जालंधर, जेएनएन। नेपाल में हो रही साउथ एशियन गेम्स में पीएपी की कांस्टेबल वीरपाल कौर ने 400 मीटर हर्डल रेस में कांस्य पदक जीतकर पंजाब का नाम रोशन किया है।
वीरपाल कौर ने पहले भी अक्टूबर में हुई ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। वीरपाल कौर के नाम वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भी रिकाॅर्ड दर्ज है। चीन में हई वर्ल्ड पुलिस गेम्स में सौ मीटर हर्डल रेस में वीरपाल ने यह रिकाॅर्ड बनाया था।
वीरपाल कौर की भर्ती वर्ष 2017 में पीएपी में स्पोर्ट्स कोटे के रूप में हुई थी। कोच सपिंदर कौर ने पदक विजेता वीरपाल को बधाई देने के साथ-साथ बेहतर प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि वीरपाल एक बेहतर एथलीट है वह कई पदक जीत चुकी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वीरपाल भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन कर पंजाब का नाम रोशन करेंगी।
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप