Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी पर था अवैध संबंधों का शक.. हत्या के लिए दूध में पिलाई सल्फास, फिर भी मौत न हुई तो पार की बेरहमी की हदें

    By Vikas KumarEdited By:
    Updated: Fri, 26 Mar 2021 03:56 PM (IST)

    तरनतारन के गांव सक्कियावाला में एक पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपित ने पत्नी को सल्फास की गोलियां खिलाई परंतु मौत न होने कारण बाद में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

    Hero Image
    तरनतारन के गांव सक्कियावाला में एक पति ने अवैध संबंधों के शक में पति की हत्या कर दी।

    तरनतारन, जेएनएन। गांव सक्कियावाला निवासी जसविंदर सिंह उर्फ बब्बा ने पत्नी मनप्रीत कौर को 22 मार्च की रात को पहले सल्फास की गोलियां खिलाई गई, परंतु मौत न होने कारण बाद में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। अपनी गुनाह छिपाने के लिए शव को खुर्द-बुर्द करने का उद्देश्य लेकर पहला उसका दाह संस्कार किया गया और फिर अधाजला शव दरिया में बहा दिया गया। बब्बा ने सारा कुछ करके अगले दिन पुलिस के पास अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखा दी। सारे मामले को डीएसपी (सिटी) सुच्चा सिंह बल्ल ने ट्रेस करते हुए आरोपित बब्बा और उसकी मां नरिंदर कौर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने अपनी गुनाह कुबूल कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर जिले क गांव सठियांवाला निवासी अजमेर सिंह की लड़की मनप्रीत कौर का 2016 में तरनतारन के गांव सक्कियांवाला निवासी बलराज सिंह के लड़के जसविंदर सिंह उर्फ बब्बा के साथ विवाह हुआ था। मनप्रीत कौर 4 वर्ष के लड़के की मां है। जसविंदर सिंह बब्बा को संदेह हुआ कि उसकी पत्नी के साथ बाहर किसी के साथ अवैध संबंध है। 22 मार्च की रात को जसविंदर सिंह बब्बा ने अपनी मां नरिंदर कौर के साथ मिलकर अपने 4 वर्षीय लड़के जोबन को नींद की गोली देकर सुला दिया। फिर मनप्रीत कौर को मौत के घाट उतारने के लिए दूध में सल्फास की गोलियां मिलाकर दी। मनप्रीत कौर की जब सल्फास से मौत नहीं हुई तो आरोपित बब्बा ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर डाली।

    अधजले शव को ब्यास दरिया में बहाया

    उक्त जानकारी देते एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले ने बताया कि आरोपित जसविंदर सिंह बब्बा ने शव खुर्द-बुर्द करने के मकसद से पहले मनप्रीत कौर का अंतिम संस्कार किया और फिर अधजले शव को दरिया ब्यास में बहा दिया। 23 मार्च की सुबह थाना वैरोवाल में अपनी पत्नी मनप्रीत कौर के लापता होने की शिकायत देते बब्बा ने आरोप लगाया कि अवैध संबंधों के चलते उसकी पत्नी किसी के साथ चली गई हो सकती है।

    इस तरह सामने आई सच्चाई

    एसएसपी निंबाले ने बताया कि सब डिवीजन तरनतारन के डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने मनप्रीत कौर के लापता होने बाबत थाना वैरोवाल के प्रभारी इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह को शिकायत दर्ज करने के आदेश दिए, जिसके बाद जसविंदर सिंह बब्बा ने अपना मोबाइल स्विच आफ कर दिया और कहीं भाग गया। डीएसपी सलुच्चा सिंह बल्ल ने मामले को गंभीरता से लेते मृतका मनप्रीत कौर और उसके पति जसविंदर सिंह उर्फ बब्बा की मोबाइल काल डिटेल खंगाली, जिसके बाद सारी सच्चाई सामने आ गई। डीएसपी बल्ल ने जसविंदर सिंह उर्फ बब्बा और उसकी मां नरिंदर कौर को वीरवार की देर रात गिरफ्तार करके पूछताछ की।

    जसविंदर सिंह बब्बा ने पूछताछ में माना कि उसने अवैध संबंधों के संदेह के चलते अपनी पत्नी मनप्रीत कौर की हत्या करके शव दरिया में बहा दिया है। जिसके बाद मनप्रीत कौर के भाई बलजीत सिंह के बयानों पर जसविंदर सिंह बब्बा और उसकी मां नरिंदर कौर केस दर्ज कर लिया है।