Move to Jagran APP

Surjeet Hockey Tournament : इंडियन रेलवे व पीएनबी को लगाना होगा जोर, सिर्फ एक-एक बार जीता खिताब

38वां इंडियन आयल सर्वो सुरजीत हाकी टूर्नामेंट का बिगुल आज बज चुका है। कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही है। टीमों में इस बार पीएनबी टीम को शानदार प्रदर्शन करना होगा। 37 वर्ष में पीएनवबी टीम ने मात्र एक बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है।

By Vinay KumarEdited By: Published: Sat, 23 Oct 2021 09:39 AM (IST)Updated: Sat, 23 Oct 2021 11:59 AM (IST)
जालंधर में 38वां इंडियन आयल सर्वो सुरजीत हाकी टूर्नामेंट का बिगुल आज से शुरू होगा।

जालंधर [कमल किशोर]। 38वां इंडियन आयल सर्वो सुरजीत हाकी टूर्नामेंट का बिगुल आज बज चुका है। कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही है। टीमों में इस बार पीएनबी टीम को शानदार प्रदर्शन करना होगा। 37 वर्ष में पीएनवबी टीम ने मात्र एक बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। वहीं इंडियन रेलव की बात करें तो एक बार खिताब अपने नाम किया है। आर्मी इलेवन दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है। इस टूर्नामेंट में इंडियन रेलने व पीएनबी टीमों से खासी उम्मीदें रहेगी। पंजाब एंड सिंध बैंक की बात करें तो 11 बार खिताब अपने नाम कर चुकी है। अगर पीएनबी टीम बेहतर प्रदर्शन करती है सुरजीत हाकी टूर्नामेंट की विजेता ट्राफी अपने नाम कर सकती है। फिलहाल इन दोनों टीमों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए एक दूसरे टीमों के साथ भिड़ना होगा।

loksabha election banner

11 बार जीता पंजाब एंड सिंध बैंक

टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही है। इस बार टूर्नामेंट सुरजीत हाकी खेल मैदान में नहीं बल्कि आर्मी के कटोच स्टेडियम की हाकी एस्ट्रो टर्फ में खेला जा रहा है। पहला मैच पंजाब पुलिस व रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला के बीच होने जा रहा है। पंजाब पुलिस टीम की बात करें तो पांच बार विजेता ट्राफी पर कब्जा किया है। रेल कोच फैक्ट्री सिर्फ एक बार खिताब जीता है। सुरजीत हाकी सोसायटी ने टूर्नामेंट का लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। 12 टीमों का चार पूल में विभाजित किया गया है। हर पूल में तीन टीमों को रखा गया है। पहला मैच तीन बजे शुरु होगा। सोसायटी को टूर्नामेंट करवाते 37 वर्ष हो चुके है। विजेता टीम को पांच लाख की राशि से नवाजा जाएगा। पिछले वर्ष पंजाब एंड सिंध बैंक टीम टूर्नामेंट की विजेता ट्राफी पर कब्जा किया था। इस टूर्नामेंट में भी कई राष्ट्रीय व अंतर-राष्ट्रीय खिलाड़ी खेल रहे है। जिनसें टीमों को उम्मीद रहेगी।

चार पूल में बनाकर टीमों को किया विभाजित

पूल ए- पंजाब नेशनल बैंक, दिल्ली, इंडियन आयल कारपोरेशन मुंबई, इंडियन नेवी मुंबई

पूल-बी- पंजाब पुलिस, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला, आर्मी इलेवन दिल्ली

पूल-सी- पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडिया एयर फोर्स दिल्ली, बीएसएफ जालंधर

पूल-डी-रेलवे स्पोर्ट्स, सीआरपीएफ, कंपट्रोलर एंड आडिटर जनरल आफ इंडिया दिल्ली

इन टीमों ने जीता इतनी बार टूर्नामेंट

पंजाब एंड सिंध बैंक ने 11 बार टूर्नामेंट की विजेता ट्राफी पर कब्जा किया। पांच बार पंजाब पुलिस टीम ने विजेता ट्राफी जीती। बीएसएफ ने दो बार ट्राफी जीती। आर्मी इलेवन ने दो बार विजेता, भारत पेट्रोलियम टीम ने दो बार विजेता, इंडियन आयल ने चार बार विजेता ट्राफी पर कब्जा किया।

टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

टूर्नामेंट में पंजाब एंड सिंध बैंक टीम से खेल रहे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जसकरण सिंह, संता सिंह, परविंदर सिंह, गगनप्रीत सिंह, सतबीर सिंह। एयर फोर्स टीम से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुखदेव सिंह, मनीष कुमार, लवदीप सिंह, नंद लाकड़ा, प्रमोद पर नजर रहेगी।

स्टेडियम में होगी फ्री एंट्री

टूर्नामेंट देखने वाली हाकी प्रेमी के लिए फ्री एंट्री होगी। किसी प्रकार पास की सुविधा नहीं है। स्टेडियम में आकर टूर्नामेंट के मैचों का लुत्फ उठा सकते है। क्रिकेट प्रेमी मैच कैंट रोड स्थित माल रोड चर्च से आ सकते है। कैंट के मेन प्रवेश से माल रोड की तरफ आना होगा। चर्च के दाएं तरफ स्टेडियम है, जहां टूर्नामेंट के मैच करवाएं जाएंगे।

पंजाब एंड सिंध बैंक टीम 11 बार बन चुकी विजेता

पंजाब एंड सिंध बैंक टीम के कोच ओलंपियन गुनदीप ने कहा कि टूर्नामेंट में 11 बार टीम विजेता बन चुकी है। पिछले वर्ष भी शानदार प्रदर्शन कर ट्राफी पर कब्जा किया था। इस बार भी टीम बढ़िया प्रदर्शन करेगी। टीम फार्म में चल रही है। संता सिंह व जसकरण सिंह पर बेहतर प्रदर्शन पर नजरें रहेगी। सुरजीत हाकी सोसायटी के महासचिव इकबाल सिंह संधू ने कहा कि टूर्नामेंट की तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है। बारह टीमें हिस्सा ले रही है। विजेता टीम को पांच लाख रुपए व बेस्ट खिलाड़ी को 51000 रुपए पुरस्कार से नवाजा जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.