Move to Jagran APP

शहर की 200 कॉलोनियों में सीवरेज जाम, निगम के पास कोई हल नहीं

मानसून के साथ ही शहर के सीवरेज सिस्टम का सच भी सामने आया है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 15 Jul 2020 06:55 AM (IST)Updated: Wed, 15 Jul 2020 06:55 AM (IST)
शहर की 200 कॉलोनियों में सीवरेज जाम, निगम के पास कोई हल नहीं
शहर की 200 कॉलोनियों में सीवरेज जाम, निगम के पास कोई हल नहीं

जागरण संवाददाता, जालंधर : मानसून के साथ ही शहर के सीवरेज सिस्टम का सच भी सामने आया है। बरसात अभी अपने चरम पर नहीं है, लेकिन सीवरेज सिस्टम जवाब दे गया है। शहर की 200 से ज्यादा कॉलोनियों में सीवरेज बैक मार रहा है और बरसात होने पर यहां हालात और भी बद्तर हो जाते हैं। वैसे तो सभी हलकों में सीवरेज की समस्या है, लेकिन वेस्ट और नॉर्थ हलके में समस्या ज्यादा ही विकराल है।

loksabha election banner

वेस्ट हलके में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) है और जब यहां प्रेशर बढ़ता है तो सबसे पहले यही इलाका प्रभावित होता है। काला संघिया ड्रेन के आसपास कॉलोनियों में सीवर जाम की शिकायत अधिक है। एसटीपी की क्षमता कम है, जो पहले की तरह ड्रेन में पानी नहीं फेंक पा रहे हैं। शहर में हालात बिगड़ने पर नगर निगम ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी ) से मंजूरी मांगी है कि बरसात के दिनों में ड्रेन में सीवरेज का पानी फेंकने दिया जाए। नगर निगम को विश्वास है कि मंजूरी मिल जाएगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो बरसात में कई इलाके डूबेंगे।

दानिशमंदा में सुपर सक्शन मशीन से सफाई से सीवरेज प्रॉब्लम

बस्तियात में पिछले तीन-चार दिन से सीवरेज समस्या बढ़ गई है। बस्ती दानिशमंदा में सुपर सक्शन मशीन से सीवरेज सफाई का काम शुरू किया गया है। इसके चलते कुछ लाइन बंद करनी पड़ी है। सीवरेज लाइन में गार जमने से पानी ओवरफ्लो होता है। सुपर सक्शन मशीन से सफाई होने में अभी 4-5 दिन लगे सकते हैं। सीवरेज साफ होने के बाद पानी की निकासी आसान होगी, लेकिन तब तक परेशानी भी बनी रहेगी। बस्ती दानिशमंदा में सीवरेज सफाई को लेकर भाजपा नेता राकेश काला, राजकुमार थापा ने मेयर जगदीश राजा से मुलाकात भी की है। मेयर ने कहा है कि सीवरेज सफाई के लिए काम चल रहा है और जल्द ही सीवरेज लाइन ठीक हो जाएगी।

एनजीटी से मंजूरी मिलते ही दूर होगी समस्या : मेयर

मेयर जगदीश राज राजा ने कहा है कि दो-तीन दिनों में ही सीवरेज व्यवस्था ठीक हो जाने की उम्मीद है। एनजीटी के ऑर्डर के कारण काला संघिया ड्रेन में जाने वाला सीवरेज का पानी पाइप लाइन में डालना पड़ा था। इससे कई इलाकों में सीवरेज ब्लॉक हो गया है और पानी सड़कों पर आया है। इस संबंध में एनजीटी को मंजूरी के लिए लिखा गया है कि ड्रेन में पानी फेंकने की मंजूरी दें और अधिकारियों से बातचीत भी चल रही है। गुरु अमरदास नगर और इंडस्ट्रीयल एरिया के डिस्पोजल से सीवरेज का पानी ड्रेन में फेंकने की अनुमति मांगी गई है। उम्मीद है कि दो-तीन दिनों में मंजूरी मिल जाएगी। इससे सभी इलाकों में समस्या ठीक हो जाएगी। इस दौरान बस्ती पीरदाद के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए भी काम शुरू हो जाएगा।

::::::::::::

सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल

फेसबुक पर एक यूजर ने सवाल उठाया कि किन लोगों की कॉलोनियों में सीवरेज जाम की मुश्किल है। इसके तुरंत बाद कमेंट्स में शहर के लोगों का दर्द दिखने लगा। शहर के लगभग हर इलाके के लोगों ने बताया कि वह लंबे अरसे से ये समस्या झेल रहे हैं। करीब 200 कॉलोनियों के नाम सामने आए हैं, जहां ये दिक्कत है। लोगों ने मेयर, विधायकों और पूरे सिस्टम को इसके लिए जम्मेदार ठहराया है। बस्तियों में पिछले तीन-चार दिनों से सीवरेज समस्या इसलिए बढ़ गई है क्योंकि सुपर सक्शन मशीन से सीवरेज सफाई का काम करने के कारण कई जगह निगम टीम ने ही सीवरेज रोका है। सीवरेज साफ होने पर लोगों को राहत भी मिलेगी।

इन इलाकों में आ रही दिक्कत

ढन्न मोहल्ला, दशमेश एवेन्यू, शिव नगर सोढल, कबीर नगर, गोल्डन एवेन्यू फेस 2, अटारी बाजार-काजी मोहल्ला, वार्ड नंबर 74, भूर मंडी, कालिया कॉलोनी, गुरु अमरदास नगर, सलेमपुर मुसलमाना, प्रीत नगर, बस्ती भूरे खान, अजीत नगर, लेदर कांप्लेक्स रोड और आसपास की 20 से ज्यादा की कॉलोनियां, बस्ती दानिशमंदा, लसूड़ी मोहल्ला, बस्ती शेख, बुलंदपुर, गदईपुर, खिगरा गेट, न्यू कॉलोनी गोपाल नगर, प्रेम नगर, प्रभात नगर, माडल टाउन माल रोड, न्यू ग्रेन मार्केट, अशोक विहार जिदा पिड, सैंदा गेट, मास्टर तारा सिंह नगर, जगतपुरा, नीवीं चक्की मंडी रोड, प्रताप बाग, पिशौरी मोहल्ला भार्गव कैंप, कमल विहार बशीरपुरा, न्यू गौतम नगर, रो•ा पार्क, गुरु गोबिद सिंह एवेन्यू, कपूरथला चौक, बलदेव नगर, किशनुपरा, उपकार नगर, मखदूमपुरा, दादा कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया, सोढल रोड, किला मोहल्ला, रैणक बाजार, मास्टर कॉलोनी जिदा रोड, मकसूदां, राजा गार्डन कपूराथला रोड, बस्ती नौ, लम्मा पिड चौक, अंगद नगर, सूर्या एन्क्लेव, मॉडल हाउस, दिलबाग नगर एक्सटेंशन, बूटा मंडी, अमृत विहार, बस्ती गुजां, मोता सिंह नगर मार्केट, ग्रोवर कॉलोनी, अर्बन एस्टेट फेस 2, न्यू कैलाश नगर, ईसा नगर, टॉवर एन्क्लेव, फोकल प्वाइंट, न्यू ज्वाहर नगर, अवतार नगर, रामामंडी, दकोहा रोड, गुजराल नगर, संत नगर, कोट किशन चंद, संतोषी नगर, पक्का बाग, जेपी नगर, न्यू हरबंस नगर, गणेश नगर, लाजपत नगर, बैंक कॉलोनी मिट्ठापुर, गुप्ता कॉलोनी कपूरथला रोड, नवज्योति कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, ब्रज नगर, रोज गार्डन दिलबाग नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, रामामंडी एकता नगर, रंधावा मसंदा, सैनिक विहार, 120 फुट रोड, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, थ्री स्टार पैराडाइल कॉलोनी, गुलाब देवी रोड, राम नगर, गांधी कैंप, प्रकाश नगर, रेड रोज कॉलोनी, रणजीत नगर, मोहिदरु मोहल्ला, न्यू रेलवे रोड, अड्डा होशियारपुर, ग्रीन मोडल टाउन, सुदर्शन पार्क, खुरला किगरा, लसूड़ी मोहल्ला, सेंट्रल टाउन, अर्जुन नगर, चीमा नगर, राजन नगर, राजा गार्डन मिट्ठापुर, थिद एन्क्लेव, हरगोबिद नगर, मोहल्ला गोबिदगढ़, पीरबोदला बाजार, दीप नगर, लाल बाजार, अमरीक नगर, वार्ड नंबर 66, गुरदेव नगर, चंदन नगर, रसीला नगर, फ्रेंउ्स कॉलोनी, उजाला नगर, करतार नगर, हाऊसिग बोर्ड कॉलोनी, निजातम नगर, बाग करम बख्श, सुभाष नगर, गाजी गुल्ला, अजीत नगर, जोगिदर नगर, कैंची बाजार, आर्दश नगर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.