Move to Jagran APP

भगवान विश्वकर्मा की महिमा का किया गुणगान

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : शहर के बंगा रोड पर स्थित शिरोमणि श्री विश्वकर्मा मंदिर में हर साल की

By JagranEdited By: Published: Fri, 09 Nov 2018 06:57 PM (IST)Updated: Fri, 09 Nov 2018 06:57 PM (IST)
भगवान विश्वकर्मा की महिमा का किया गुणगान
भगवान विश्वकर्मा की महिमा का किया गुणगान

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : शहर के बंगा रोड पर स्थित शिरोमणि श्री विश्वकर्मा मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी 108वां वार्षिक श्री विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा पूजा महोत्सव बड़ी श्रद्धा व उत्साह के प्रधान बलवंत राय धीमान की अध्यक्षता में मनाया गया। श्री विश्वकर्मा धीमान सभा फगवाड़ा की ओर से प्रधान बलवंत राय धीमान की अध्यक्षता में करवाए गए दो दिवसीय समारोह दौरान हजारों की संख्या में संगत ने सुबह से देर रात तक नतमस्तक होकर बाबा विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। पहले दिन सुबह 7 बजे श्री विश्वकर्मा पुराण के पाठ का भोग डाला गया। हवन के जजमान की भूमिका प्रशांत धीमान व परिवार की तरफ से निभाई गई। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में प्रधान एआइआर वीएफ सुखदेव सिंह रियात शामिल हुए। झंडे की रस्म अजीत सिंह जैमल की तरफ से निभाई गई। समारोह दौरान चरणजीत सिंह व रूपिंदर पाल सिंह को सभा की तरफ से विशेष तौर पर भगवान विश्वकर्मा अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया। समारोह दौरान भाजपा विधायक सोम प्रकाश, केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान जोगिंदर सिंह मान एवं अकाली नेता सरवण सिंह कुलार ने नतमस्तक होकर बाबा जी का आशीर्वाद प्रापत किया। केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने अपने संबोधन में समूह संगत को वार्षिक मेले की बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिल्प कला के बाणी भगवान विश्वकर्मा जी ने किरत करने जो संदेश हमें दिया है उस पर अमल करना चाहिए है। प्रबंधकों की ओर से मुख्यातिथि व गणमान्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मेले दौरान धार्मिक स्टेज भी सजाई गई। जिसमें प्रसिद्ध गायक जसबीर भंवरा, पिंदर गिल, जतिंदर गुप्ता, सुरिंदर मेहली, मीनू अटवाल, तरलोक धीमान व अमन खंगूड़ा ने भगवान विश्वकर्मा जी की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर सचिव रजिंदर सिंह रूप राय व कैशियर बिक्रमजीत चग्गर, प्रदेश अध्यापक नेता वरिंदर सिंह कंबोज, सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर सिंह वालिया, डिप्टी मेयर रणजीत सिंह खुराना, बलजिंदर सिंह ठेकेदार, परमजीत कौर कंबोज, सतनाम सिंह अरशी, बीबी सरबजीत कौर, प्रदीप धीमान, ओम प्रकाश बिटटू, परमजीत सिंह खुराना, कुलविंदर सिंह किंदा, दर्शन सिंह धर्मसोत से अलावा जत्थेदार बहादुर सिंह संगतपुर, तेजस्वी भारद्वाज, तरलोक सिंह भोगल, अमरीक सिंह, सुरजीत सिंह, दलबीर सिंह धीमान, अमरजीत सिंह सैंहबी, सुखदेव सिंह से अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.