Move to Jagran APP

हवा में ही घूम रहा जालंधर में जीएसटी का तीसरा डिस्ट्रिक्ट, डेढ़ महीना बीत जाने के बावजूद भी अस्तित्व में नहीं आ सका

जालंधर में जीएसटी का तीसरा डिस्ट्रिक्ट डेढ़ महीना बीत जाने के बावजूद भी अभी तक काम शुरू नहीं कर पाया है। व्यापार एवं उद्योग जगत को राहत देने के उद्देश्य से तीसरे जीएसटी डिस्ट्रिक्ट के गठन की घोषणा सितंबर महीने में की गई थी।

By Vinay KumarEdited By: Published: Thu, 28 Oct 2021 02:19 PM (IST)Updated: Thu, 28 Oct 2021 02:19 PM (IST)
हवा में ही घूम रहा जालंधर में जीएसटी का तीसरा डिस्ट्रिक्ट, डेढ़ महीना बीत जाने के बावजूद भी अस्तित्व में नहीं आ सका
जालंधर में अभी तक काम शुरू नहीं कर पाया जीएसटी का तीसरा डिस्ट्रिक्ट।

जालंधर [मनुपाल शर्मा]। डेढ़ महीना बीत जाने के बावजूद भी जालंधर में जीएसटी का तीसरा डिस्ट्रिक्ट अभी तक काम शुरू नहीं कर पाया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद मुख्यमंत्री बने चरणजीत सिंह चन्नी एवं उनकी कैबिनेट फिलहाल अति व्यस्त नजर आ रही है, जिस वजह से जीएसटी के तीसरे डिस्ट्रिक्ट की वर्किंग शुरू करने को लेकर अभी तक सरकार की तरफ से कोई दिशा-निर्देश ही नहीं आ सके हैं। व्यापार एवं उद्योग जगत को राहत देने के उद्देश्य से तीसरे जीएसटी डिस्ट्रिक्ट के गठन की घोषणा सितंबर महीने में की गई थी। जीएसटी के तीसरे डिस्ट्रिक्ट की वर्किंग शुरू होने से पहले अति जरूरी ईटीओ भी अभी तक उपलब्ध नहीं हो सके हैं।

loksabha election banner

तीसरे जीएसटी डिस्ट्रिक्ट के गठन से पहले न्यूनतम 36 ईटीओ का होना जरूरी है। मौजूदा समय में जालंधर के दो जीएसटी डिस्ट्रिक्ट में महज 16 ईटीओ ही उपलब्ध हैं। कुछ ईटीओ के एईटीसी प्रमोट हो जाने के कारण यह स्थिति बन रही है। ईटीओ की कमी के चलते एक से ज्यादा वार्ड एक ही ईटीओ के हवाले किए गए हैं। जिले में 35 हजार के लगभग जीएसटी डीलर हैं, जिनसे संबंधित काम दो जीएसटी डिस्ट्रिक्ट की तरफ से संभाला जा रहा है। नई व्यवस्था के मुताबिक अब तीन डिस्ट्रिक्ट में कुल 36 वार्ड होंगे। इस तरह एक डिस्ट्रिक्ट में 12 वार्ड होंगे। प्रत्येक वार्ड में लगभग 1000 जीएसटी डीलर शामिल किए जाएंगे। प्रत्येक जीएसटी जिले में तीन असिस्टेंट कमिश्नर, तीन कमिश्नर अपील, 12 ईटीओ एवं इंस्पेक्टरों का स्टाफ होगा।

कयास यह लगाए जा रहे थे किअक्टूबर के पहले सप्ताह में पर्याप्त संख्या में ईटीओ उपलब्ध हो जाएंगे। की प्रबल संभावना है। सरकार की तरफ से पंजाब में 52 इंस्पेक्टरों को ईटीओ प्रमोट करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन अभी तक यह भी अमलीजामा नहीं पहन सकी है। जालंधर के डीईटीसी परमजीत सिंह ने कहा कि फिलहाल तीसरे डिस्ट्रिक्ट की वर्किंग शुरू होने को लेकर सरकार के आदेशों का इंतजार किया जा रहा है। संभवत: दिवाली के बाद तीसरा डिस्ट्रिक्ट काम शुरू करने की स्थिति में होगा।

डिस्ट्रिक्ट-एक में ये शामिल होंगे इलाके

संविधान चौक, बीएसएफ चौक, पीएपी चौक, आदमपुर से भोगपुर, रेरू, दोआबा चौक, टांडा रोड, खिगरा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, स्काई लार्क चौक, फगवाड़ा से जालंधर जीटी रोड, परागपुर, होशियारपुर रोड, रामामंडी चौक एवं कठार।

डिस्ट्रिक्ट-दो के इलाके

कपूरथला रोड, बस्ती दानिशमंदां, बस्ती गुजां, नकोदर चौक, गुरदयाल नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, करतारपुर, फोकल प्वाइंट, करतारपुर, सूरानुस्सी, मकसूदां, बावा खेल, लेदर कांप्लेक्स, थाना डिवीजन नंबर चार का इलाका, बस्ती अड्डा, पटेल चौक, गुड मंडी, माई हीरां गेट एवं सोढल।

डिस्ट्रिक्ट-तीन के इलाके

नकोदर, शाहकोट, लोहियां, लांबड़ा, जमशेर, कैंट, जंडियाला, नूरमहल, बिलगा, गोराया, फिल्लौर, अपरा, दोसांझ कलां, डा. बीआर आंबेडकर चौक, अड्डा बस्ती शेख, काला संघियां रोड, घास मंडी रोड, उग्गी गांव, श्री गुरु रविदास चौक, माडल टाउन, छोटी बारादरी व डिफेंस कालोनी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.