Move to Jagran APP

जिले में पटाखों की बिक्री के लिए 17 अस्थायी लाइसेंस जारी

जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के बैठक हाल में जिले में पटाखों की बिक्री के लिए 17 अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए।

By JagranEdited By: Published: Wed, 16 Oct 2019 02:10 AM (IST)Updated: Wed, 16 Oct 2019 02:10 AM (IST)
जिले में पटाखों की बिक्री के लिए 17 अस्थायी लाइसेंस जारी
जिले में पटाखों की बिक्री के लिए 17 अस्थायी लाइसेंस जारी

संवाद सहयोगी, कपूरथला : पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के बैठक हाल में जिले में पटाखों की बिक्री के लिए 17 अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए।

loksabha election banner

डिप्टी कमिश्नर इंजी. डीपीएस खरबंदा के दिशा-निर्देशों के तहत एसडीएम कपूरथला वरिदर पाल सिंह बाजवा व सहायक कमिश्नर शिकायत डॉ. शिखा भगत की मौजूदगी में पारदर्शी ढंग से निकाले गए ड्रा के दौरान जिले भर से आए अपीलकर्ता भी उपस्थित थे।

इस मौके पर वरिदर पाल सिंह बाजवा व डॉ. शिखा भगत ने बताया कि अर्जियां लेने के लिए निर्धारित किए समय के अनुसार प्राप्त हुई 390 अर्जियां में 17 को लाइसेंस जारी किए गए।

उन्होंने बताया कि ड्रा से निकाले गए अस्थायी लाइसेंस होल्डरों में सुनील कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी शक्ति नगर कपूरथला, अजय सब्बरवाल पुत्र रजिदर प्रकाश सब्बरवाल निवासी मोहल्ला बावियां कपूरथला, तेजनीत सिंह पुत्र तजिदर सिंह मोहल्ला कसाबा कपूरथला, बलदेव क्लूचा पुत्र चरण दास वासी न्यू माडल टाउन फगवाड़ा, अवतार सिंह पुत्र निर्मल सिंह वासी शेरगढ़ कपूरथला, विनय कुमार पुत्र केवल किशन वासी मोहल्ला बावियां कपूरथला, गुरशरण सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी मेहमदपुर कपूरथला, हरप्रीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी जीटीबी नगर कपूरथला, प्रदीप कुमार पुत्र रतन कुमार वासी वार्ड 13 बेगोवाल तहसील भुलत्थ, हरी कृष्ण पुत्र टेक चंद निवासी शक्ति नगर कपूरथला, अवतार सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी नंगल लुभाणा, निर्मल सिंह पुत्र इंद्र दास वासी शेरगढ़ कपूरथला, रजनीश चौधरी पुत्र हरबलास निवासी मंसूरवाल दोनां कपूरथला, हरमिदर पाल सिंह पुत्र जसविदर सिंह निवासी प्रीत नगर कपूरथला, सोनू पुत्र सुदेश कुमार निवासी नजदीक बांसा वाला बाजार मोहल्ला पूर्विया फगवाड़ा, सुखजिदर सिंह पुत्र भूपिदर सिंह निवासी नंगल लुभाणा व रमन कुमार पुत्र प्रेम लाल वार्ड 22 मोहल्ला शहरियां कपूरथला शामिल हैं। इस मौके पर नायब तहसीलदार कपूरथला पवन कुमार, सुप्रीडेंट बिदर पाल, एमए राजेश कुमार, अंजू बाला व अन्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.