Move to Jagran APP

लोक अदालत में 695 केसों का किया निपटारा

नैशनल लोक अदालत मौके जिला कचहरी कपूरथला में 9, सब डिवीजन फगवाड़ा में 2 और सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी में 2 बैंच गठित किए गए। शनिवार की नैशनल लोक अदालत में क्रिमीनल कंपाऊंडएबल, धारा 13

By JagranEdited By: Published: Sat, 08 Sep 2018 07:50 PM (IST)Updated: Sat, 08 Sep 2018 07:50 PM (IST)
लोक अदालत में 695 केसों का किया निपटारा

जागरण संवाददाता, कपूरथला : जिले में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला कचहरी कपूरथला में 9, सब डिवीजन फगवाड़ा में 2 और सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी में 2 बैंच गठित किए गए। अदालत में क्रिमिनल कंपाउंडेबल धारा 138, एनआइ एक्ट, बैंक रिकवरी केस, एमएसीटी केस, लेबर मेटर्स, बिजली और पानी के बिलों संबंधी मामले, वैवाहिक मामले, लैंड एक्यूजीशन केस, रेवेन्यू केस और अन्य सिविल केसों के अलावा लंबित केस शामिल किए गए।

loksabha election banner

इस मौके पर किशोर कुमार जिला व सेशन जज-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवा अथारिटी कपूरथला ने कहा कि लोक अदालत में केस लगाने के साथ समय और धन दोनों की बचत होती है। इसके फैसले के खिलाफ अपील किसी भी उच्च अदालत में नहीं लगाई जा सकती। लोक अदालत द्वारा निपटाए गए केसों में दोनों पक्षों की जीत होती है। जिला व सेशन जज-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवा अथारिटी किशोर कुमार, चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट कम सचिव संजीव कुंदी राजीनामा करवाने के लक्ष्य से अलग-अलग अदालतों में गठित बैंचों पर उपस्थित हुए और आपसी रजामंदी से फैसले करवाने के भरपूर प्रयास किए गए।

नेशनल लोक अदालत और इससे संबंधित प्री-लोक अदालतों में 2402 केस शामिल किए गए जिनमें से 695 केसों का निपटारा किया गया और लगभग 80062020 रुपये की रकम मुआवजे के तौर पर सैटल की गई। कपूरथला में ज्यूडिशियल बैंच की प्रधानगी जिला व सेशन जज-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवा अथारिटी किशोर कुमार, एडीशनल जिला व सेशन जज कपूरथला गुरदर्शन कौर धालीवाल, एडीशनल जिला व सेशन जज कपूरथला मुनीश अरोड़ा, सिवल जज (सीनियर डिवीजन) जसवीर कौर, चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट कपूरथला अजीतपाल ¨सह, एडीशनल सिविल जज (सीनियर डिवीजन) हरप्रीत कौर, सिविल जज प्रियंका शर्मा और सिवल जज पूनम कश्यप और चेयरमैन स्थाई लोक अदालत (जन उपयोगी सेवाएं) कपूरथला बीएस दियोल द्वारा की गई।

इन बैंचो में बार एसोसिएशन के प्रधान जेजेएस अरोड़ा, हरचरण ¨सह, नीलम कुमारी, हमीश कुमार, राकेश कुमार शर्मा, सुरेश चोपड़ा, विकास उप्पल, इंद्रजीत ¨सह ¨थद, गुर¨जदरपाल ¨सह, हमजोत कौर, लखवीर कौर, राघव धीर, नितिन शर्मा, संध्या, सोमनाथ और सोशल वर्कर जोती धीर, संजीव अग्रवाल ने बतौर सदस्य भाग लिया।

उधर उप मंडल सुल्तानपुर लोधी में जूडीशियल बैंच की प्रधानगी एडीशनल सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सुल्तानपुर लोधी रछपाल ¨सह, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) सुल्तानपुर लोधी श्रुति ने की। इन बैंचों में वकील आरएस नड्डा, भू¨पद्र ¨सह और जेएस संधा, राज¨वदर कौर ने बतौर सदस्य भाग लिया। जिला व सेशन जज किशोर कुमार ने जानकारी देते बताया कि 8 दिसंबर 2018 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.