कोविड अपडेटः पंजाब में 5664 नए केस, 30 मरीजों की मौत, 7660 ने दी कोरोना को मात

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 46472 रह गई है लेकिन चिंता का विषय यह है कि इनमें से 1130 मरीज आक्सीजन व 109 मरीज वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं जबकि 326 मरीज लेवल-3 बेड पर कोरोना के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं।