जारी है मोहिंदर केपी का सियासी पंगा, कांग्रेस ने बंगा से चुनाव लड़ाने का लालीपोप दिया; भाजपा आज लेगी फैसला

Punjab Vidhan Sabha Election 2022 पूर्व कांग्रेस सांसद व मंत्री रहे मोहिंदर सिंह केपी का टिकट कटने के बाद पार्टी के साथ सोमवार को भी सियासी पंगा जारी रहा। केपी के पारिवारिक सूत्रों ने कमल का फूल थामने को लेकर की जा रही तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।