Move to Jagran APP

मंदिर तोड़ने के विरोध में सड़कों पर उतरा रविदास समाज

दिल्ली के तुगलकाबाग क्षेत्र में स्थित प्राचीन सतगुरु रविदास मंदिर को को तोड़े जाने पर रविदास समाज में भारी रोष है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Aug 2019 01:48 AM (IST)Updated: Wed, 14 Aug 2019 06:29 AM (IST)
मंदिर तोड़ने के विरोध में सड़कों पर उतरा रविदास समाज
मंदिर तोड़ने के विरोध में सड़कों पर उतरा रविदास समाज

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : दिल्ली के तुगलकाबाग क्षेत्र में स्थित प्राचीन सतगुरु रविदास मंदिर को दिल्ली डेवलपमेंट अथारिटी की ओर से तोड़े जाने पर रविदास समाज में भारी रोष पाया जा रहा है। इसे लेकर मंगलवार को पंजाब बंद की काल के तहत फगवाड़ा में संत समाज के नेतृत्व में समूह रविदास समाज की ओर से फगवाड़ा-जालंधर नेशनल हाईवे के शुगर मिल चौक पर रोष धरना दिया गया और केंद्र की पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार व दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मोदी सरकार का पुतला फूंका।

loksabha election banner

इस दौरान फगवाड़ा के सभी बाजार पूरी तरह से बंद रहे। वही स्कूलों-कालेजों में भी छुंट्टी रही। इसके अलावा बैंकों में लेनदेन का काम प्रभावित होने के साथ-साथ पेट्रोल पंप व इंडस्ट्री के कारोबार पर भी इसका असर पड़ा। यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप रही। उधर पुलिस की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। करीब 350 पुलिस कर्मचारी शहर के सभी मुख्य बाजारों, सड़को व मुख्य प्वाइंटों पर खड़े थे। मंगलवार को सुबह नौ बजे से ही संत समाज के नेतृत्व में रविदास समाज के लोगों ने फगवाड़ा-जालंधर हाईवे पर स्थित शुगर मिल चौक के पास एकत्रित होकर रोष धरना देना शुरू कर दिया था। धरने में हजारों की संख्या में रविदास समाज के लोग शामिल हुए। रोष धरना शाम छह बजे के बाद खत्म हुआ। एडीसी बबीता कलेर ने मौके पर पहुंच कर धरना दे रहे लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी बात को दिल्ली में सरकार तक पहुंचाकर मामले का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा, तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए। इस से पहले धरने में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मोदी सरकार का पुतला फुंका।

रोष धरने को संबोधित करते हुए श्री गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसायटी के चेयरमैन संत महिदर पाल जी, संत कृष्ण नाथ जी चहेड़ू, संत जसविंदर सिंह ढांढिया, संत टहल नाथ जी, संत तारा चंद, संत कुलवंत राम, संत प्रीतम दास, संत अवतार दास, संत सुखविंदर दास, संत पुरुषोतम लाल, संत सुरजीत सिंह जी ने कहा कि दिल्ली के तुगलकाबाग क्षेत्र में स्थित सतगुरू रविदास जी महाराज का काफी प्राचीन मंदिर स्थित है, इस मंदिर की जमीन 15वीं सदी में दिल्ली के शासक राजा सिंकदर लोधी ने गुरु रविदास महाराज को दी थी। यह जमीन आज भी गुरू रविदास महाराज जी के नाम पर है। अब दिल्ली डेवलपमेंट अथारिटी की ओर से मंदिर को तोड़ दिया गया है जो कि पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करके इस मंदिर का दोबारा निर्माण शुरू करवाए व मंदिर की जमीन वापस दी जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा न होने पर देश भर में आंदोलन जारी रहेगा।

वक्ताओं ने कहा कि अगर श्री गुरु रविदास मंदिर का निर्माण जल्द शुरू न हुआ तो 15 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा तथा पंजाब भर में उग्र रोष प्रदर्शन कर धरने दिए जाएगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान, विधायक राज कुमार चब्बेवाल, एडवोकेट शरदा राम, चंद्रशेखर आजाद, हरभजन सुमन, यश वरना, सरवन सिंह कुलार, सरबर गुलाम सब्बा, भाई मनजीत सिंह, भाई जसकरण सिंह, भाई गुलजार सिंह, हरीश बंगा, रचना देवी, पार्षद सरबजीत कौर, बिल्लू खेड़ा, परमजीत खलवाड़ा, हरभजन खलवाड़ा, जिला कांग्रेस प्रधान रानी सोढी, डॉ सुखदेव, अमरजीत खुतन, प्रिंसीपल राम किशन, जत्थेदार सरूप सिंह, गुरदयाल सिंह, विजय पंडोरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.