Move to Jagran APP

एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट का विरोध करेंगे किसान

सुल्तानपुर लोधी स्थित दाना मंडी में किसानों ने बैठक की

By JagranEdited By: Published: Mon, 28 Dec 2020 07:02 PM (IST)Updated: Mon, 28 Dec 2020 07:02 PM (IST)
एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट का विरोध करेंगे किसान

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : नेशनल हाईवे अथारिटी की तरफ से बनाए जा रहे दिल्ली, अमृतसर-कटरा और जामनगर बठिडा एक्सप्रेस वे सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला और भुलत्थ के अलग -अलग गांवों में से होकर गुजरेगा। इसके लिए किसानों की जमीन अधिग्रहीत की जा रही है। सोमवार को दाना मंडी सुल्तानपुर लोधी में किसानों ने एक्सप्रेस वे संघर्ष कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान किसानों ने कहा कि सरकार की ओर से एक्सप्रेस वे लिए कम दाम में किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है। इससे किसानों का नुकसान हो रहा है। उन्होंने एलान किया कि पंजाब मे इस प्रोजेक्ट का विरोध किया जाएगा। चेयरमैन हरमनप्रीत सिंह डिक्की ने कहा कि एक्सप्रेस वे के साथ पंजाब के किसानों की 16000 एकड़ जमीन बर्बाद होगी। यह सड़क 15 से फुट ऊंची बनेगी जिससे पानी की निकासी की समस्या होगी। एक्सप्रेस वे को लेकर प्रदेश के किसानों को लामबंद किया जा रहा है। संघर्ष समिति कपूरथला जिला के प्रधान प्रभदयाल सिंह सैदपुर ने प्रांतीय समिति के नेताओं को विश्वास दिलाया कि वह किसानों के साथ खड़े हैं। बैठक को जसविंदर कौर टिब्बा, प्रिसिपल बलबीर सिंह सैदपुर, प्रिसिपल गुरदीप सिंह, जत्थेदार बख्शीस सिंह तलवंडी चौधरियां, जगतार सिंह, हरपाल सिंह, जसविदर सिंह टिब्बा ने भी संबोधित किया। बैठक के दौरान सरपंच लखविंदर सिंह सैदपुर, मुख्तार सिंह भगतपुर, जत्थेदार गुरजंट सिंह संधू, सुरिदर जीत सिंह, अमरीक सिंह, शिगारा सिंह टिब्बा, परमजीत सिंह रंगीलपुर, नंबरदार मलकीत सिंह मैरीपुर, बलदेव सिंह गांधा सिंह वाला, कमलजीत सिंह मैरीपुर, चरनजीत सिंह, बिक्का बलवान, तेजिंदरपाल मट्टा, जगदीश सिंह पाजी, तरसेम सिंह रणधीरपुर, हजूर सिंह, संतोख सिंह आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.