Move to Jagran APP

Top Jalandhar News of the day, 21 September 2019 शराब के ठेके लूटने वाले गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, फगवाड़ा में छत गिरने से महिला की मौत, हरिपुर के लोगों ने बदली तालाबों की तस्वीर

देहात पुलिस ने ठेके लूटने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश। फगवाड़ा में छत गिरने से महिला की मौत और हरिपुर गांव ने बदली छप्पड़ों की नुहार।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Sat, 21 Sep 2019 05:31 PM (IST)Updated: Sat, 21 Sep 2019 05:31 PM (IST)
Top Jalandhar News of the day, 21 September 2019 शराब के ठेके लूटने वाले गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, फगवाड़ा में छत गिरने से महिला की मौत, हरिपुर के लोगों ने बदली तालाबों की तस्वीर
Top Jalandhar News of the day, 21 September 2019 शराब के ठेके लूटने वाले गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, फगवाड़ा में छत गिरने से महिला की मौत, हरिपुर के लोगों ने बदली तालाबों की तस्वीर

जालंधर, जेएनएन। Top Jalandhar News of the day, 21 September 2019। जालंधर देहात पुलिस ने करतारपुर और नूरमहल में ठेके लूटने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उधर, फगवाड़ा के भगतपुरा में एक मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गई। दूसरी ओर नकोदर के हरिपुर के गांव के लोगों ने तालाबों को सैर योग्य पार्कों में बदलकर गांव का नाम ऊंचा किया है।

loksabha election banner

देहात पुलिस ने दबोचे पांच लुटेरे

जालंधर देहात पुलिस ने करतारपुर और नूरमहल में शराब के ठेके लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को उस वक्त गिरफ्तारकर लिया जब वे एक कार में लूट की वारदात अंजाम देने निकले थे। रूरल पुलिस के एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि अारोपितों की पहचान नूरमहल के गांव सुनड़ा निवासी संदीप सिंह उर्फ रिंपा (44), पवनदीप सिंह (24), जमशेर के गांव भोडे निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा (33), कपूथला के गांव सुखवीर सिंह उर्फ सोनू (35) अौर कपूरथला के महताबगढ़ के परमवीर सिंह उर्फ रिंका (34) के रूप में हुई है।

फगवाड़ा में छत गिरने से महिला की मौत

फगवाड़ा के भगतपुरा में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान की छत भरभरा कर गिर गई। हादसे में रेखा देवी नाम की महिला की मौत हो गई है। वहीं, पति और पुत्र बुरी तरह घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।

लोग दूर-दूर से देखने आते हैं गांव हरिपुर के तालाब

तहसील नकोदर के गांव हरिपुर में ग्रामीणों और एनआरआईज ने छप्पड़ को एक शानदार सैरगाह के रूप में विकसित कर नई मिसाल कायम की है। इसकी दाद सरकार ने भी दी है। यहां के चारों तालाबों का गांववालों ने कायाकल्प कर दिया है। इसी कारण गांव की पंचायत को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को स्टेट अवार्ड से नवाजा गया था। अब इसे लुधियाना की पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी में 21 सितंबर से शुरू हो रहे किसान मेले में भाई बाबू सिंह बराड़ बेस्ट पौंड अवार्ड दिया जाएगा। गांव के बदली नुहार वाले छप्पड़ों को देखने के लिए दूर-दूर लोग पहुंचते हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.