जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं 02 दिसंबर को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है। शिक्षकों की ओर से धरना प्रदर्शन का सिलसिला भी जारी रहेगा। वीरवार को सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में कोरोना को हराने के लिए सेहत विभाग की ओर से वैक्सीन लगाई जाएगी ,वही तहसीलदार, नायब तहसीलदार ,सेहत कर्मी व शिक्षाकर्मी हड़ताल पर रहेंगे।
भजन संध्या
प्रचीन हनुमान मंदिर टांडा रोड़ में भजन संध्या शाम चार बजे से।
वैक्सीन कैंप
सिविल अस्पताल में वैक्सीन कैंप सुबह नौ बजे से।
सरकारी हेल्थ सेंटर गढ़ा में वैक्सीन कैंप सुबह नौ बजे से।
सरकारी हेल्थ सेंटर दादा कालोनी में वैक्सीन कैंप सुबह नौ बजे से।
प्रदर्शन
पीसीसीटीयू का रोष प्रदर्शन 10 बजे डीएवी कालेज।
पीसीसीटीयू का रोष प्रदर्शन 9 बजे एचएमवी कालेज
बस स्टैंड टंकी वाले पार्क के पास अध्यापकों का प्रदर्शन सुबह 10 बजे से।
डीसी आफिस में मुलाजिमों की हड़ताल सुबह 10 बजे से।
कीर्तन दरबार
गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर सेंट्रल टाउन में कीर्तन दरबार शाम 5 बजे से।
a