Move to Jagran APP

Kapurthala Fire News: अचानक लगी भयानक आग, आठ झुग्गियां जलकर हुई राख; इलाके में मची अफरा-तफरी

Kapurthala Fire News पंजाब के कपूरथला में आग की घटना सामने आई है। अचानक लगी आग में आठ झुग्गियां जलकर राख हो गई। झुग्गिओं में पड़ा हजारों रुपए का सामान पूरी तरह से जल गया। घटनास्थल पर पहुंचे DSP सब- डिवीजन हरप्रीत सिंह ने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हैं। घटना की जांच की जा रही है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Published: Mon, 25 Mar 2024 08:16 PM (IST)Updated: Mon, 25 Mar 2024 08:16 PM (IST)
आठ झुग्गियां जलकर हुई राख; इलाके में मची अफरा-तफरी

जागरण संवाददाता, कपूरथला। Kapurthala Fire News: करतारपुर रोड पर स्थित गांव कादुपुर में स्थित अप्रवासी मजदूर की 7-8 झुग्गियों को आज शाम अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते सब कुछ जलकर खाक हो गया।

loksabha election banner

आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने लगभग दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर आग पर काबू पाया है। यहीं मौके पर मौजूद थाना कोतवाली SHO पलविंदर सिंह ने बताया कि आग से सभी झुग्गियों में पड़ा सारा सामान खाक हो गया है जबकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

नहीं हुआ किसी को जानी नुकसान

जानकारी अनुसार आज शाम लगभग 4:30 बजे गांव कादूपुर में स्थित प्रवासी मजदूरों की 7-8 झुग्गिओं को अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना मिलने पर सबसे पहले मौके पर पहुंची PCR टेंगो 2 और फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी झुग्गी वासिओ को कुशलता से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें: Kapurthala Truck Fire: चलता ट्रक बना आग का गोला, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान; फायर बिग्रेड ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

हालांकि झुग्गिओं में पड़ा हजारों रुपए का सामान पूरी तरह से जल गया। घटनास्थल पर पहुंचे DSP सब- डिवीजन हरप्रीत सिंह ने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हैं। जिसपर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड तथा पुलिस की टीम जुटी हुई है।

फायर ब्रिगेड की टीम ने किया रेस्‍क्‍यू

थाना कोतवाली SHO पलविंदर सिंह ने बताया कि झुग्गिओं में पड़ा सारा सामान जल गया, लेकिन पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा रेस्क्यू में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: Kapurthala Crime News: जेल की सुरक्षा में दिखी बड़ी लापरवाही, जांच के दौरान बैरकों से मिले दो मोबाइल फोन

वहीं दूसरी तरफ DC कपूरथला अमित कुमार पांचाल ने बताया कि आग लगने की घटना दर्दनाक है। घटना की जांच करवाई जायगी। और पीड़ित परिवारों का उचित इलाज भी करवाया जाएगा। वहीं जांच के उपरांत आग लगने कारणों को देखते हुए यथासंभव मदद भी की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.