Move to Jagran APP

रुक सकता है कूड़ा ले जाने वाली गाड़ियों का भार तोलने का काम, टेंडर पेंडिंग किया

कूड़ा ले जाने वाली गाड़ियों का भार तोलने का काम पक्के तौर पर रुक सकता है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2020 11:59 PM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 11:59 PM (IST)
रुक सकता है कूड़ा ले जाने वाली गाड़ियों  का भार तोलने का काम, टेंडर पेंडिंग किया
रुक सकता है कूड़ा ले जाने वाली गाड़ियों का भार तोलने का काम, टेंडर पेंडिंग किया

जागरण संवाददाता, जालंधर : कूड़ा ले जाने वाली गाड़ियों का भार तोलने का काम पक्के तौर पर रुक सकता है। नगर निगम की हेल्थ एंड सैनिटेशन एडहाक कमेटी मेयर जगदीश राज राजा को लेकर घोटाला पकड़ने के लिए एक महीने तक कूड़ा लदी गाड़ियों को तुलवाती रही लेकिन अब इसका नतीजा जीरो आया है। कूड़ा तोलने के लिए 30.53 लाख रुपये के टेंडर को पेंडिग कर दिया है।

loksabha election banner

एफएंडसीसी की मीटिग में चर्चा हुई कि गाड़ियों को तोलने की प्रक्रिया ठीक नहीं है और गाड़ियों का वजन नहीं हो पा रहा है। यह सवाल उठा कि गाड़ियों को जब तोला ही नहीं जा रहा है तो 30.53 लाख रुपये खर्च करने का क्या फायदा। फिलहाल टेंडर पेंडिग कर दिया गया है। हेल्थ कमेटी के चेयरमैन बलराज ठाकुर ने कूड़ा तोलने की जांच शुरू की थी। इसे लेकर कई दिन तक यूनियनों और मुलाजिमों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी। मुहिम को कोई खास नतीजा नहीं निकला तो अब प्रक्रिया को खत्म किया जा सकता है। मीटिंग में यह तय हुआ है कि ठेकेदारों को खत्म हो चुके कामों की अर्नेस्ट मनी वापस करने से पहले एफएंडसीसी मीटिग में डिटेल दी जाएगी। मेंबर गुरविदर सिंह बंटी नीलकंठ ने कहा कि कई पार्षदों की यह शिकायत रहती है कि ठेकेदार काम पूरा किए बिना पेमेंट ले लेते हैं, इसलिए ठेकेदार को अर्नेस्ट मनी वापस करने से पहले पार्षदों की सहमति लेंगे। एफएंडसीसी मीटिग में यह प्रस्ताव भी रखा गया कि सरकार से मांग करेंगे कि सुपर सक्शन मशीन से सीवरेज की सफाई के लिए दूसरे ठेकेदारों को भी काम के लिए सूचीबद्ध किया जाए। इस समय सिर्फ एक ठेकेदार इंद्रजीत बजाज के पास ही परमिशन है। आवारा कुत्तों के आपरेशन और 65 सड़कों के टेंडर मंजूर

मीटिग में 18 करोड़ रुपये के विकास कार्य पास हुए। इसमें 13 करोड़ से सड़कें, 96 लाख रुपये से आवारा कुत्तों के आपरेशन समेत कई प्रस्ताव शामिल हैं। कुत्तों के आपरेशन करने का काम 28 सितंबर से बंद है। मीटिग में ब्रहमकुंड मंदिर में पार्क के विकास, जोन नंबर 7 में 49 ट्यूबवेल के एक साल के मेनटेनेंस एंड आपरेशन के ठेके, तारा सिंह एवेन्यू में सीवरेज, शिव नगर, हरदेव नगर में नया ट्यूबवेल, जोन नंबर 3, चार और पांच के इलाके में सुपर सक्शन मशीन से सफाई के एस्टीमेट में 25 प्रतिशत की वृद्धि, विभिन्न शाखाओं में आउटसोर्स पर काम कर रहे कंप्यूटर आपरेटरों को एक साल की एक्सटेंशन, मकसूदां चौक से जनता कालोनी, बस्ती शेख अड्डे से माता रानी चौक माडल हाउस, सोढल रेलवे क्रासिग से इंडस्ट्री एरिया डिस्पोजल तक सीवरेज की सफाई, वरियाणा डंप पर कूड़े की संभाल के लिए पोकलेन मशीन किराये पर लेने का टेंडर भी मंजूर कर लिया है। इन सड़कों का होगा निर्माण

बीएमसी चौक से लाडोवाली रोड टी प्वाइंट तक, टोबरी मोहल्ला, वार्ड नंबर 62, वार्ड नंबर 11 में बड़िंग की सड़क, बूटी एनक्लेव वार्ड नंबर 73, वार्ड नंबर 50 में सड़कें, महेंद्रू मोहल्ला वार्ड नंबर 52, न्यू गोबिद नगर, कैलाश नगर, सेक्रेड हार्ट अस्पताल रोड वार्ड नंबर 80, मोती नगर वार्ड नंबर 71, शीतल नगर एक्सटेंशन वार्ड नंबर 71, ज्वाला नगर वार्ड नंबर 71, संजय गांधी नगर, बचित्तर नगर वार्ड नंबर 5, लेदर कांप्लेक्स मेन रोड, दीपनगर पार्ट 3, बाबा भीमा दरगाह, बाबा ईश्वर सिंह कालोनी, प्रकाश नगर, डायमंड एवेन्यू एवं कन्यावाली वार्ड नंबर 24, मिट्ठापुर, फ्रेंड्स कालोनी वार्ड नंबर 30, रंजीत नगर वार्ड नंबर 30, वार्ड नंबर 23 में गीता मंदिर के पास, ग्रीन गार्डन एवेन्यू, सिंह कालोनी मिट्ठापुर, अवतार नगर गुरु नानक पुरा ईस्ट, एकता नगर गुरु नानकपुरा वेस्ट, झांसी कालोनी वार्ड नंबर 17, कमल विहार पार्ट बी वार्ड नंबर 17, सनातन धर्म स्कूल से दाना मंडी वार्ड नंबर 19, आबादपुरा और कबड़ा मोहल्ला वार्ड नंबर 20, मखदूमपुरा मोहल्ला, उच्चा स्वराज गंज, भीम नगर, अमरीक नगर, संतोषी नगर, भगत कबीर मंदिर वाली गली भार्गव कैंप, थाना भार्गव कैंप की बैक साइड, न्यू अरोड़ा कालोनी, मिट्ठापुर से खांबड़ा, आफिसर एनक्लेव क्यूरो माल, गंदे नाले से मिट्ठापुर के गेट तक, पन्नू विहार, दशमेश नगर, रेड रोज कालोनी, चपली चौक से भार्गव कैंप अड्डा, गंदे नाले से व्हाइट डायमंड तक सड़क को चौड़ा करने का काम, विशाल गार्डन अलीपुर, डिफेंस कॉलोनी, पंजाब एवेन्यू सुभाना, सिविल लाइन एरिया पटेल अस्पताल, काजी मंडी, वार्ड नंबर 32, 33, 34, और 36 में सड़क निर्मण, तेज मोहन नगर, नारायण नगर, चाय मोहल्ला, दयोल नगर, दशमेश नगर, लसुड़ी मोहल्ला, वार्ड नंबर 42 की विभिन्न सड़कें, हरगोबिद नगर, मदन बिहार, वार्ड नंबर 45 के विभिन्न सड़कें, आंबेडकर नगर वार्ड नंबर 46, कृष्णा नगर वार्ड नंबर 47, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स, गौतम नगर रोड, मधुबन कालोनी। मेयर हर वार्ड में करवाएंगे 30 लाख का काम, पार्षदों से मांगी प्राथमिकता

जागरण संवाददाता जालंधर : मेयर जगदीश राज राजा नगर निगम फंड से 25 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाएंगे। हर वार्ड में 30 लाख रुपये से काम करवाने की तैयारी है। मेयर ने सभी 80 पार्षदों से उनके प्राथमिकता में शामिल कार्यों की सूची मांगी है। इनमें से कई ऐसे हैं जिनके टेंडर मंजूर हो गए हैं लेकिन फंड की कमी के कारण काम नहीं हुआ। जिन वार्डों में निगम फंड से पास करवाया कोई भी पुराना काम पेंडिग नहीं है उन पार्षदों को नए एस्टीमेट बनवाने को कहा है। निगम अब जो 30-30 लाख रुपये के काम करवाएगा वह सभी मंजूरशुदा कालोनियों में ही होंगे। अगले दो से तीन दिन में इन कामों पर प्रोग्रेस शुरू हो जाएगी और बुधवार तक सभी पार्षदों को उनकी प्राथमिकता सूची देने के लिए कहा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.