Move to Jagran APP

भगवान वाल्मीकि के जयघोष से गूंज उठा शहर

कपूरथला के मोहल्ला शहरियां से शाभायात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Oct 2021 09:47 PM (IST)Updated: Mon, 18 Oct 2021 09:47 PM (IST)
भगवान वाल्मीकि के जयघोष से गूंज उठा शहर
भगवान वाल्मीकि के जयघोष से गूंज उठा शहर

संवाद सहयोगी, कपूरथला : पावन वाल्मीकि अन्नत (मंदिर) व भगवान वाल्मीकि नौजवान सभा की ओर से सोमवार को भगवान वाल्मीकि के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में मोहल्ला शहरियां से शोभायात्रा निकाली गई। मोहल्ला शहरियां में स्थित भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर को रंगीन लाइटों के साथ सजाया गया। इस शोभायात्रा का शुभांरभ बाबा प्रगट नाथ जी ने किया। शोभायात्रा शोभायात्रा कोटू चौक, कायमपुरा बा•ार, शहीद भगत सिंह चौक, सत्य नारायण बाजार, सदर बाजार, कचहरी चौंक से होते हुए वापस मोहल्ला शहरियां पहुंच कर संपन्न हुई। शोभायात्रा में भजन मंडलियों ने भगवान वाल्मीकि जी के भजनों का गुणगान कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पर लंगर लगाया गया। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर एडवोकेट परमजीत सिंह पम्मा, राजू अटवाल, गोपाल थापर, सुमित गिल, तजिदर सिंह भंडारी, कोमल सहोता, पवन गिल, अरुण संगर, अमनदीप सिप्पी, रमन सभ्रवाल, राहुल, हैपी सहोता, सुखविदर सभ्रवाल, अनिल नाहर, लक्की सहोता, सोनू गिल, रोकी नाहर, अनमोल सहोता, अभी लंकेश, नरेश खोसला, मनोज नाहर, रवि सहोता, हरीश अटवाल, हैपी गिल आदि उपस्थित थे। यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय उपप्रधान अवि राजपूत ने शोभायात्रा में शामिल होकर भगवान वाल्मीक जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने लोगों को भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अशोक शर्मा, मंजीत सिंह काला, लाडी, लवली, कुलदीपक धीर, सैंडी, सुमित कपूर, दीपक बिष्ट, रणवीर बन्नू, रूबल धीर, गोलू महरा, बलराज सहोता एवं अन्य लोग उपस्थित थे। उधर, शोभायात्रा में आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान गुरपाल सिंह इंडियन, हलका इंचार्ज मंजू राणा, शायर कंवर इकबाल सिंह, करनैल सिंह, हरप्रीत सिंह, हरसिमरन सिंह, यशपाल आ•ाद, कमलजीत सिंह, कुलदीप सिंह, विकास मोमी व अन्य शामिल हुए।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.