Move to Jagran APP

बैंक हड़ताल से 200 करोड़ का लेनदेन प्रभावित

यूनाइटेड फार्म आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर स्टेट बैंक आफ इंडिया माल रोड के शनिवार को बैक कर्मियों ने शांतमयी ढंग से हड़ताल किया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 02 Feb 2020 01:54 AM (IST)Updated: Sun, 02 Feb 2020 06:10 AM (IST)
बैंक हड़ताल से 200 करोड़ का लेनदेन प्रभावित

संवाद सहयोगी, कपूरथला : यूनाइटेड फार्म आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर स्टेट बैंक आफ इंडिया माल रोड के शनिवार को बैक कर्मियों ने शांतमयी ढंग से हड़ताल किया। स्टेट बैंक आफ स्टाक एसोसिएशन के रीजनल सेक्रेटरी राजन बाबू ने बताया कि जिले में 26 के करीब राष्ट्रीयकृत बैंक हैं। अगर कपूरथला जिले की बात करें तो इस हड़ताल के कारण दो दिन करीब दो सौ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ। उन्होंने कर्मचारियों की मांगों संबंधी बताया कि वेतनमान को कम से कम 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ फाइव डे वीक किया जाए। इसके अलावा नई पेंशन स्कीम को खत्म करके पुरानी स्कीम लागू करना। इसके अलावा कई ऐसे मांगे है जिन्हें अधिकारियों के समक्ष रखा है, उन पर भी अभी तक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं आया। उन्होंने कहा कि यह हड़ताल 31 जनवरी और 1 फरवरी तक 2 दिन के लिए है। अगर हमारी मांगे इसी तरह नहीं मांगी गई, तो आगे 3 दिन की हड़ताल की जाएगी और एक अप्रैल से बैंक अधिकारी और कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे। हड़ताल में रूबल, जसकिरन, वरिदर कौर, हरजिदर कौर, निशा सूद, आशा भाटिया, रानी, सत्या, स्वीटी, आरती चौहान, शैफाली भगत, अनीता, नीलम, श्वेता राणा, मंगल सिंह, अशोक कुमार थापर, अनिल कुमार बरना, रूबन, विशाल गिल, बलकार राम, ओम प्रकाश, अंकुश गुप्ता, सतपाल सिंह, जतिदर कश्यप, सुरजीत सिंह, बी.बी.एस. मिन्हास, यश पॉल, खेमदीप खुल्लर, राजिदर पांडे, मुनीष, शास्वत सिन्हा, मुकेश शर्मा, राजप्रीत सिंह, कुलदीप लाल, हरजीत सिंह, जेके तलवाड़, विजय कुमार, दमनप्रीत सिंह, शरणपाल सिंह, जसबीर सिंह, सेवक सिंह, हरदेव सिंह, किशोर कुमार, एस.के. जसवाल, एस.डी. नागपाल, अश्वनी शर्मा, वीके फुल्ल, अशोक कुमार भगत उपस्थित हुए।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.