Move to Jagran APP

पुष्पवर्षा कर नगर कीर्तन का किया स्वागत

साहिब श्री गुरु नानक देव जी के शताब्दी समारोह को लेकर महानगर कीर्तन पावन नगरी सुलतानपुर लोधी में पहुंच रहे हैं इसी कड़ी तहत गुरुद्वारा शहीद सिंह शहीद बाबा दीप सिंह होशियारपुर से नगर कीर्तन आरम्भ होकर देर रात को सुल्तानपुर लोधी के इतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब पहुंचा। नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया और पांच प्यारों की अगुवाई में सजाया

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Mar 2019 08:17 PM (IST)Updated: Sun, 24 Mar 2019 08:17 PM (IST)
पुष्पवर्षा कर नगर कीर्तन का किया स्वागत
पुष्पवर्षा कर नगर कीर्तन का किया स्वागत

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : साहिब श्री गुरु नानक देव जी के शताब्दी समारोह को लेकर नगर कीर्तन पावन नगरी सुलतानपुर लोधी में पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी तहत गुरुद्वारा शहीद सिंह शहीद बाबा दीप सिंह होशियारपुर से नगर कीर्तन आरंभ होकर देर रात को सुल्तानपुर लोधी के एतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब पहुंचा। नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया और पांच प्यारों की अगुवाई में निकाला गया था जिसका सुल्तानपुर लोधी पहुंचने पर पर्यावरण प्रेमी संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल, जत्थेदार शिगारा सिंह लोहिया मेंबर अंतरिम कमेटी शिरोमणि कमेटी , गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मैनेजर भाई जरनैल सिंह, गुरप्रीत कौर मेंबर शिरोमणि कमेटी, भाई हरजिदर सिंह एडिशनल हेड ग्रंथि, भाई चंचल सिंह, जत्थेदार नरेश सिंह, दिलबाग सिंह गिल एमडी, स्वर्ण सिंह इंजीनियर आदि ने फूलों के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर फौजी बैंड ने धार्मिक सुरों से संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। नगर कीर्तन में शामिल संगत सतनाम वाहेगुरु का जाप कर रही थी। नगर कीर्तन के लिए पालकी साहिब फूलों के साथ सजावट करके चंडीगढ़ से मंगवाई गई थी। रास्ते में संगत की ओर से नगर कीर्तन का फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया और कई प्रकार के लंगर भी लगाए गए। इस मौके भाई हरजिदर सिंह एडिशनल हेड ग्रंथी ने अरदास की। इसके बाद मैनेजर भाई जरनैल सिंह और अन्य ने पांच प्यारे और नगर कीर्तन लेकर पहुंचे संत रणजीत सिंह और साहिब बाबा फतेह सिंह तरना दल मुखी गुरुदेव सिंह को सम्मानित किया। इस मौके संत बाबा साभी जी, संत नानक सिंह जी, सुखजिदर सिंह, हरमनप्रीत सिंह, दिलबाग सिंह, लवप्रीत सिंह ,गगनदीप सिंह, रमनीत कौर ,परमजीत कौर आदि भी मौजूद थे ।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.