Move to Jagran APP

श्री सहज सेवा सोसायटी ने प्रकाशोत्सव को समर्पित समागम करवाया

290 विद्यार्थियों द्वारा साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब से नौवें मुहल्ले के श्लोकों के भोग डाले गए।

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Oct 2019 05:59 PM (IST)Updated: Tue, 15 Oct 2019 05:59 PM (IST)
श्री सहज सेवा सोसायटी ने प्रकाशोत्सव को समर्पित समागम करवाया

संवाद सहयोगी, गोराया : श्री सहज सेवा सोसायटी अमृतसर की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित एक विशेष समागम गुरुद्वारा बाबा संग ढेसीयां में करवाया गया। समागम में करीब 942 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थियों ने शबद कीर्तन किया, उपरांत 290 विद्यार्थियों द्वारा साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब से नौवें मुहल्ले के श्लोकों के भोग डाले गए।

loksabha election banner

इस दौरान स्कूल मुखियों को जत्थेदार कुलवीर सिंह बड़ा पिड की धर्मपत्नी खुशवीर कौर, आदमपुर हलका से एसजीपीसी सदस्य दविदर कौर कालरा, कमेटी चेयरमैन गुरदयाल सिंह कालरा ने सम्मानित किया। सहजपाठ सेवा सोसायटी के सुपरवाइजर दिलबाग सिंह व डिवाइन वर्कर रविदरराज सिंह द्वारा समूह स्कूल कोआर्डिनेटरों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

समागम में गुरु नानक खालसा कॉलेजिएट स्कूल, कॉलेज व माडल स्कूल बाबा संग ढेसीयां, श्री दशमेश कॉन्वेंट स्कूल बड़ा पिड, बाबा दीप सिंह जी पब्लिक स्कूल रुड़का खुर्द, एक्सेलशियर कॉन्वेंट हाई स्कूल गोराया, ब्रिलियंट कॉन्वेंट स्कूल गोराया, साहिबजादा अजीत सिंह पब्लिक स्कूल सरहाली, भाई जी पब्लिक स्कूल फगवाड़ा, श्री गुरु हरि गोबिद मॉडल मिशनरी पब्लिक स्कूल भोगपुर के प्रिसिपल, कोआर्डिनेटर व विद्यार्थी मौजूद थे।

इस मौके पर चरनजीत सिंह, प्रिसिपल हरसिमरतजीत कौर सिद्धू, प्रिसिपल हरनिदर कौर, प्रिसिपल चरनजीत सिंह, प्रिसिपल अजमेर सिंह, प्रिसिपल जसवीर कौर, प्रिसिपल जसदीप सिंह, पुन्ना सिंह नंबरदार, गुरदावर सिंह पासला, सरबजीत सिंह पूर्व सरपंच व भारी संख्या में संगत मौजूद थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.