Move to Jagran APP

लखीमपुर हिसा के विरोध में रोष मार्च निकाला

सुल्तानपुर लोधी में किसान संगठनों ने यूपी और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Oct 2021 08:57 PM (IST)Updated: Sat, 16 Oct 2021 11:27 PM (IST)
लखीमपुर हिसा के विरोध में रोष मार्च निकाला
लखीमपुर हिसा के विरोध में रोष मार्च निकाला

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई दुखद घटना के विरोध में शनिवार को किसान और श्रमिक संघ, बार एसोसिएशन, साहित्य सभा, प्रेस क्लब और संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े संगठनों ने केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मजदूर संगठन प्रेस क्लब के पास जमा हो गए और तलवंडी चौक तक मार्च निकाला। इस दौरान केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई तथा आरोपितों को कड़ी सजा देने तथा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के मामला दर्ज कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की गई।

loksabha election banner

इस अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता एडवोकेट राजिदर सिंह राणा ने कहा कि जब तक कृषि कानून खत्म नहीं हो जाता और फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू नहीं हो जाता, किसानों का संघर्ष जारी रहेगा। किसान नेता अमरजीत सिंह टिब्बा, धर्मिंदर सिंह, परमजीत सिंह बाउपुर, अधिवक्ता सतनाम सिंह मोमी, बलदेव सिंह, मास्टर चरण सिंह, सुरजीत टिब्बा और सुखदेव सिंह टिब्बा ने कहा कि सांप्रदायिक और जातिवादी साजिश रची जा रही है। देश के किसान इसको कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इस मौके पर एडवोकेट शिगारा सिंह, एडवोकेट तरुण कंबोज, मास्टर देश राज, नरिदर सिंह सोनिया, उजागर सिंह सरपंच भौर, सरवन सिंह भौर, मास्टर सुच्चा सिंह मिर्जापुर, जसवंत सिंह करमजीत पुर, सुखविदर सिंह शहरी, करनैल सिंह, जसविदर सिंह टिब्बा, मलकीत सिंह मीरे, सकत्तर सिंह हैबतपुर, संता सिंह शिव दयाल, मदन लाल कंडा, परमिदर सिंह गुग्ग, बिसंनदास, सराज, कामरेड सुरजीत सिंह ठट्टा, बिक्रम सिंह भौर, डा. केहर सिंह, अमरीक सिंह चंदी, हरबंस सिंह कोटला, रणजीत सिंह कोटला बलबीर सिंह शेरपुर, जसपाल सिंह लकी, एडवोकेट परमिदर सिंह व अन्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.