Move to Jagran APP

गांवों की नुहार बदलने का काम करें नई पंचायतें: अरोड़ा

पंजाब के उद्योग और व्यापार मंत्री श्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने स्थानीय नई दाना मंडी में विशाल •िाला स्तरीय समागम दौरान सुसत में नयी चुनी गई पंचायतों के पंचों -सरपंचों, ब्लाक समिति और •िाला परिषद सदस्यों को ओहदो का हल़फ दिलाने साथ-साथ नशों ़िखला़फ कसम भी उठवाई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 11 Jan 2019 06:57 PM (IST)Updated: Fri, 11 Jan 2019 06:57 PM (IST)
गांवों की नुहार बदलने का काम करें नई पंचायतें: अरोड़ा
गांवों की नुहार बदलने का काम करें नई पंचायतें: अरोड़ा

संवाद सहयोगी, कपूरथला : पंजाब के उद्योग और व्यापार मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने शुक्रवार को स्थानीयनई दाना मंडी में जिला स्तरीय समागम के दौरान जिले की नई चुनी गई पंचायतों के पंचों-सरपंचों, ब्लॉक समिति और जिला परिषद सदस्यों को पद की शपथ के साथ-साथ नशे के खिलाफ जागरूक रहने की शपथ दिलवाई। इस दौरान जिले के 546 सरपंचों, 3166 पंचों, 86 ब्लॉक समिति सदस्यों व 10 जिला परिषद मेंबरों ने शपथ ली। कैबिनेट मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि चुने हुए लोग पार्टी स्तर से ऊपर उठकर गांवों का विकास करें व उनकी नुहार बदलें।

loksabha election banner

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ¨सह की कोशिश गांवों को शहरों वाली सुविधा मुहैया करवाना है। इसके लिए लिए फंडों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने पंचायत चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं का सम्मान किया है। उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाई। दो सालों के कार्यकाल के दौरान गांवों की 1400 एकड़ जमीन नाजायज कब्जों से छुड़वाई है। उन्होंने कहा कि पंचायत जमीनें की आमदन भी 290 करोड़ रुपए से अधिक कर 330 करोड़ रुपए हो गई है। उन्होने कहा कि राज्य की तरक्की की जिम्मेदारी पंचायतों के कंधों पर है, क्योंकि यदि गांव तरक्की करेंगे तो ही प्रदेश तरक्की करेगा। उन पंचायतों को यह भी कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित हरेक गांव में 550 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया। गांवों को मॉडल गांव बनाएं : डीसी

समागम में विशेष तौर पर पहुंचे हलका विधायक कपूरथला राणा गुरजीत ¨सह ने पंचायतों, समिति और जिला परिषद सदस्यों को नशा मुक्त मुहिम में योगदान देने की अपील की। डिप्टी कमिश्नर (डीसी) श्री मुहम्मद तैय्यब ने पंचायतों को लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरने की अपील की तथा छोटे-मोटे गिले शिकवे भुलाकर अपने गांवों को मॉडल गांव बनाने के लिए कहा। जिला कांग्रेस समिति की नवनियुक्त प्रधान बलबीर रानी सोढी ने भी समागम को संबोधित किया। 10 पंचायतों को बांटे पौधे

इस मौके सभी ब्लॉकों की 10 पंचायतों को पौधे बांटे गए। इसके इलावा 'डैपो' के लिए बड़ी स्तर पर रजिस्ट्रेशन भी की गई। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) अवतार ¨सह भुल्लर, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (जनरल) राहुल चाबा, एसएसपी कपूरथला सतीन्द्र ¨सह, एसडीएम कपूरथला डॉ. नयन भुल्लर, डीडीपीओ इकबाल जीत ¨सह, सचिव जिला परिषद गुरदर्शन कुंडल, एक्सइएन पंचायती राज सन्दीप श्रीधर, बीडीपीओ अमरजीत ¨सह, प्रगट ¨सह सिद्धू, सतीश कुमार, सेवा ¨सह और हरबलास, एपीओ सतनाम ¨सह, साहिल ओबराय और अधिकारी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.