Move to Jagran APP

¨हदू व व्यापारिक संगठनों ने दिया नगर कीर्तन को समर्थन

गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन द्वारा शहर के पुरातन मार्ग से 10 जनवरी को निकाले जा रहे नगर कीर्तन में सिखों के साथ-साथ हिंदू संगठनों ने भी अपना समर्थन देने की घोषणा की है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 08 Jan 2019 08:34 PM (IST)Updated: Tue, 08 Jan 2019 08:34 PM (IST)
¨हदू व व्यापारिक संगठनों ने दिया नगर कीर्तन को समर्थन
¨हदू व व्यापारिक संगठनों ने दिया नगर कीर्तन को समर्थन

जागरण संवाददाता, जालंधर : गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन द्वारा शहर के पुरातन मार्ग से 10 जनवरी को निकाले जा रहे नगर कीर्तन में सिखों के साथ-साथ हिंदू संगठनों ने भी अपना समर्थन देने की घोषणा की है। साथ ही शहर के व्यापारिक संगठनों ने नगर कीर्तन के दौरान लंगर लगाने, मंच लगाने तथा स्वागती गेट लगाकर संगत की सेवा करने का विश्वास दिलाया है।

loksabha election banner

इस संबंध में मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में संपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें शहर के पुरातन मार्ग की सभी मार्केट एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों को निमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावधास) के राष्ट्रीय संचालक सुभाष सौंधी ने कहा कि नगर कीर्तन में संस्था के सभी सदस्य पूरे उत्साह के साथ शामिल होंगे।

मौके पर परमिंदर ¨सह दशमेश नगर, सतपाल ¨सह सिद्दकी, इकबाल ¨सह ढींढसा व हरकोमलजीत ¨सह रोमी ने कहा कि नगर कीर्तन के दौरान जिले भर से ¨सह सभाओं, धार्मिक जत्थेबंदियों, स्त्री कीर्तनी सत्संग सभाओं, गतका अखाड़े, व्यापारिक एसोसिएशनें तथा निहंग जत्थेबंदियां शामिल होंगी। नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु ¨सह सभा, मोहल्ला गो¨बदगढ़ से शुरू होकर पुरातन मार्ग से होते हुए गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन में संपन्न होगा। मौके पर उनके साथ चरणजीत ¨सह, जगदेव ¨सह जंगी, राजवीर ¨सह शैंटी, सुख¨मदर ¨सह राजपाल, हरजोत ¨सह लक्की, बलजीत ¨सह आहलुवालिया, निर्मल ¨सह बेदी, रमनदीप ¨सह बल्लू, परमजीत ¨सह सोनू, र¨वद्र ¨सह, दलबीर ¨सह, इंद्रजीत ¨सह, कुलदीप ¨सह, गुरमीत ¨सह खालसा, परमप्रीत ¨सह बिट्टी, ह¨रदर ¨सह ¨डपी, अमरजीत ¨सह मंगा, रणजीत ¨सह गोल्डी, मनदीप ¨सह, निर्भय ¨सह साजन, सिमरन भाटिया, जेपी ¨सह, आयूब खान, जसवीर ¨सह लक्की, सुखवीर ¨सह, ह¨रदर ¨सह, अमनदीप ¨सह, मनवीर ¨सह, शक्ति कोहली, त्रिलोक ¨सह व गुरमीत ¨सह आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.