Move to Jagran APP

मकसूदां सब्जी मंडी में फिर सजेंगी रिटेल फड़ियां, ऑड-ईवन सिस्टम लागू होगा

मकसूदां सब्जी मंडी में फिलहाल कुल 400 फड़ियां लगाने पर सहमति बनी है। ये रोजाना ऑड-ईवन फार्मूले के तहत लगाई जाएंगी। प्रतिदिन 200 फड़ियां ही लग सकेंगी।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Thu, 21 May 2020 09:35 AM (IST)Updated: Thu, 21 May 2020 09:35 AM (IST)
मकसूदां सब्जी मंडी में फिर सजेंगी रिटेल फड़ियां, ऑड-ईवन सिस्टम लागू होगा
मकसूदां सब्जी मंडी में फिर सजेंगी रिटेल फड़ियां, ऑड-ईवन सिस्टम लागू होगा

जालंधर, जेएनएन। करीब दो महीने के बाद मकसूदां सब्जी मंडी में फिर से रिटेल फड़ियां लगने जा रही हैं। इस मामले को दैनिक जागरण ने प्रमुखता के साथ मुद्दा उठाया था। इसमें मकसूदां सब्जी मंडी में लगातार गिर रहे कारोबार के ग्राफ और बेरोजगार होकर पलायन कर रहे रिटेल सब्जी विक्रेताओं के बारे में विस्तार के साथ समाचार प्रकाशित किए गए थे। इस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है। विधायक बाबा हैनरी के हस्तक्षेप के बाद बुधवार को एडीसीपी सुडरविली के साथ एसडीएम राहुल सिंधु, जिला मंडी अधिकारी दविंद्र सिंह और आढ़ती नेता महेंद्रजीत सिंह शैंटी, इंदरजीत सिंह नागरा, रछपाल बब्बू समेत आढ़तियों की उपस्थिति में इसकी मंजूरी दे दी गई।

loksabha election banner

ऑड-इवन के तहत लगेंगी फड़ियां

मकसूदां सब्जी मंडी में फिलहाल कुल 400 फड़ियां लगाने पर सहमति बनी है। ये रोजाना ऑड-ईवन फार्मूले के तहत लगाई जाएंगी। प्रतिदिन 200 फड़ियां ही लग सकेंगी। मंडी बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि एक दिन फड़ी लगाने वाला विक्रेता अगले दिन मंडी में नहीं आ सकता है।

रिटेल विक्रेताओं की एंट्री के लिए बनेंगे 500 पास

मकसूदां सब्जी मंडी में रिटेल विक्रेताओं की एंट्री के लिए ऑड-ईवन के तहत लाल व हरे पास बनाए गए थे। प्रथम चरण में बनाए गए 3000 पास में अधिकतर लोग अपने मूल गांव को पलायन कर चुके हैं। शेष बचे रिटेल विक्रेता प्रतापपुरा मंडी में शिफ्ट हो रहे हैं। ऐसे में मकसूदां सब्जी मंडी में रिटेल विक्रेताओं का भारी टोटा था। यही कारण रहा कि मंडी में थोक कारोबारियों को माल बेचना मुश्किल हो चुका है। बैठक में अब 500 नए हरे तथा लाल पास तैयार करने का भी फैसला किया गया है। यह पास होल्डर भी अलग-अलग दिन मंडी में प्रवेश कर सकेंगे।

जगह को लेकर असमंजस बरकरार

मकसूदां सब्जी मंडी में फड़ियां लगाने के फैसले के बाद अब जगह को लेकर असमंजस पैदा हो गई है। फ्रूट मंडी के आढ़ती मंडी में पीछे बनी जगह पर फड़ियां शिफ्ट करवाना चाहते हैं जबकि रिटेल फड़ियां लगाने वाले और थोक सब्जी विक्रेता पुरानी जगह पर ही चाहते हैं। इसे लेकर अंतिम फैसला नहीं हो सकता है।

विधायक ने कहा पीछे लगेगी फडिय़ां, डीएमओ ने कहा फैसला लंबित

इस बारे में विधायक बाबा हैनरी ने कहा कि मकसूदां सब्जी मंडी में पीछे पड़ी जगह पर रिटेल फडिय़ां लगाई जाएंगी। जिला प्रशासन की मंजूरी के बाद तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं, जिला मंडी अधिकारी दविंदर सिंह कैंथ बताते हैं कि फिलहाल फाइनल फैसला नहीं आया है। एक-दो दिन में इस पर सहमति बना दी जाएगी।

आढ़तियों ने कहा करेंगे सहयोग

इस बारे में आढ़ती नेता मोहिंदर सिंह बत्रा, रवि शंकर गुप्ता व इंद्रजीत नागरा बताते हैं कि मंडी में नए सिरे से फड़ियां लगने के दौरान वह पूरा सहयोग देंगे। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन तथा मंडी बोर्ड कि विधायकों के मुताबिक रिटेल विक्रेताओं को पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.