Move to Jagran APP

इंजीनियर विश्वेश्वरय्या को पुष्प अर्पित कर किया नमन

इंडियन रेलवे सुपरवाईजर्स एसोसिएशन की इकाई आरसीएफ कपूरथला ने शनिवार को फैक्ट्ररी के वर्कशॉप गेट पर भारत रत्न इंजी. मोक्शगुंडम विसवेशवरिया के जन्म दिवस को इंजीनियर- डे के रूप में मनाया गया। भारी संख्या में एकत्र हुए रेडिका के सुपरवाईजर्स एवं कर्मचारियों ने इंजी. मोक्शगुंडम विसवेशवरिया जी की तस्वीर पर फूल माला एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रध्दासुमन भेंट की।

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Sep 2018 09:20 PM (IST)Updated: Sat, 15 Sep 2018 09:20 PM (IST)
इंजीनियर विश्वेश्वरय्या को पुष्प अर्पित कर किया नमन
इंजीनियर विश्वेश्वरय्या को पुष्प अर्पित कर किया नमन

जागरण संवाददाता, कपूरथला : इंडियन रेलवे सुपरवाईजर्स एसोसिएशन की इकाई आरसीएफ कपूरथला ने शनिवार को फैक्ट्री के वर्कशॉप गेट पर भारत रत्न इंजी. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या के जन्म दिवस को इंजीनियर- डे के रूप में मनाया गया। रेडिका के सुपरवाइजर्स एवं कर्मचारियों ने इंजीनियर विश्वेश्वरय्या की तस्वीर पर फूल अर्पित कर श्रद्धासुमन भेंट की।

loksabha election banner

इस अवसर पर एसोसिएशन के कार्यकारी प्रधान इंजी. जगतार ¨सह ने इंजी. विश्वेश्वरया की की ओर से आधुनिक भारत के निर्माण में दिए सराहनीय योगदान व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। आइआरटीएसए के प्रधान इंजी. दर्शन लाल ने इंजीनियर विश्वेश्वरया के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सभी को रेलवे और देश के नवनिर्माण में अपना पूर्ण योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने रेलवे के सुपरवाईजर्स की समस्याओं और ज्वलंत मांगों को उठाते हुए सभी जेई, सीएमए एवं डीएमएस के लिए ग्रेड-पे रु. 4600 को और सभी एसएसइ, सीएमएस एवं सीडीएमएस के लिए ग्रेड-पे रु. 4800 समेत ग्रुप बी गजटेड लागू करने की मांग की।

जोनल सचिव इंजीनियर मयंक भटनागर ने रेडिका के सुपरवाईजर्स एवं कर्मचारियों को इंजीनियर यूनिटी और आपसी एकता और भाईचारे को मजबूत करने को प्रेरित किया। उन्होंने प्रोग्राम के आयोजन के लिए इंजीनियर राजेश जटाना, सुरजीत ¨सह, अमृत चौधरी का विशेष धन्यवाद किया। प्रोग्राम का संचालन केन्द्रीय कमेटी के संगठन सचिव इंजीनियर बलदेव राज ने किया। इस मौके पर परमजीत ¨सह, हर¨मदर ¨सह, संजीव भारती, कमल शर्मा, जीपीएस चौहान, संजीव वर्मा, राम प्रकाश, पवन कुमार, योगेश ठाकुर, संदीप अल्हदिया, दर्शन ¨सह, अनूप ¨सह, परदीप कुमार, जसकौर ¨सह बराड़, एमएसएस बराड़, रघुबीर ¨सह, पूरन चंद, अजेय पाल, सोहन लाल, तरलोचन ¨सह, सूरज ¨सह, देस राज, त्रिलोकी प्रसाद, सुखवंत ¨सह, विकास कुमार, ह¨रदर ¨सह, सोबरन ¨सह, अताउस समद, क्रांतिवीर ¨सह, प्रेम कुमार, पर¨वदर ¨सह, जस¨वदर ¨सह, अभिलाख पाल ¨सह, हरजिन्द्र ¨सह, दलजीत ¨सह ¨थद, डीपी ¨सह, रमेश कुमार, शशेष मीना, मनबीर ¨सह, व¨रदर ¨सह, बलराम सुन्दरे, अमरीक ¨सह, जोगिन्दर ¨सह, मोहम्मद शमीम, आरआर वर्मा, प्रसूम कुमार, एके राय, एमपी ¨सह, पवन ¨सह पठानिया, एस.के गौड़, प्रवेश कुमार, संजीव महेन्द्रू एसएस हीरा, बल¨वदर ¨सह खालसा, इन्द्रजीत ¨सह, न¨रदर ¨सह एवं लोकेश्वर आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.