Move to Jagran APP

लखीमपुर हिंसा में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले किसानों की अर्थियां फगवाड़ा पहुंची

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Oct 2021 11:11 PM (IST)Updated: Sun, 24 Oct 2021 11:11 PM (IST)
लखीमपुर हिंसा में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि
लखीमपुर हिंसा में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले किसानों की अस्थियां कीरतपुर (आनंदपुर साहिब) साहिब में परवाह करने के विशेष वाहन रविवार को फगवाड़ा के गोल चौंक पर पहुंचा। फगवाड़ा विधायक बलविदर सिंह धालीवाल ने पहुंचकर इन किसानों को श्रद्धांजलि भेंट की। उनके साथ फगवाड़ा कांग्रेस के नेताओं ने शहीद किसानों को नमन किया। विधायक धालीवाल ने कहा कांग्रेस पार्टी और पंजाब सरकार किसानों के हितों की हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले दिन से ही किसानी आंदोलन का समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की ओर से जान गंवाने वाले परिवारों को 50-50 लाख रुपये भी सौंपे गए है। वहीं पंजाब सरकार की ओर से किसानी संघर्ष में जान गंवाने वाले किसान परिवारों को सरकारी नौकरी दी जा रही है। विधायक ने कहा कि देश की जनता जान चुकी है कि भाजपा अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को गुंडागर्दी से दबाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक लखीमपुर खीरी में शहीद किसानों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस पार्टी का संघर्ष खत्म नहीं होगा। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, गुरदियाल सिंह , ब्लाक कांग्रेस के शहरी प्रधान संजीव बुग्गा, सीनियर कांग्रेसी नेता विनोद वरमानी, मलकीयत सिंह रघबोत्र, परमजीत सिंह राएपुर, कमल धालीवाल, शरनजीत सिंह अबर अस्टेट, प्रदमदेव सुधीर, रामपाल उप्पल, मनीष प्रभाकर, दर्शन लाल धर्मशोत, इंद्रजीत कालरा, पवित्र सिंह, जगजीवन खलवाड़ा, काला सरपंच अठोली, गुरजीत पालवालिया, सुखपाल चाचोकी, राम मुर्ती भानोंकी, राम प्रकाश भानोकी, विक्की वालिया रानीपुर, जसवंत सिंह नीटू जगपालपुर, नीशा रानी मैंबर जिला परीशद, हरविदर सिह ब्लाक सीमिति मेंबर, लाडी सरपंच, कुलविदर सिंह सरपंच, गुरदियाल सिह, कुलदीप सिंह, हरनेक नेका हरदासपुर, रानों पंच, मनजीत सिंह, पुजा, राज कुमार राजु, सुखपाल चाचोकी, मुकेश भाटिया, सोहन सिंह, हर्ष कुमार ओंकार नगर, सौरव शर्मा पीपा रंगी, मंगत राम, सीतादेवी, मिनाक्षी वर्मा, सविदर निशचन, रणजीत पीपारंगी, मंगतराम, धीरज घई, आशु मारकंडा, राजीव शर्मा घुग्गा, बलवीर सिंह चाहड़ा उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.