Move to Jagran APP

शिअद का धरना, कहा-पंजाब में पेट्रोल पर वैट गोवा से दोगुना

विधानसभा में सिद्धू की बेबाकी से लेकर जालंधर में अवैध निर्माण गिराने और अमृतसर में उन पर लगे आरोपों को लेकर टीनू ने सिद्धू पर जमकर भड़ास निकाली।

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 Jun 2018 01:24 PM (IST)Updated: Wed, 27 Jun 2018 01:24 PM (IST)
शिअद का धरना, कहा-पंजाब में पेट्रोल पर वैट गोवा से दोगुना

जागरण संवाददाता, जालंधर : राज्य में पेट्रोल-डीजल पर पंजाब सरकार की तरफ से लगाए गए वैट को कम करवाने और पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने डीसी ऑफिस के समक्ष मंगलवार को धरना दिया। इस दौरान अकाली दल के दिग्गजों के निशाने पर स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू रहे।

loksabha election banner

धरना पंजाब में पेट्रोल पर 35.14 फीसद और डीजल पर 17.34 फीसद वैट वसूलने के विरोध में दिया गया था, लेकिन अकाली दल के आदमपुर से विधायक पवन कुमार टीनू कैप्टन सरकार पर किसानों की ऋण माफी, बेरोजगारों को नौकरी का छलावा देने और अकाली नेताओं पर झूठे मामले दर्ज करने के आरोप लगाते हुए नवजोत ¨सह सिद्धू को निशाने पर ले आए। विधानसभा में सिद्धू की बेबाकी से लेकर जालंधर में अवैध निर्माण गिराने और अमृतसर में उन पर लगे आरोपों को लेकर टीनू ने सिद्धू पर जमकर भड़ास निकाली। भारी गर्मी में दिए गए धरने में अकाली दल कैडर का हौसला बुलंद करने के लिए विधायक पवन कुमार टीनू ने कहा कि जब विपक्ष में होते हैं तो 45 डिग्री तापमान में भी मजबूत होना ही पड़ता है। धरने को बीबी जागीर कौर समेत नकोदर के विधायक गुरप्रताप ¨सह वडाला, फिल्लौर के विधायक बलदेव खैहरा, जिला प्रधान कुलवंत ¨सह मन्नण ने भी संबोधित किया।

वक्ताओं ने धरने में कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से वसूले जा रहे वैट की वजह से ही पंजाब में पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है। पंजाब में पेट्रोल पर वैट की दर चंडीगढ़ से 16 फीसद अधिक, हिमाचल प्रदेश से 11 फीसद एवं हरियाणा से 9 फीसद के लगभग ज्यादा है। हैरानी जताई गई कि पंजाब में पेट्रोल पर वैट की दर गोवा से दोगुनी से भी ज्यादा है। पंजाब में पेट्रोल पर 35.14 फीसद वैट वसूला जा रहा है, जबकि गोवा में वैट की दर मात्र 16.66 फीसद ही है। पंजाब के कृषि प्रधान होने के बावजूद डीजल पर भी चंडीगढ़ से 6 फीसद के लगभग ज्यादा वैट वसूला जा रहा है।

धरने के बाद अकाली दल के प्रतिनिधिमंडल की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जीए टू डीसी डॉ. बीएस ढिल्लों को सौंपा गया। हालांकि ज्ञापन सौंपने के दौरान फोटो खिचवाने को लेकर भारी धक्कामुक्की हुई और बीबी जागीर कौर को आगे पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस मौके पर एचएस वालिया, सर्बजीत ¨सह मक्कड़, सेठ सतपाल मल, बलजीत ¨सह नीलमहल, परमजीत ¨सह रायपुर, कमलजीत ¨सह भाटिया, पार्षद जसपाल कौर भाटिया, जत्थेदार प्रीतम ¨सह, बलबीर कौर, इकबाल ¨सह ढींढसा, पर¨मदर पन्नू, सुख¨मदर ¨सह राजपाल, विशाल लूंबा, अयूब खान, चरणजीत ¨सह मक्कड़, अजीत ¨सह, बचन ¨सह, सौगदागर ¨सह, स¨तदर ¨सह, म¨हदर ¨सह गुरी समेत बड़ी संख्या में अकाली उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.