Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाबी गायक लैंहबर हुसैनपुरी फिर विवादों में, साली व उसके पति ने लगाए धमकाने के आरोप

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 22 Jun 2021 03:16 PM (IST)

    रजनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया है कि गायक लैंहबर हुसैनपुरी उसे और उसके पति मनी को धमकी दिलवा रहा है। उसे कहा जा रहा है कि लैंहबर और उसकी पत्नी के बीच हुई मारपीट की जितनी भी वीडियो हैं उसे डिलीट कर दें वरना अंजाम भुगते।

    Hero Image
    जालंधर में लैंहबर हुसैनपुरी पर आरोप लगाती हुई रजनी व अन्य। जागरण

    जालंधर, जेएनएन। अपनी पत्नी के साथ मारपीट के आरोप को लेकर चर्चा में आए पंजाबी गायक लैंहबर हुसैनपुरी की मुश्किलें कम होने के नाम नहीं ले रही हैं। उक्त मामले में पिछले दिनों मोहाली में समझौते के बाद वह फिर विवादों में घर गए हैं। अब उनकी साली रजनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया है कि गायक लैंहबर हुसैनपुरी उसे और उसके पति मनी को धमकी दिलवा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप था कि लैंहबर ने अपनी पत्नी की दूसरी बहन को भी धमकियां दी हैं। उसे कहा जा रहा है कि लैंहबर और उसकी पत्नी के बीच हुई मारपीट की जितनी भी वीडियो हैं, उसे डिलीट कर दें वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। रजनी घर से बाहर निकलने पर अज्ञात लोगों द्वारा पीछा करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस उनका साथ नहीं दे रही है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की की गुहार लगाई है।

    लैंहबर हुसैनपुरी ने आरोपों को निराधार बताया

    उधर, इस संबंध में लैंहबर हुसैनपुरी का कहना था कि उनको इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि किसी को धमकी नहीं दी। उमका कहना था कि उनको तो पता भी नहीं है कि उनके खिलाफ आरोप लगाए जा रहे हैं।

    पत्नी के मामले में हो चुका है समझौता

    बता दें कि बीते दिनों लैंहबर हुसैनपुरी पत्नी के साथ मारपीट करन के आरोपों से घिर गए थे। यह मामला पंजाब महिला आयोग तक पहुंचा था। महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा ने लैंहबर और उसकी पत्नी के बीच समझौता करवा कर विवाद का पटाक्षेप करवा दिया था। 

    यह भी पढ़ें - कांग्रेस विधायकाें के बेटाें काे नाैकरी देने का मामला गर्माया, संगरूर में बैरिकेड़ तोड़ शिक्षा मंत्री की कोठी पर AAP का प्रदर्शन

    यह भी पढ़ें - कालका-शिमला रेल ट्रेक पर 1 जुलाई से शुरू होगी हॉप-ऑन हॉप-ऑफ सेवा, जानें पर्यटकों को क्या मिलेगी खास सुविधा