Move to Jagran APP

संगम नगरी की रूपल को समुद्र के रहस्य खोजने के लिए यंग साइंटिस्ट अवार्ड

एलपीयू में पांच दिन तक चली इंडियन सांइस कांग्रेस के अंतिम दिन युवा वैज्ञानिकों को उनके अनुसंधान के लिए सम्मानित किया गया।

By Edited By: Published: Mon, 07 Jan 2019 10:39 PM (IST)Updated: Tue, 08 Jan 2019 03:02 AM (IST)
संगम नगरी की रूपल को समुद्र के रहस्य खोजने के लिए यंग साइंटिस्ट अवार्ड
संगम नगरी की रूपल को समुद्र के रहस्य खोजने के लिए यंग साइंटिस्ट अवार्ड

जेएनएन, जालंधर। एलपीयू में पांच दिन तक चली इंडियन सांइस कांग्रेस के अंतिम दिन युवा वैज्ञानिकों को उनके अनुसंधान के लिए सम्मानित किया गया। तीन नदियों के संगम स्थल प्रयाग (इलाहाबाद) से हजारों मील दूर जाकर गोवा में समुद्र के रहस्यों को खोज निकालने वाली रूपल दुबे को अर्थ सिस्टम साइंसेज के लिए यंग साइंटिस्ट का अवार्ड दिया गया। इंफाल के सुशील कुमार शर्मा को एग्रीकल्चर व फोरेस्ट्री साइंसेज के लिए एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल व इंडियन साइंस कांग्रेस काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार चक्रवर्ती ने उनके 'अनुसंधान' को सम्मान देकर यंग साइंटिस्ट के अवार्ड से नवाजा।

loksabha election banner

इनके अलावा एनीमल वेटरनरी व फिशनरी साइंसेज के लिए मदुरई कामराज यूनिवर्सिटी मदुरई की एम शोभना को, एंथोपोलॉजी व बिहेवियरल साइंसेज के लिए लेसरह इबोहल मीटी को, इनवायरमेंटल साइंसेज के लिए कोलकाता की सुहाना दत्ता, इनफोर्मेशन एंड कम्युनिकेशन साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के लिए शाइला ए कोप्पाड, मैटीरियल साइंसेज के लिए सीएसआइआर चंडीगढ़ की पूजा देवी, मैथेमेटिक्ल साइंसेज के लिए श्रीपमा माजी, मेडिकल साइंसेज के लिए ड्योरिमा सरकार को, फिजीकल साइंसेज के लिए सतारा के गौरव महादेव को, प्लांट साइंसेज के लिए कोलकाता के रितेश बनर्जी को यंग साइंटिस्ट के अवॉर्ड से नवाजा गया।

तीन नोबेल विजेता समेत पहुंचे थे 15 हजार यंग साइंटिस्ट

पांच दिन चली इंडियन साइंस कांग्रेस में देश व दुनिया से तीन नोबल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिकों सहित 15 हजार से ज्यादा यंग साइंटिस्ट व चिल्ड्रन साइंटिस्ट ने हिस्सा लिया। समापन समारोह के मौके पर देशभर से पहुंचे वैज्ञानिकों ने 106वीं नेशनल साइंस कांग्रेस के व्यवस्थित व सफलतापूर्वक संचालन के लिए एलपीयू प्रबंधन का आभार जताया।

एक्सपो स्टॉल के लिए ये हुए सम्मानित

मोस्ट इन्ट्रेक्टिव: मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस एवं जियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया।

बेस्ट डिजायन: डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी व वेल्लौर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी।

बेस्ट स्टेट : गुजरात काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी व गुवाहाटी बायोटेक पार्क को

मोस्ट इंफोर्मेटिव : डिपार्टमेंट ऑफ एटोमिक एनर्जी व इंजियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च

स्पेशल रिकगनीशन : राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनीमल साइंसेज व कॉफी बोर्ड व कोकोनट डवलपमेंट बोर्ड को मिला।  

एक्जीबिचर्स ऑफ द ईयर का पुरस्कार डीआरडीओ व सीएसआईआर को मिला।

पोस्टर प्रजेंटेशन में ये रहे विजेता

एग्रीकल्चर व फोरेस्टी साइंस के लिए बर्धवान की प्रियंका चक्रवर्ती एवं त्रिवुअनंतपुरम् की निशा को, एनीमल व वेटनरी साइंस के लिए मेरठ की निशा राणा व शिलोंग के राजेश प्रसाद को, एन्थ्रोपॉलोजी एंड बिहेवियरल साइंस के लिए मनीपुर की बेलिया लक्ष्मी देवी व वाराणसी के विशाल यादव को, केमिकल साइंस के लिए इलाहाबाद की तूलिका मालवीय त्रिपाठी व ग्वालियर के राई भाट को, एनवायरोन्मेंटल साइंस के लिए अल्मोडा के विक्रम सिंह व दिल्ली के देवासीस गोलुई को, इंफोर्मेशन एवं कम्युनिकेशन साइंस के लिए कॉयम्बटूर की एबी धिव्या, फिजीकल साइंस के लिए लखनऊ की लक्ष्मी कुमारी व कोलकाता के ज्योतिर्मय गोस्वामी को पहला पुरस्कार मिला।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.