोकेट परमजीत सिंह ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल किसानों के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा पारित बिलों के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध मार्च का आयोजन कर रहा था और चंडीगढ़ पहुंचने के बाद पंजाब के राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि इन बिलों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल पंजाब के किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा था।

इस अवसर पर दविदर सिंह, सुखदेव सिंह, अजय बबला, इंद्रजीत सिंह, जसबीर सिंह पड्डा, कृष्ण कुमार टंडन, सुखविदर सिंह, जरनैल सिंह बाजवा, बख्शीश सिंह, जत्थेदार इंद्रजीत सिंह जुगनू, दर्शन सिंह कोट, जरनैल सिंह बाजवा, गुरप्रीत सिंह वालिया, लैंबर सिंह, संजीव हैप्पी, सुरेंद्र सिंह राणा, मुख्तियार सिंह शेखूपुर, अमरीक सिंह, अवि राजपूत, गुरदेव सिंह सिद्दवान, अमर सिंह धोत, कंवलजीत सिंह, बलबीर सिंह बीरा, गुरमीत सिंह चीमा, लकी वालिया, गुरप्रीत सिंह सोना, गुरप्रीत सिंह बंटी वालिया, बलविदर सिंह चीमा, विक्की गुजराल, पवन गोगना, कैप्टन लखविदर सिंह, रणबीर सिंह भुल्लर, टीटू माहला, हरभजन सिंह, अजीत सिंह, सुखविदर सिंह, जसबीर सिंह बलदेव सिंह, गुरदेव सिंह, सुच्चा सिंह, शिगारा सिंह, विजय, अनमोलक सिंह, लखविदर सिंह, महिदर सिंह मेजरवाल, डा. लखा, एडवोकेट डेविड, सोहन लाल, हंस राज गुरनाम सिंह, प्यारा सिंह नूरपुर, जोगिदर सिंह बलविदर सिंह, भजन सिंह, मंगेश राम, कंवलजीत सिंह काला, गुरप्रीत गोपी, अमरबीर सिंह, अवतार सिंह, नंबरदार जसवंत सिंह, साधु सिंह सैदोवाल, कमलजीत सिंह, बलबीर सिंह बीरा, सुखजिदर सिंह संधू चट्ठा, सुरिदर सिंह लखन कलां, जसबीर सिंह कंजाली, अमरीक सिंह नूरपुर, जसपाल सिंह पहाड़पुर, मलकीत सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.