Move to Jagran APP

दो हजार लाभार्थियों को बांटे आयुष्मान सरबत सेहत बीमा के कार्ड

ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा शहरी एवं देहाती की ओर से केजी रिजोर्ट में दो हजार लाभार्थियों को हेल्थ बीमा योजना के कार्ड वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Published: Sun, 01 Sep 2019 02:01 AM (IST)Updated: Sun, 01 Sep 2019 06:34 AM (IST)
दो हजार लाभार्थियों को बांटे आयुष्मान सरबत सेहत बीमा के कार्ड

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा-

loksabha election banner

ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा शहरी एवं देहाती की ओर से केजी रिजोर्ट में समागम का आयोजन किया गया। पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हलका इंचार्ज जोगिंदर सिंह मान की अगुआई में आयोजित समागम में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बीबी राजिंदर कौर भट्ठल मुख्य अतिथि शामिल हुईं। इस दौरान सरकार की आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के तहत दो हजार लाभार्थियों को योजना के कार्ड बांटे गए। बीबी भट्ठल ने बताया कि इस योजना के तहत कार्ड धारक को किसी भी सरकारी अथवा सरकार द्वारा अधिकृत निजी अस्पताल में पांच लाख रुपए तक का ईलाज बिल्कुल फ्री किया जाएगा। यह योजना छोटे व्यापारियों, दुकानदारों, किसानों एवं मजदूर वर्ग को ध्यान में रख कर लागू की जा गई है ताकि गरीब एवं मध्यवर्ग के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कैप्टन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पूर्व की अकाली-भाजपा सरकार जो काम दस साल में नहीं कर पाई कैप्टन अमरिदर सिंह सरकार ने मात्र दस महीने में वे काम कर दिखाए जिनमें छोटे किसानों का ऋण माफ करना तथा पंजाब में नशे के कारोबार पर विराम लगाना उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने पूर्व की अकाली-भाजपा सरकार के सत्ता में आने से पहले चिट्टे जैसे नशे का नाम भी नहीं सुना था।

इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे जोगिंदर सिंह मान के समर्थक लगातार मान तथा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में नारेबाजी करते रहे। बीबी भट्ठल ने कार्यकर्ताओं का जोश देख जोगिंदर सिंह मान की पींठ ठोकते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया है। जब भी कोई संकट पंजाब कांग्रेस पर आया है तो अपने मामा एवं देश के पूर्व गृहमंत्री स्वर्गीय बूटा सिंह की तरह डट कर पार्टी हित में खड़े रहे है। इस दौरान पूर्व मंत्री मान के अलावा प्रदेश कांग्रेस सचिव मनीष भारद्वाज, ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा शहरी प्रधान संजीव बुग्गा पार्षद तथा देहाती प्रधान दलजीत राजू की ओर से बीबी भट्ठल को कृपाण भेंट करके सम्मानित किया गया।

जोगिंदर सिंह मान ने बीबी भट्ठल का आभार प्रकट कर कहा कि वह अंतिम सांस तक पार्टी हित में डट कर पहरा देते रहेगे। इस अवसर पर कांग्रेस सचिव मनीष भारद्वाज, अवतार सिंह सरपंच पंडवा, विक्की रानीपुर, जिला परिषद मेंबर निशा रानी खेड़ा, मीना रानी भबियाना, हरजी मान, सौरव खुल्लर यूथ प्रधान, मोनू चौधरी चेयरमैन कांग्रेस एससी सेल, गुरजीत पा¶ वा¶िया पूर्व प्रधान फगवाड़ा शहरी, मीनाक्षी वर्मा, सुमन शर्मा प्रधान महिला कांग्रेस शहरी, पार्षद तरनजीत सिंह वा¶िया, दर्शन लाल धरमसोत, सत्या देवी, परमिन्दर कौर रघबोतरा, रमा रानी, पूर्व पार्षद सुशी¶ मैनी, सीता देवी, सीनियर नेता बलवीर गौस¶, इंद्र दुग्गल, राम कुमार चड्ढ़ा, कृष्ण कुमार हीरो, जतिन्द्र बोबी, प्रमोद जोशी, सीता देवी, शविन्दर निश्चल, प्रमोद जोशी, सुखपा¶ चाचोकी, गुरदया¶ सिंह, संजीव शर्मा, गुरमीत सिंह बेदी, बब्बू भल्ला, सुभाष कवातरा, करन झिक्का, इंद्रजीत पीपारंगी, चमन लाल चाचोकी, इन्द्रजीत पीपारंगी, सोनू पसरीचा, प्रो. अशोक चड्ढ़ा, डा. रमन शर्मा, संजीव टीटू, डॉ. हैप्पी, बोबी वोहरा, काका नारंग, जगजीवन खलवाड़ा के अलावा ब्लाक समिति मैंबर अरविन्दर कौर, कमलजीत कौर, रेशम कौर, हरकमल कौर, रूप ला¶, गुरदया¶ सिंह, सुच्चा राम, सतनाम सिंह, सरबजीत कौर, पवनजीत सोनू, सीमा रानी, शोंकी राम, संतोष रानी, देसराज झमट, मलकीत पांछट, हरनेक सिंह डुमे¶ी व अन्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.